Chat GPT kya hai (चैट जीपीटी क्या है?)
चैट जीपीटी एक काफी पॉपुलर चैटबोट है।
अगर दूसरे तरीके से कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित प्रोग्राम है।
चैट जीपीटी की मदद से आप इंटरनेट के माध्यम से बहुत आसान तरीके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी के इस जगत में इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित तकनीक की जबरदस्त चर्चा चल रही है। चैट जीपीटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
What is Chat GPT – चैट जीपीटी क्या होता है?
Chat जीपीटी एक डीप AI लर्निंग बॉट है। इसकी मदद से आप अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप किसी टॉपिक के बारे में Chat GPT पर सर्च करते हैं तो वह जानकारी देता है
और साथ में खुद भी सीखता है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है
Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। चैट जीपीटी, यूजर्स के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब लिखकर देता है।
और इस चैट बॉट के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह गूगल जैसे सर्च इंजन को भी टक्कर दे सकता है।
चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।
Chat GPT की वेबसाइट क्या है?
चैट जीपीटी की वेबसाइट chat.openai.com है।
चैट जीपीटी को किसने बनाया है?
Chat GPT को Open AI कंपनी ने बनाया है। जिसके सीईओ सैम अल्टमैन हैं। OpenAI एक अमेरिकन AI रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी है।
चैट जीपीटी को OpenAI के द्वारा गलत किया गया है जो कि गूगल की तरह काम करता है लेकिन इसका सवाल पूछे जाने पर जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है।
जैसे कि अगर गूगल से क्वेश्चन पूछते हैं तो वह अलग अलग वेबसाइटों के लिंक या कि सर्च रिजल्ट्स दिखाता है। जबकि Chat GPT से सवाल पूछने पर वह सीधा जवाब देता है।
Chat GPT Kya hai के बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़िए।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है? – Chat GPT how it works
Chat GPT को पहले ही Train किया गया है मतलब कि यूजर को किस तरीके से आसानी से सीधा जवाब देना है यह इसे पहले ही सिखा दिया गया है।
जैसे ही आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल पूछते हैं तो यह तुरंत उसका सीधा जवाब दिखा देता है।
इससे आप किसी टॉपिक पर Script भी लिखवा सकते हैं।
फाइनली हम यही कहते हैं कि Chat GPT एक Artificial Intelligence यानि कि (AI) का कमाल है।
Chat GPT kaise use kare
अगर आप Chat GPT का यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Chat GPT में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा,
इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोगों का सवाल यह भी हो सकता है कि यह फ्री है या Paid मतलब कि इसको फ्री में
यूज कर सकते हैं या फिर पैसा देना पड़ेगा तो इसका जवाब है
कि वर्तमान समय में आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में हो सकता है कि ये Paid हो जाए मतलब कि पैसा भी देना पड़े।
अगर आप Chat GPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं –
नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो करें-
सबसे पहले आप अपने डिवाइस जैसे कि मोबाइल या लैपटॉप या डेस्कटॉप का इंटरनेट ऑन करें मतलब की डाटा ऑन करें। उसके बाद नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो करें-
1 – सबसे पहले आप अपने Web Browser जैसे कि Chrome या फिर कोई अन्य वेब ब्राउज़र में chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करें
2 – यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगें Login और Sign Up का, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है
3 – आप Chat GPT में Email Address, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फिर Gmail ID के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं।
Gmail ID से Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें।
4 – जिस Gmail आईडी के द्वारा आप Chat GPT में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
5 – इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में इंटर करना है
और फिर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है।
6 – आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये।
7 – जैसे ही आप फोन नंबर Verify करवाते हैं वैसे ही आपका अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिर चैट जीपीटी से सवाल जवाब पूछ सकते हैं।
Chat GPT kya hai इसके बारे में तो आप समझ गए होंगे लेकिन ये सवाल
आपके मन में जरुर आ रहा होगा कि चैट जीपीटी के फायदे क्या हैं? तो साथियों जिस चीज के कुछ फायदे हैं उसमें कुछ कमियां या नुकसान भी हो सकते हैं।
Chat GPT को यूज करने के फायदे क्या मिलते हैं आइए सबसे पहले जानते हैं इसके बारे में
Chat GPT यूज करने के फायदे – Chat GPT Benefits
चैट जीपीटी यूजर को सवाल का सीधा जवाब देता है। मतलब कि डायरेक्ट Answer दिखाता है।
1. आप Chat GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं यह भी इसमें यह भी सुविधा है।
2. वर्तमान समय में चैट जीपीटी आप बिल्कुल फ्री में यूज (Use) कर सकते हैं।
3. इसमें यह भी खासियत है कि गूगल की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है।
लेकिन कोई जरूरी भी नहीं है कि chat gpt के द्वारा दिखाया गया जवाब 100% सही ही हो मतलब कि सही भी हो सकता है और गलत भी।
मुझे तो यही लगता है कि अधिक सटीक और सही जानकारी आपको Deep Research से ही मिल सकती है।
Chat GPT के नुकसान – Disadvantages of Chat GPT
1. Chat GPT के पास सीमित डेटा है इसलिए इसका नुकसान ये हो सकता है कि chat gpt के द्वारा दिखाये गये सभी जवाब 100% सही ही हों यह 100% निश्चित नहीं है।
मतलब कि सही भी हो सकता है और गलत भी।
मुझे तो यही लगता है कि अधिक सटीक और सही जानकारी आपको Deep Research से ही मिल सकती है।
2. बहुत सारे ऐसे सवाल भी हो सकते हैं जिनका Chat GPT सटीक जवाब नहीं दे पाए क्योंकि उसमें सीमित डेटा है शायद इसीलिए ऐसा होता है।
3. अभी Chat GPT केवल English भाषा को समझता है और उसी में जवाब देता है
आने वाले समय में हो सकता है कि गूगल की तरह अन्य भाषाओं में जवाब देने लगे।
4. Chat GPT की ट्रेनिंग जितनी हुई है वह उतने ही सटीक जवाब दे सकता है अधिक नहीं।
5. चैट जीपीटी अभी तो फ्री में यूज कर सकते हैं लेकिन आने वाले समय में हो सकता है
कि अपनी सर्विसेज के लिए चार्ज भी लेने लगे।
फाइनली Chat GPT इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रोग्राम या Chat Bot के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए कि यह क्या गूगल जैसे पॉपुलर सर्च इंजन को टक्कर दे सकता है?
Conclusion – Chat GPT Kya hai
तो साथियों यह थी Chat GPT Kya hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो
अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि Chat GPT Kya hai के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं