Kya Math wale GNM kar sakte hain

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Kya Math wale GNM kar sakte hain या नहीं कर सकते हैं? तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रहेगा।

Kya Math wale GNM kar sakte hain

हां,मैथ वाले स्टूडेंट्स भी जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

अगर आपके पास 12th में अंग्रेजी विषय था और मैथ था तो आप निश्चित ही जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कुछ कॉलेजों में सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स को ही जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है

GNM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 30000 से 75000 रूपए होती है।

प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 100000 से 390000 रूपए होती है।

जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग देखने को मिलती है बेहतर यही है कि

फीस की सटीकता से जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज से संपर्क या कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स कितने साल का है

जीएनएम साढे तीन साल का कोर्स होता है।

जिसमें 6 माह की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य होती है। 

यह कोर्स लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, इस कोर्स को करने के बाद Diploma मिलता है ।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

जीएनएम कोर्स के liye योग्यता – GNM Course Eligibility

1. अगर आप जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। 12वीं आपने साइंस, आर्ट्स ,कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट से पास की है लेकिन 12वीं में आपके पास अंग्रेजी सब्जेक्ट होना जरूरी है। तभी आप जीएनएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करने के लिए कम से कम आप की उम्र 17 वर्ष होना जरूरी है। नर्सिंग कोर्स करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।

जीएनएम नर्सिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – GNM Subjects

1. Anatomy And Physiology

2. Microbiology

3. Fundamentals Of Nursing

4. First Aid

5. Community Health Nursing

6. Health Education

7. Nutrition

8. Personal And Environmental Hygiene

9. Psychology

10. Sociology

सेकेंड ईयर सब्जेक्ट्स:

1. Medical Surgical Nursing

2. Pharmacology

3. Psychiatric Nursing

थर्ड ईयर सब्जेक्ट्स:

1. Pediatric Nursing

2. Advanced Community Health Nursing

3. Midwifery And Gynecology

इस कोर्स में Theoretical ज्ञान के साथ-साथ आपको प्रैक्टिकल अनुभव होना बहुत जरूरी है। इसके बाद इस Courses को पूरा करने के बाद छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।

Kya Math wale GNM kar sakte hain तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

GNM ke baad BSc Nursing kaise kare

जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं

तो आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं अगर आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो

आप ग्रेजुएट नर्स बन जाते हैं। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स अगर आप रेगुलर करते हैं

तो 2 साल में कंप्लीट होता है और अगर आप इसको डिस्टेंस मोड यानी के किसी ओपन यूनिवर्सिटी से करते हैं तो 3 से 6 साल में कंप्लीट कर सकते हैं।

जीएनएम करने के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए

एक्सपीरियंस होना जरूरी है या नहीं? जीएनएम नर्सिंग करने के बाद अगर आप

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का कोर्स रेगुलर करना चाहते हैं

तो आप बिना एक्सपीरियंस के भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं

तो आप को कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

वैसे रेगुलर कोर्स कराने वाले अधिकतर कॉलेज बिना एक्सपीरियंस के भी एडमिशन देते हैं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में।

Kya Math wale GNM kar sakte hain

Conclusion – Kya Math wale GNM kar sakte hain

तो साथियों यह थी Kya Math wale GNM kar sakte hain से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि Kya Math wale GNM kar sakte hain के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने