अगर आप ये जानना चाहते हैं कि CHO ki Salary kitni hoti hai तो
आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रहेगा।
CHO ki Salary kitni hoti hai
सीएचवो ऑफिसर की शुरुआती सैलरी लगभग 20500 से 40000 रूपए प्रति महीने होती है।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) जब भर्ती होते हैं तब उन्हें 20500 रूपए बेसिक सैलरी के तौर पर मिलते हैं और 15000 रूपए तक का Incentive भी दिया जाता है
हर महीने लेकिन यह CHO की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है मतलब कि जैसा काम वैसा दाम।
जब इस क्षेत्र में काम करते-करते एक्सपीरियंस हो जाता है तब सैलरी बढ़ती है।
और यह सैलरी हमने उत्तर प्रदेश CHO भर्ती के अनुसार बतायी है।
अलग-अलग राज्यों में CHO सैलरी में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
CHO की सैलरी कितनी होती है
CHO की शुरुआती सैलरी लगभग 40000 रूपए प्रति महीने तक होती है।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) जब भर्ती होते हैं तब उन्हें 20500 रूपए बेसिक सैलरी के तौर पर मिलते हैं और 15000 रूपए तक का Incentive भी दिया जाता है
हर महीने लेकिन यह CHO की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है मतलब कि जैसा काम वैसा दाम। अनुभव होने पर वेतन बढ़ता है
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में CHO Vacancy निकली थी उसमें अभ्यर्थी को 28700 रूपए प्रति माह मानदेय तथा ₹15000 प्रतिमाह तक का कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि देने की बात लिखी थी।
UP CHO ki Salary kitni hoti hai
उत्तर प्रदेश में CHO की शुरुआती सैलरी 20500 से 35000 हजार रुपए होती है।
सीएचवो ऑफिसर को 20500 रुपए बेसिक सैलरी के तौर पर प्लस ₹15000 तक का इनसेंटिव हर महीने मिलता है।
इनसेंटिव CHO के वर्क परफॉर्मेंस पर डिपेंड करेगा मतलब कि 20500 ये रूपए तो मिलना फिक्स है
इसके अलावा 15000 में कितने सीएचवो को मिलेंगे
यह उस CHO के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है मतलब कि “जैसा काम वैसा दाम” अगर ईमानदारी से अच्छा काम करेंगे तो ठीक ठाक सैलरी होगी।
कुछ वर्षों का अनुभव हो जाने के बाद सैलरी बढ़ती है।
CHO ke liye Qualification – CHO के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
1. उम्मीदवार ने GNM नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हुआ होना चाहिए।
2. उम्मीदवार नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
3. अगर आपने GNM या बीएससी नर्सिंग के साथ में CCHN कोर्स नहीं किया है
तो आप यह कोर्स अलग से कर सकते हैं। CCHN कोर्स प्रशिक्षण अवधि 6 महीने की होती है।
CCHN का फुल फॉर्म होता है Certificate Course in Community Health for Nurses
4. अगर आप एक आयुर्वेदा प्रैक्टिशनर हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।
मतलब कि CHO भर्ती में BAMS वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
5. यहां पर यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि सी एच ओ (CHO) की कुछ भर्ती निकलती हैं
तो उसमें यह भी लिखा होता है कि बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग वाले उम्मीदवार ही इसमें अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अधिकतर सीएचओ भर्ती होती हैं उनमें जीएनएम वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि अप्लाई करने से पहले आप सी एच ओ भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन या विज्ञापन जरूर पढ़ लें।
6. उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एज लिमिट में छूट भी मिलती है।
CHO Exam Pattern UP – सीएचवो भर्ती एग्जाम पैटर्न
1. सीएचवो भर्ती एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
2. सीएचवो के पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
3. सीएचवो भर्ती एग्जाम 100 अंक (मार्क्स) का होता है।
4. सीएचवो एग्जाम 2 घंटे का होता है।
CHO Exam Qualifying Criteria – CHO एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए मार्क्स
GEN/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए
एग्जाम में कम से कम 33% यानि कि 33 अंक लाने होंगे।
OBC (NCL) कैटेगरी के उम्मीदवारों को एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए
एग्जाम में कम से कम 30% यानि कि 30अंक लाने होंगे।
SC/ST/PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एग्जाम क्वालीफाई
करने के लिए एग्जाम में कम से कम 24% यानि कि 24 अंक लाने होंगे।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए CHO ki Salary kitni hoti hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
UP CHO Exam Syllabus – सीएचवो एग्जाम सिलेबस
1. Midwifery and Obstetrical Nursing
2. Community Health Nursing
3. Child Health Nursing
4. Medical Surgical Nursing
5. Health Education and Communication Skills and Environmental Hygiene
6. Mental Health Nursing
7. Nutrition
8. First Aid
9. Basic Anatomy and Physiology
10. Administration and Ward Management
Part 2 Syllabus
1. General Aptitude
2. Reasoning
3. General Awareness and Basic Computer Knowledge
Conclusion – CHO ki Salary kitni hoti hai
तो साथियों यह थी CHO ki Salary kitni hoti hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो
तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि CHO ki Salary kitni hoti hai
के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.