IIT Kya hota hai - योग्यता,फीस,सैलरी

साथियों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की IIT Kya hota hai और आज की ये जानकारी IIT Kya hota hai उन सभी स्टूडेंट के लिए के बहुत उपयोगी होने वाली है जो की IIT के बारे में जानना चाहते हैं।

तो साथियों अगर आप IIT Kya hota hai के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को IIT Kya hota hai शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िएगा.

IIT Kya hota hai

आईआईटी IIT का फुल फॉर्म ” Indian Institute of Technology ” जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहते हैं।

IIT एक ऐसा संस्थान है जहां से आप इंजीनियरिंग ( बी. टेक ) की पढ़ाई कर सकते हैं।

तो साथियों अगर बात करें इंजीनियरिंग करने की तो इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट आईआईटी को माना जाता है।

भारत में आईआईटी कॉलेजों की संख्या बहुत कम होने के कारण

इसका एंट्रेंस एग्जाम अत्यंत कठिन होता है।जो की हमारे देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है।

सबसे पहला और पुराना IIT Kharagpur है।

हमारे देश में और भी कई IIT कॉलेज है जहां से आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं.

आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल लाखों आवेदन फॉर्म भरे जाते हैं.

और अगर आप भी आईआईटी जैसे – इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं

तो उसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करना होगा। उसके बाद IIT JEE के लिए अप्लाई कर सकते हैं

आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको (Joint Entrance Exam )

अच्छे मार्क्स से पास करना होगा।
JEE का एंट्रेंस एग्जाम दो चरणों में कराया जाता है –

IIT का एंट्रेंस एग्जाम (IIT की प्रवेश परीक्षा)

1) JEE Main
2) JEE Advanced

तो आइए साथियों विस्तार से जानते हैं की JEE Main एग्जाम क्या है?

JEE Main एग्जाम क्या है?

दोस्तों हम आपको बता दें कि आईआईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए

सबसे पहले उम्मीदवार को JEE Main का एग्जाम देना पड़ता है।

जोकि नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। जो NIT, CFTI, IIT कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट

इंजीनियरिंग कोर्स जैसे_ B.Tech और B.E में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है. National Test Agency ( NTA ) एग्जाम.

और यह JEE मेंस 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है।

जो इस प्रकार है – हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, आसामी,

मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उड़िया तथा उर्दू इत्यादि।

अगर आपको IIT कॉलेज में एडमिशन लेना है तो सबसे पहले आपको

JEE Main का एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। उसके बाद ही

आप JEE Advanced एग्जाम में बैठ सकते हैं।

IIT Kya hota hai तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

JEE Advanced क्या है?

JEE Advanced एग्जाम के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल होते हैं.

जो कि जेईई मेंस के एग्जाम को अच्छे अंको से पास कर लेते हैं।

और अगर आपने JEE Main का एग्जाम पास कर लिए हैं

लेकिन JEE Advanced का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाएं है तो

आपका एडमिशन IIT कॉलेज में न होकर NIT मतलब की National Institute of Technology कॉलेज में होगा |

अगर आपको IIT से ही अपनीं इंजीनियरिंग की पढाई करनी है तो

आपको JEE MAIN और JEE ADVANCED दोनों परीक्षाओ को अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा

, तब ही जाकर आपको एक अच्छा IIT कॉलेज मिल पायेगा |

IIT Kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

iit kya hota hai

तो साथियों उम्मीद करते हैं आप IIT Kya hota hai अच्छे से समझ गए होंगे

अब आइए यह भी जान लेते हैं कि आईआईटी के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

IIT करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए आपको 10+2 यानी कि 12th पास होना चाहिए

और आपको कम से कम 75% मार्क्स लाना जरूरी है।

सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को

12वीं में 75% अंक और SC/ST/PWD candidates को 65% अंक लाने जरूरी होते हैं।

तब ही आप JEE का एग्जाम दे सकते हैं और अच्छे अंक आए तो एडमिशन भी हो जाएगा।

उम्मीदवार का 12वीं साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए और साइंस स्ट्रीम में भी PCM Subject होने चाहिए।

और अगर इस साल आप 12वीं का एग्जाम देने वाले हैं तो भी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेईई (एडवांस्ड) का प्रयास कर सकता है।

जेईई (मुख्य) में उपस्थित होने के लिए , उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने 2021, 2022 में कक्षा 12वीं/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, या 2023 में शामिल हो रहे हैं, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, जेईई (मुख्य) – 2023 में शामिल हो सकते हैं।

IIT ki Fees kitni hoti hai

देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित IIT संस्थान पूरे कोर्स के लिए लगभग 10 लाख तक की फीस लेते हैं।

साथियों अगर फीस की बात करें तो आईआईटी संस्थानों में प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब/yearly से फीस ली जाती है। यदि हम b.tech की बात करें तो यह 4 साल का कोर्स है जिसमें 8 Semesters होते हैं।

हर IIT संस्थान के फीस स्ट्रक्चर में अंतर होता है। देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित IIT संस्थान पूरे कोर्स के लिए लगभग 10 लाख तक की फीस लेते हैं।

IIT में 1 साल की fees लगभग 2-2.5 लाख तक लगती है।

अगर हम भारत के कुछ टॉप आईआईटी संस्थानों के फीस की बात करें तो

1 – IIT MADRAS – Total Fees – 9.5 लाख रुपए।

2 – IIT BOMBAY – Total Fees – 8
लाख रुपए।

3 – IIT DELHI – Total Course Fees – 8.5 लाख रुपए।

साथियों और भी जितने IIT कॉलेज है उनकी भी 4 सालों की कुल फीस लगभग 7 से 10 लाख के बीच ही होती है |

IIT Kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

IIT Karne Ke Fayde

साथियों IIT करने के बाद आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल जाती है और आपका अच्छी जगह placement भी हो जाता है

iit के माध्यम से आपको काफी अच्छी सुविधा भी दी जाती है और पढ़ने के लिए अच्छी Lab मिलती है और computer सुविधा भी दी जाती है। और आपको समाज में मान सम्मान भी मिलता है।

आपको iit campus में private restaurant में 10 से 20 % छूट भी मिलती है और free doctor consultation की सुविधा भी मिलाती है.

IIT में student को सिर्फ Engineering Research के अलावा

बहुत सी चीजें भी सीखने को मिलती है आपको management finance और social skills के बारे में भी सिखाया जाता है।

iit kya hota hai
iit kya hota hai

आईआईटी की सैलरी कितनी होती है?

किसी और इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग करने के बाद आपकी उतनी ज्यादा सैलरी नहीं होती है। लेकिन यदि आप ने IIT संस्थान से इंजीनियरिंग किया है तो आपकी अच्छी खासी सैलरी होती है।

आपको कंपनी की तरफ से 1 साल में लाखों रूपये का पैकेज मिल सकता है , कभी-कभी तो ये सैलरी पैकेज 1 करोड़ रुपये से ऊपर तक भी चली जाती है.

उसके अलावा आपको अनेक तरह की सुख-सुविधाएँ भी मिलती है, आप को कंपनी की तरफ से विदेश में भी जॉब मिल सकती है.

इसीलिए दोस्तों कोई भी अच्छी चीज़ आसानी से नही मिलती है ,अगर आप भी IIT से पढाई कर के अपनी लाइफ बनाना चाहते है तो आप अभी से ही मेहनत करने को तैयार हो जाइये.

Conclusion – IIT Kya hota hai

तो साथियों आज के इस आर्टिकल आपने जाना की iit kya hota hai ,

iit ka full form क्या होता है, jee main kya hai , सैलरी, फीस कितनी होती है? के बारे में आपने जाना।

साथियों IIT भारत की सबसे बड़ी Technology Institute है जिसमें पढ़ाई करना

हर student का सपना होता है और यदि आपका भी ये सपना है

तो आप भी मेहनत से तैयारी कीजिए और IIT Institute में admission ले।

तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको iit kya hota hai के बारे

अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको ये आर्टिकल iit kya hota hai

जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें comment करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने