MPSC kya hota hai - फुल फॉर्म,नौकरी और एग्जाम

Right Info Club
0

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि MPSC kya hota hai तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको MPSC kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिले।

अब जानते है कि MPSC Kya hota hai के बारे में

MPSC kya hota hai

एमपीएससी एक सरकारी संस्था या एजेंसी है जोकि महाराष्ट्र राज्य की राज्य सिविल सेवाओं यानि कि State Civil Services के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराती है।

इसके अलावा MPSC के द्वारा महाराष्ट्र पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी आयोजित करायी जाती है।

एमपीएससी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। एमपीएससी की परीक्षा हर साल यानि कि प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है।

MPSC का फुल फॉर्म Maharashtra Public Service Commission है इसको हिंदी में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग कहते हैं।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग‌ संविधान के अनुच्छेद 320 के तहत सौंपे गए कर्तव्यों और कार्यों का निर्वहन करने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत गठित और स्थापित एक स्वायत्त निकाय है।

आयोग तदनुसार सरकार के अधीन विभिन्न पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की सिफारिश करता है और विभिन्न सेवा मामलों जैसे भर्ती नियमों के निर्माण, पदोन्नति, स्थानान्तरण और अनुशासनात्मक कार्यवाही आदि पर सरकार को सलाह देता है।

आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको MPSC kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिले।

MPSC ka Full Form in English

Maharashtra Public Service Commission

MPSC ka Full Form in Hindi

एमपीएससी का फुल फॉर्म हिंदी में “महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग” होता है।

MPSC Exam ke liye Qualification

एमपीएससी एग्जाम देने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यानि कि Educational Qualification ग्रेजुएशन यानि कि बैचलर डिग्री है।

मराठी भाषा का ज्ञान आवश्यक है।

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया है जैसे कि आपने BA , BSc , BCom , BTech या फिर कोई अन्य बैचलर डिग्री की है तो आप एमपीएससी एग्जाम दे सकते हैं।

यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट् हैं तब भी आप एमपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमपीएससी के अधिकतर पदों पर सेलेक्ट होने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन यानि कि किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री है लेकिन कुछ पदों पर सेलेक्ट होने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता होती है इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है-

Assistant Director (Maharashtra Finance & Accounts Services)

Bachelor’s Degree in Commerce/CA/Outlaw Accounting by ICWA/Post Graduate Degree in Commerce/MBA (Finance)

अगर आप ऊपर बताई गई योग्यताओं में से कोई भी एक योग्यता रखते हैं तो आप Assistant Director पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Deputy Director of Industry (Technical)

Degree in Engineering in field related to Civil, Architecture, Town Planning /Degree in Science

Assistant Regional Transport Officer पद के लिए योग्यता

Degree in Science or Engineering with Physics & Mathematics

MPSC Kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

MPSC SI Exam Eligibility | महाराष्ट्र पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता।

मराठी भाषा का ज्ञान आवश्यक है।

अंतिम वर्ष के छात्र भी एमपीएससी पीएसआई परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते उनका अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने से पहले घोषित किया गया हो।

MPSC me konsi post hoti hai

MPSC एग्जाम के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है।

एमपीएससी के द्वारा Class 1 और Class 2 पदों पर भर्ती की जाती है।

MPSC Class 1 पोस्ट इस प्रकार हैं-

1. Deputy Collector (डिप्टी कलेक्टर)
2. Deputy Superintendent of Police (DSP)
3. Deputy Registrar Co-operative Societies
4. Deputy Chief Executive Officer
5. Superintendent State Excise Department
6. Block Development Officer (BDO) -A
7. Finance, Audit & Accounts Service – Group A
8. Chief Officer, Nagar Palika/Nagar Parishad-A
9. Tahasildar (तहसीलदार)

MPSC Kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

एमपीएससी Class 2 पोस्ट इस प्रकार हैं-

1. Block Development Officer (BDO) -B
2. Chief Officer, Nagar Palika/Nagar Parishad-B
3. Mantralaya Section Officer
4. Sub- Registrar Co-operative Societies- B
5. Taluka Inspector of Land Records (TILR)
6. Deputy Superintendent State Excise Department
7. Finance, Audit & Accounts Service – Group B
8. Assistant Regional Transport Officer (ARTO)
9. Nayab Tahasildar

एमपीएससी परीक्षा के लिए आयुसीमा क्या है? – MPSC Age limit

एमपीएससी परीक्षा के लिए आयु सीमा 19 से 38 वर्ष है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलती है –

OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है।
SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है।
PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।

नवीनतम जानकारी के लिए आप जिस वर्ष एग्जाम देने वाले हैं उस वर्ष का MPSC विज्ञापन जरूर पढ़िए।

MPSC कौन दे सकता है?

1. वह उम्मीदवार जिसने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हो ।

2. एमपीएससी परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

3. एमपीएससी एग्जाम में आरक्षण का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य का Domicile Candidate यानि कि महाराष्ट्र का मूल निवासी होना जरूरी है। हालांकि भारत के अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी एमपीएससी एग्जाम दे सकते हैं। लेकिन उनको जनरल कैटेगरी में अप्लाई करना होगा।

MPSC Kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

MPSC सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

एमपीएससी परीक्षा में 3 चरण होते हैं-

1. एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (MPSC Prelims Exam – 2 Papers – 400 Marks)

2. एमपीएससी मुख्य परीक्षा (MPSC Mains Exam – 6 Papers – 800 Marks)

3. एमपीएससी साक्षात्कार (MPSC Interview – 100 Marks)

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

MPSC Exam Pattern in Hindi

MPSC प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न (Prelims Exam Pattern)

1. इसमें 2 पेपर देना होता है। प्रत्येक पेपर 200 मार्क्स का होता है मतलब की दोनों पेपर 400 मार्क्स के होते हैं।

2. MPSC मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

3. प्रत्येक पेपर की समय अवधि 2 घंटे है

4. उम्मीदवारों को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती मिलेगी। पहले, उम्मीदवारों को हर गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक की कटौती मिलती थी।

5. सभी प्रश्न मराठी और अंग्रेजी में होंगे! आप दोनों में से किसी भी एक भाषा में उत्तर दे सकते हैं।

6. प्रीलिम्स के अंक केवल एमपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए गिने जाएंगे।

7. प्रीलिम्स परीक्षा में पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। मतलब की पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।

8. पहला पेपर 200 मार्क्स का होता है इसमें 100 प्रश्न होते हैं।

9. दूसरा पेपर 200 मार्क्स का होता है इसमें 80 प्रश्न होते हैं।

आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको MPSC kya hota hai , Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी मिले।

MPSC Mains Exam Pattern (एमपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न)

1. एमपीएससी मेन्स एग्जाम में 6 पेपर होते हैं।

2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 का नकारात्मक अंकन करते हैं। पहले, उम्मीदवारों को हर गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक की कटौती मिलती थी।

3. पेपर II में निर्णय लेने के प्रश्नों में गलत उत्तर वाले प्रश्नों के मामले में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है

4. प्रत्येक MPSC मुख्य परीक्षा के पेपर में, सामान्य श्रेणी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अर्हक अंक क्रमशः 45 अंक और 40 अंक हैं।

सभी प्रश्नपत्र अनिवार्य हैं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ rd अंक का नकारात्मक अंकन है।

1st Paper – Marathi & English (Essay/Translation/Precis) , कुल मार्क्स 100 , Question Type – Descriptive, पेपर अवधि 3 घंटे

2nd Paper – Marathi and English (Grammar/Comprehension) कुल मार्क्स 100, पेपर अवधि 1 घंटे, Question Type – Objective (MCQs)

3rd Paper – General Studies 1 कुल मार्क्स 150, पेपर अवधि 2 घंटे, Question Type – Objective (MCQs)

4th Paper – General Studies 2 कुल मार्क्स 150, पेपर अवधि 2 घंटे, Question Type – Objective (MCQs)

5th Paper – General Studies 3 कुल मार्क्स 150, पेपर अवधि 2 घंटे, Question Type – Objective (MCQs)

6th Paper – General Studies 4 कुल मार्क्स 150, पेपर अवधि 2 घंटे, Question Type – Objective (MCQs)

ध्यान देने योग्य बातें –

ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग है।

इंटरव्यू राउंड के लिए उम्मीदवार को सभी पेपर देना और सभी पेपर क्वालीफाई करना जरूरी है।

एग्जाम का ये राउंड Scoring and Qualifying दोनों Nature का है।

ये सभी पेपर मराठी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे आप इनमें से किसी भी एक भाषा में पेपर हल कर सकते हैं।

आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको MPSC kya hota hai , Interview के बारे में पूरी जानकारी मिले।

MPSC Interview – साक्षात्कार (Personality Test)

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आप इंटरव्यू राउंड में पहुंच सकते हैं।

एमपीएससी सिलेक्शन प्रोसेस की लास्ट स्टेज इंटरव्यू है यानी की पर्सनैलिटी टेस्ट है।

इंटरव्यू में पास होने के बाद आप फाइनली सेलेक्ट हो सकते हैं।

MPSC Attempt Limit

1. Open Category या जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार इस परीक्षा को अधिकतम 6 बार दे सकते हैं।

2. OBC कैटेगरी के उम्मीदवार इस परीक्षा को अधिकतम 9 बार दे सकते हैं।

3. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार इस परीक्षा को अधिकतम आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए जितने बार चाहें उतनी बार दे सकते हैं। – Unlimited

mpsc kya hota hai

MPSC kya hota hai से संबंधित लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

1. MPSC का मतलब क्या होता है?

MPSC का मतलब Maharashtra Public Service Commission यानि कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग होता है।

2. एमपीएससी से क्या बनते हैं?

एमपीएससी एग्जाम दे करके उम्मीदवार डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स, तहसीलदार , बीडीओ ऑफिसर तथा अन्य सेवाओं में अधिकारी बनते हैं।

3. MPSC की स्थापना कब हुई?

इंटरनेट स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार MPSC यानि कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की स्थापना सन् 1960 में हुई।

4. 12वीं के बाद MPSC परीक्षा कैसे दें?

एमपीएससी परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है

इसलिए आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स जैसे कि बीए ,बीएससी ,

बीकॉम ,बीटेक या कोई अन्य बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लीजिए

और तब एमपीएससी परीक्षा का सिलेबस देखकर तैयारी कीजिए।

5. एमपीएससी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

एमपीएससी परीक्षा देने के लिए आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी मान्यता प्राप्त

विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री यानि कि बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है।

जिस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट है और आप जिस सब्जेक्ट में अच्छे तरीके से

पढ़ाई कर सकते हैं वह डिग्री आपके लिए सबसे अच्छी है।

mpsc kya hota hai
mpsc kya hota hai

Conclusion – MPSC kya hota hai

In Conclusion साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि MPSC kya hota hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो

अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि MPSC kya hota hai के बारे में जानना चाहते हों

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)