BSc karne ke baad konsi job milti hai - बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

Right Info Club
0

साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की BSc karne ke baad konsi job milti hai

हर एक सरकारी जॉब के बारे में बताएंगे जिसके लिए क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन है।

मुख्य रुप से हम यहां पर Bsc को क्वालिफिकेशन मानकर के

जो गर्वनमेंट एग्जाम हैं उनके बारे में जानकारी शेयर करेंगे

इसलिए इस आर्टिकल को BSc karne ke baad konsi job milti hai शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए

साथियों बीएससी के बाद सरकारी जॉब बहुत सी हैं,

जिन -जिन Government job में Graduation Degree मांगी जाती है

वह सभी सरकारी जॉब आप बीएससी के बाद कर सकते हैं –

तो साथियों यहां पर हम कुछ गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं जैसे –

BSc karne ke baad konsi job milti hai – बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

Central Administrative Service
State Administrative service
Police Service
Government teacher
Army Navy Air Force
Banking

अब जानते है कि BSc karne ke baad konsi job milti hai के बारे में

1• UPSC CSE (Civil Services Exam)

साथियों अगर आप प्रशासनिक जॉब करना चाहते हैं यानी कि एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब करना चाहते हैं

UPSC CSE ( IAS/ IPS / IFS ) का एग्जाम दे सकते हैं।

CSE जो एग्जामिनेशन है इसे UPSC कंडक्ट कराता है। और इसका फुल फॉर्म होता है – सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन ! यानी कि सिविल सेवा परीक्षा

इस एग्जाम को क्लियर करके आप IAS, IPS, IFS ऑफिसर बन सकते हैं

इसके अलावा अन्य जो पोस्ट होती हैं उन पर भी आप सिलेक्ट हो सकते हैं।

देखिए अगर आप का सवाल यह है की DM या फिर SP या जो राज-दूत होते हैं

या डिप्लोमेट्स होते हैं क्या हम वह बन सकते हैं? तो इसका जवाब है जी हां बन सकते हैं।

साथियों अगर देखा जाए तो IAS ऑफिसर प्रमोशन के द्वारा डीएम/ कलेक्टर बनते हैं।

वहीं अगर बात करें SP यानी Superintendent of Police की तो IPS ऑफिसर जो होते हैं यह प्रमोशन के द्वारा SP बनते हैं

तो साथियों अगर आप SP बनना चाहते हैं या फिर डीएम या कलेक्टर,

राज-दूत , डिप्लोमेट्स बनना चाहते हैं तो आप UPSC CSE का एग्जामिनेशन देकर

उसमें अच्छी रैंक प्राप्त करके बन सकते हैं।

बीएससी आपने किसी भी सब्जेक्ट से किया हो चाहें आप

बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स के अलावा जो दूसरे सब्जेक्ट होते हैं। तो उनमें से अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट में BSc किए हैं तो

आप UPSC CSE का जो एग्जाम है उसे आप दे सकते हैं।

BSc karne ke baad konsi job milti hai तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

BSc karne ke baad konsi job milti hai

2• SSC CGL Exam

दोस्तों अगर आप इसके अलावा एसएससी का जॉब करना चाहते हैं।

तो आप SSC CGL का जो एग्जाम होता है तो आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं।

यहां पर हम आपको कुछ टॉप पोस्टो के नाम बताते हैं –

Income Tax Inspector
CBI Inspector and other posts

इसके अलावा और भी कई पोस्ट होती है उन पर भी आप सिलेक्ट हो सकते हैं।

BSc karne ke baad konsi job milti hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

3• बीएससी के बाद Railway RRB NTPC Exam

साथियों अगर देखा जाए तो भारतीय रेलवे देश के ज्यादा लोगों को रोजगार या कहें कि सरकारी नौकरी देता है।

भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर RRB Group D, RRB NTPC आदि जैसी परीक्षाओं के माध्यम से कई पदों पर भर्ती की जाती है।

अगर आप का भी सपना है रेलवे में जॉब करने का तो

आप BSc के बाद RRB NTPC का एग्जाम दे सकते हैं। और रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

इंडियन रेलवे में में भी कुछ पापुलर पोस्ट होती है जैसे कि _ Station Master, Goods Gaurds,
Railway Clerk / TC / Ticket Collector,

Traffic Apprentice स्टेशन सुपरवाइजर, और Stenographer आदि पोस्ट होती हैं जिनमें आप RRB NTPC का एक्जाम क्लियर करके सिलेक्ट हो सकते हैं।

BSc karne ke baad konsi job milti hai

4• IBPS SO Educational Qualification (Agriculture field officer scale I)

तो साथियों आप अगर बैंक में जॉब करना चाहते हैं और

आपने BSc Agriculture सब्जेक्ट से पास किया है तो आप IBPS SO एग्जाम को दे सकते हैं।

इसका फुल फॉर्म – Institute of Banking Personnel Selection होता है।

बहुत से विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर की तरफ ज्यादा रुचि रखते हैं,

वे किसी अच्छे सरकारी बैंक में जॉब पाना चाहते हैं

तो वह उम्मीदवार BSc पूरी करने के बाद सरकारी बैंकों में क्लर्क,

डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट और PO पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंको में नियुक्त होने के लिए IBPS SO की परीक्षा पास करनी होती है,

जबकि भारतीय स्टेट बैंक जो की देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है,

वह कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अपने स्तर पर भी परीक्षा लेता है।

बैंकों में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

तो अच्छे से होनी ही चाहिए। इसमें टाइपिंग स्पीड की भी अलग से जांच की जाती है।

BSc karne ke baad konsi job milti hai दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

5• Indian Forest Service (IFS Officer)

दोस्तों आप चाहें तो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस यानी की आईएफएस ऑफिसर बन सकते हैं। इसके लिए एग्जामिनेशन यूपीएससी कंडक्ट कराता है।

Educational Qualification – इस एग्जाम को देने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?

इसको आप ध्यान से पढ़िएगा अगर आपने BSc – Animal, Husbandry and Veterinary Science, Botany, chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statics and Zoology or Bachelor Degree in Agriculture or forestry or Engineering

अगर आपने इनमे से किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी मान्यता प्राप्त

यूनिवर्सिटी से आपने बैचलर डिग्री कंप्लीट की है तो आप Indian Forest Service का एक्जाम क्लियर करके IFS Officer बन सकते हैं।

और अगर आप बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट है तब भी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

BSc karne ke baad konsi job milti hai तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

6• Bank PO Exam (IBPS PO (Govt Public Sector banks)/ SBI PO)

इसके अलावा अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो बैंक पीओ का एग्जाम दे सकते हैं Bank PO यानी Probationary Officer जो होते हैं

यह प्रमोशन के द्वारा बैंक मैनेजर बनते हैं तो यदि आप भी बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

सरकारी बैंक जो है SBI यानी स्टेट बैंक आफ इंडिया को छोड़कर के

अगर आप उन में बैंक पी ओ बनना चाहते हैं तो आप IBPS PO का एग्जाम दे सकते हैं।
और अगर आप SBI bank में पीओ बनना चाहते हैं

तो SBI PO का एग्जाम क्लियर करके आप बन सकते हैं

यह आर्टिकल BSc karne ke baad konsi job milti hai आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा

7• IBPS Clerk/SBI Clerk

तो साथियों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में क्लर्क का बनना चाहते हैं

तो आप बीएससी करने के बाद SBI Clerk का एग्जाम क्लियर करके पोस्ट पर भर्ती हो सकते हैं।

8• बीएससी के बाद Indian army /Navy /Air force में जॉब

BSc पास करने के बाद उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी में Defence क्षेत्र में जाने का मौका रहता है.

भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और जल सेना में नौकरी लेना

सिर्फ एक अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी की बात नहीं होती

बल्कि यह देश की सेवा के प्रति गौरव और सम्मान की बात हो जाती है। नौकरी के दृष्टिकोण से भारतीय सेना में उम्मीदवार अलग-अलग पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

9 • State Police Sub Inspector Exam

अगर आप Police में जॉब करना चाहते हैं तो Police SI Exam दे सकते हैं

Sub Inspector का एग्जाम क्लियर करके आप SI बन सकते हैं।

BSc karne ke baad Private Job

तो साथियों यहां पर हमने बीएससी के बाद की सरकारी नौकरियों के बारे में बात की है।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बीएससी के बाद प्राइवेट नौकरियों के विकल्प नहीं हैं।

आप चाहें तो बीएससी करने के बाद यदि प्राइवेट नौकरी की तरफ जाना चाहते हैं, तो आप बेशक जा सकते हैं।

बस सरकारी नौकरियों की तरफ विद्यार्थियों का लगाव थोड़ा ज्यादा होता है

क्योंकि इसमें जॉब, सिक्योरिटी आदि जैसे कई बेहतरीन फायदे होते हैं।

बीएससी करने के बाद आप अपने क्षेत्र से संबंधित सरकारी या प्राइवेट कोई भी नौकरी कर सकते हैं।

यदि हम सिर्फ सरकारी नौकरी की ही बात करें, तो भी ऊपर बताए गए

मुख्य विकल्पों के अलावा उम्मीदवारों के पास और भी कई सारी सरकारी नौकरियों के भी विकल्प होते हैं।

Conclusion – BSc karne ke baad konsi job milti hai


तो साथियो आज के इस आर्टिकल में आपने BSc karne ke baad konsi job milti hai

और सरकारी जॉब के लिए कौन से एग्जाम देने होते हैं।

उसके बारे में जानकारी शेयर की है जैसे प्रशासनिक सेवा, रेलवे विभाग,

बैंक पीओ , और भी अन्य सरकारी विभागों के बारे में हमने बताया है।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जानकारी पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

जो की BSc karne ke baad job के बारे में जानना चाहते है।

और साथ ही साथ आपका सवाल अथवा हमारे लिए कोई सुझाव हो तो

कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके नि: संदेह पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)