साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि Kya Commerce wale NEET ka Exam de sakte hain
तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिल सके।
Kya Commerce wale NEET ka Exam de sakte hain
नहीं, कॉमर्स वाले स्टूडेंट नीट का एग्जाम नहीं दे सकते लेकिन वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने
किसी ओपन यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं की है नीट का एग्जाम दे सकते हैं।
भारत में टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए भारतीय/विदेशी उम्मीदवारों के लिए
NEET परीक्षा देना और उसे क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
आईये जानते है कि नीट एग्जाम में बैठने के लिए आपको किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होगी:
NEET ke liye Qualification kya honi chahiye – नीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
1. उम्मीदवार जो 12वीं की परीक्षा Pass है या जो परीक्षा में उपस्थित (Appear) हुआ है,
वह NEET के लिए आवेदन कर सकता है।
2. उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ
12वीं पास की है NEET के लिए Apply कर सकता है।
Age Limit –
नीट के लिए आयु (Age) कम से कम (Minimum) 17 वर्ष होनी चाहिए।
अब NEET UG का एग्जाम देने के लिए कोई भी Upper Age Limit
(अधिकतम आयु सीमा) नहीं है। There is no upper age limit for NEET UG.
Number of Attempts – उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार NEET एग्जाम में आवेदन या उसमें शामिल हो सकते हैं।
1. स्टूडेंट यह भी सवाल करते हैं कि नीट एग्जाम देने के लिए
12वीं में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं?
2. अगर आप एक जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार हैं
तो 12वीं में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने जरूरी है।
3. अगर आप पीडब्ल्यूडी (PWBD) कैटेगरी के उम्मीदवार हैं
तो आपके 12वीं में कम से कम 40% मार्क्स होने जरूरी हैं।
4. अगर आप एक OBC/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं
तो आपके 12वीं में कम से कम 40% मार्क्स होने जरूरी हैं।
ध्यान दें- यहां पर यह ध्यान देना बहुत ही जरूरी है कि यह किन-किन विषयों को मिलाकर परसेंटेज होना चाहिए?
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी PCB को मिलाकर
इतने परसेंट Minimum मार्क्स 12वीं में होने चाहिए जो कि हमने ऊपर बताएं हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Commerce wale NEET ka Exam de sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
क्या कॉमर्स वाले नीट का एग्जाम दे सकते हैं
कॉमर्स वाले स्टूडेंट नीट का एग्जाम नहीं दे सकते
NEET ka Paper kis language me hota hai – नीट की परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित की जाती है?
नीट का पेपर हिंदी, इंग्लिश सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होता हैं
आप इन भाषाओं में नीट (NEET) की परीक्षा दे सकते है – अंग्रेजी ,हिंदी,उर्दू,आसामी,बंगाली,गुजराती,कन्नड़,मराठी,ओरिया,तमिल,तेलुगु,मलयालम,पंजाबी
अगर आप नीट की परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का चयन (Select) करते है तो आपका प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में ही आएगा
आप अगर अंग्रेजी भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा का चयन करते हैं
तो आपके प्रश्न पत्र में दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे. अगर आपको एग्जाम लैंग्वेज को लेकर अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे दिया गया यह वीडियो देख लीजिए तब बिल्कुल भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा।
1. नीट यूजी का एग्जाम पेन और पेपर पर आधारित टेस्ट होता है मतलब कि आपको Ball Point Pen का यूज करके OMR Sheet पर सही विकल्प भरना होगा।
2. नीट यूजी एग्जाम की अवधि (Duration) 3 घंटे 20 मिनट है
मतलब की अब आपको इतना समय मिलता है पेपर को हल करने के लिए।
3. प्रत्येक Correct Answer के लिए 4 अंक (Marks) मिलेंगे।
4. प्रत्येक Incorrect Answer के लिए -1 अंक (Mark) मिलेगा। मतलब कि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है इसलिए आपको सोच समझकर प्रश्न हल करने हैं।
अगर आप एक प्रश्न का गलत जवाब देते हैं तो आपको जो 4 अंक मिलने थे वो तो नहीं मिलेंगे इसके अलावा 1 अंक और काट लिया जाएगा। इस तरीके की नेगेटिव मार्किंग होती है।
Conclusion
तो साथियों यह थी Kya Commerce wale NEET ka Exam de sakte hain से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो
अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि Kya Commerce wale NEET ka Exam de sakte hain के बारे जानना चाहते हों और
अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.