GNM ke baad Nursing Officer kaise bane

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि GNM ke baad Nursing Officer kaise bane तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रहेगा।

GNM ke baad Nursing Officer kaise bane

GNM करने के बाद कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस प्राप्त करें कम से कम 50 Bed वाले अस्पताल में।

इसके बाद जो नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम होता है उसे क्लियर करें.

एग्जाम क्लियर करने के बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाना होता है.

फिर उसके बाद में मेरिट लिस्ट जारी होती है, उसके हिसाब से सिलेक्शन होता है।

साथियों आप नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते हैं और आपको ये जानकारी GNM ke baad Nursing Officer kaise bane अच्छी लगे तो दोस्तों को भी शेयर करें.

GNM के बाद नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने

GNM करने के बाद 2 साल का एक्सपीरियंस प्राप्त करें

नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम होता है उसे क्लियर करें

एग्जाम क्लियर करने के बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाना होता है

Nursing Officer ke liye Qualification – नर्सिंग ऑफिसर के लिए योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए नर्सिंग की फील्ड में डिग्री / डिप्लोमा जैसे – बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑनर्स नर्सिंग, बीएससी ( पोस्ट सर्टिफिकेट ) या फिर GNM Nursing का कोर्स किया है तो आप नर्सिंग अधिकारी बन सकते हैं।

यहां आपको ध्यान यह रखना जरूरी है कि अगर आपने GNM Nursing कोर्स किया है तो जरूरी है कि

कोर्स करने के बाद कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस हो कम से कम 50 Bed वाले अस्पताल में।

साथियों AIIMS के द्वारा कराए जाने वाले Norcet यानी की Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test एग्जाम कराया जाता है।

Norcet के through आप नर्सिंग ऑफिसर केंद्र सरकार के अंतर्गत जो भी मेडिकल संस्थान या हॉस्पिटल आते हैं. उनमें आप नर्सिंग अधिकारी बन सकते हैं।

AIIMS के अलावा भी जो अलग-अलग मेडिकल संस्थान या हॉस्पिटल है उनमें भी आप नर्सिंग ऑफिसर बन सकते हैं।

इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होती हैं आप उनमें भी अप्लाई कर सकते हैं।

GNM ke baad Nursing Officer kaise bane को जानने के साथ साथ यह भी जान लेना जरुरी है कि नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता क्या होती है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि

Age Limit for Nursing Officer – नर्सिंग ऑफिसर के लिए आयु सीमा

नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए आयु सीमा अलग-अलग हॉस्पिटल में अलग अलग हो सकती है।

AIIMS की बात करें तो एज लिमिट है 18 से 30 वर्ष।

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार

Age Relaxation यानी की आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।

OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट मिलती है।

वही SC/ST के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और PWD के आवेदनकर्ता को सरकारी नियमानुसार 10 वर्ष छूट दी जाती है।

तो साथियों यह होती है क्वालिफिकेशन नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए तो चलिए अब यह भी जानते हैं Norcet के Exam Pattern के बारे में

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

एएनएम नर्सिंग कोर्स

NORCET Exam – नर्सिंग अधिकारी परीक्षा पैटर्न

साथियों यह जो एग्जाम होता है इसमें उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का टाइम दिया जाता है।

जिसमें 200 objective यानी कि बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं।

यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराया जाता है।

Nursing से संबंधित जो सब्जेक्ट होते हैं उनसे 180 question पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

इसके अतिरिक्त जनरल नॉलेज और मैथ से भी कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह पेपर 200 अंक का होता है। और इसमें आपको 1/3 Nagative marking भी देखने को मिलती है।

साथियों आशा करते हैं आपको यह सभी चीजें GNM ke baad Nursing Officer kaise bane अच्छे से समझ में आ गई होंगी अब बात करते हैं कि नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

एम्स में नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

एम्स में Net Salary 70000 से 74,000 रु० हर महीने होती है. और 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस होने के बाद सैलरी 1 लाख से भी ज्यादा हो सकती है।

और यदि Promotion होता है तो यह सैलरी और भी बढ़ जाती है।

खास तौर पर बात करें एम्स नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी की तो Grass Salary – 88,000 रहती है।

नर्सिंग ऑफिसर सैलरी – Nursing Officer Salary

साथियों एक नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है

कि आप किस प्रकार के मेडिकल संस्थान या हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं।

कहने का तात्पर्य है कि वह मेडिकल संस्थान केंद्र सरकार के अंतर्गत है या राज्य सरकार के बात करें उन मेडिकल संस्थानों की जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं

तो उनमें pay Level सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी  44900 – 142400 होती है. जिसमें Grade Pay 4600/- रहता है

GNM ke baad Nursing Officer kaise bane

Conclusion

तो साथियों यह थी GNM ke baad Nursing Officer kaise bane

से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

जो कि GNM ke baad Nursing Officer kaise bane के बारे जानना चाहते हों

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने