Post Basic BSc Nursing kya hai - योग्यता,फीस,सैलरी

Right Info Club
0

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि Post Basic BSc Nursing kya hai तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको Post Basic BSc Nursing kya hai के बारे में पूरी व सही जानकारी मिल सके।

Post Basic BSc Nursing kya hai

Post बेसिक बीएससी नर्सिंग एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री नर्सिंग कोर्स है। जो कि 2 साल का होता है।

इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारी या स्टाफ नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।

पोस्ट बीएससी नर्सिंग क्या है

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स है। एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स है।

Post Basic BSc Nursing कितने साल का होता है?

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स अगर आप रेगुलर करते हैं तो 2 साल में कंप्लीट होता है और अगर आप इसको डिस्टेंस मोड यानी के किसी ओपन यूनिवर्सिटी से करते हैं तो 3 से 6 साल में कंप्लीट कर सकते हैं।

यहां पर कुछ स्टूडेंट्स का सवाल यह भी होता है कि जीएनएम करने के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए एक्सपीरियंस होना जरूरी है या नहीं?

जीएनएम नर्सिंग करने के बाद अगर आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का कोर्स रेगुलर करना चाहते हैं

तो आप बिना एक्सपीरियंस के भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो आप को कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कौन कर सकता है? – Post Basic BSc Nursing Eligibility

12वीं पास करने के बाद अगर आपने GNM नर्सिंग डिप्लोमा किया है और आप एक R.N.R.M हो। तब आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप नीचे बतायी गई योग्यताओं में से कोई भी एक योग्यता रखते हैं तब भी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं –

इस उद्देश्य के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त हायर सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी या इंटरमीडिएट या 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

जिन्होंने 1986 में या उससे पहले 10+1 किया है, वे प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में एक प्रमाण पत्र प्राप्त किया और R.N.R.M के रूप में पंजीकृत किया। राज्य नर्स पंजीकरण परिषद के साथ।

राज्य नर्स पंजीकरण परिषद के साथ एक नर्स के रूप में पंजीकृत होने के अलावा नए एकीकृत पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन से पहले प्रशिक्षित एक पुरुष नर्स, भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा निम्नलिखित में से किसी एक क्षेत्र में मिडवाइफरी के बदले समान अवधि के लिए अनुमोदित प्रशिक्षण का प्रमाण प्रस्तुत करेगी। :

ओ.टी. तकनीक

नेत्र संबंधी नर्सिंग

कुष्ठ नर्सिंग

टीबी नर्सिंग

मनोरोग नर्सिंग

न्यूरोलॉजिकल और न्यूरो सर्जिकल नर्सिंग

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

कैंसर नर्सिंग

आर्थोपेडिक नर्सिंग

उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट होंगे।

Post Basic BSc Nursing kya hai तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है?

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 15 से 30 हजार रुपए प्रतिवर्ष तथा प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस 70 हजार से 1 लाख बीस हजार रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Post Basic BSc Nursing kya hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कॉलेज – Post Basic BSc Nursing Colleges in India

1. All India Institute of Medical Sciences [AIIMS] , New Delhi

2. Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh

3. Christian Medical College [CMC] ,Vellore Tamil Nadu

4. Sri Ramachandra University Chennai, Tamil Nadu

5. St John’s Medical College, Bangalore

6. Manipal Academy of Higher Education, Karnataka

7. Jamia Hamdard University , New Delhi

8. Dr DY Patil Vidyapeeth, Pune Maharashtra

9. Siksha ‘O’ Anusandhan University , Bhubaneswar Orissa

10. Atal Bihari Vajpayee Medical University Lucknow, Uttar Pradesh

Post Basic BSc Nursing kya hai जानकारी पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए.

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब – Post Basic BSc Nursing Jobs

Staff Nurse

Nursing Service Administrator

Assistant Nursing Superintendent

Industrial Nurse

Department Supervisor

Nursing Supervisor or Ward Sister

Nursing Superintendent

Community Health Nurse (CHN)

Nursing Officer

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सैलरी

Post बेसिक बीएससी नर्सिंग करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में शुरूआती सैलरी 13-20 हजार प्रतिमाह होती है। जैसे-जैसे नर्सिंग की फील्ड में एक्सपीरियंस होता जाता है

वैसे-वैसे सैलरी बढ़कर 30,50 ,60 हजार या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

टॉप हॉस्पिटल्स में लाख रुपए तक की भी सैलरी हो सकती है।

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग करने के बाद

सरकारी नर्स या नर्सिंग ऑफिसर को 35-72 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलती है।

एक्सपीरियंस होने पर सैलरी 1 लाख रुपए प्रतिमाह से भी ज्यादा हो सकती है।

Post Basic BSc Nursing kya hai

Conclusion – Post Basic BSc Nursing kya hai

In Conclusion तो साथियों यह थी Post Basic BSc Nursing kya hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

जो कि Post Basic BSc Nursing kya hai के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)