अगर आप ये जानना चाहते हैं कि SSC MTS kya hota hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।
इस लेख में, हम आपको SSC MTS kya hota hai, योग्यता, एग्जाम, पैटर्न, जॉब और सैलरी के बारे में बताएंगे
SSC MTS kya hota hai
एसएससी एमटीएस एक एग्जाम होता है जिसे SSC द्वारा कंडक्ट कराया जाता है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस एग्जाम के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार के पदों पर भर्ती करता है।
यह एग्जाम 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार दे सकते हैं। एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ” होता है।
एसएससी एमटीएस क्या होता है?
एसएससी MTS एक एग्जाम होता है यह एग्जाम 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार दे सकते हैं।
SSC MTS kya hota hai संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
एमटीएस का फुल फॉर्म क्या होता है – MTS Full Form
MTS का फुल फॉर्म “मल्टी टास्किंग स्टाफ” होता है। एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ” होता है।
SSC MTS Qualification – एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता
एसएससी एमटीएस एग्जाम देने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
मतलब कि अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास की है तो आप एसएससी एमटीएस का फॉर्म भर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं।
कुछ स्टूडेंट सवाल यह भी करते हैं की दसवीं में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी है तो साथियों इसका जवाब है कम से कम पासिंग मार्क्स। मतलब की दसवीं में कम से कम हर एक सब्जेक्ट में आपने पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए हैं तब भी आप फार्म भर सकते हैं।
SSC MTS kya hota hai संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
एसएससी एमटीएस का क्या काम होता है – MTS ka kya kaam hota hai
एमटीएस कर्मचारियों का काम एक से अधिक कार्य करना होता है जैसे कि इमारत के चारों ओर कागजात और फाइलें ले जाना ,FAX भेजना,
फोटोकॉपी करना, सभी भवन क्षेत्रों की सफाई और रखरखाव आदि।
एमटीएस कर्मचारी नौकरशाही का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, खासकर जब यह विभिन्न विभागों के दैनिक कार्यों को करने के लिए आता है।
SSC MTS जॉब प्रोफ़ाइल के कार्य और कर्तव्य निम्नलिखित हैं-
इमारत के चारों ओर कागजात और फाइलें ले जाना।
किसी अनुभाग के अभिलेखों का भौतिक रख-रखाव करना।
सामान्य क्षेत्र की स्वच्छता और रखरखाव।
FAX भेजना, फोटोकॉपी करना, आदि।
कंप्यूटर पर सामान्य कार्यालय कार्यों जैसे डिस्पैचिंग, एक पत्रिका को रखना, आदि में मदद करना।
पैकेज डिलीवरी (इमारत के बाहर और अंदर), वार्ड और वॉच ड्यूटी।
कमरा ऑपनिंग और बंद करना, कमरों को सैनिटाइज करना।
सभी भवन क्षेत्रों की सफाई और रखरखाव।
वाहनों के संचालन, वाहनों के रखरखाव
बाहरी स्थान, लॉन, संयंत्रों आदि का प्रभार लें।
सीनियर ऑफिसर द्वारा बताया गया कोई अन्य कार्य।
SSC MTS kya hota hai संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
एमटीएस की आयु सीमा क्या है? – SSC MTS Age limit
एसएससी एमटीएस के कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है और कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।
इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलती हैं जो कि नीचे बताई गई है-
1. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है।
2. OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है।
3. PwBD (UR) कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलती है।
4. PwBD (OBC) कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 13 वर्ष की छूट मिलती है।
5. PwBD (SC/ST) कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलती है।
6. Ex-Servicemen (ESM) कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को वास्तविक आयु में से प्रदान की गई सैन्य सेवा को घटाने के बाद 03 वर्ष
SSC MTS Selection Process – एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट – केवल हवलदार पद के लिए
3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
4. चिकित्सीय परीक्षा (Medical Test)
SSC MTS Exam Pattern – एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सेशन में होगी Session 1 और Session 2
1st Session के सभी प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
1. Session 1 में Numerical and Mathematical Ability से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 60 मार्क्स के होंगे
2. Session 1 में Reasoning Ability and Problem-Solving से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 60 मार्क्स के होंगे
2nd Session के सभी प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
1. Session 2 में General Awareness से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 75 मार्क्स के होंगे
2. Session 2 में English Language and Comprehension से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 75 मार्क्स के होंगे
Session 1 तथा Session 2 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु –
1• Session 1 केवल क्वालीफाई करने के लिए है लेकिन Session 2 के मार्क्स फाइनल मेरिट में जोड़े जाते हैं।
2• पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
3• उम्मीदवार पेपर को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं इसके अलावा उम्मीदवार चाहे तो 13 क्षेत्रीय भाषाओं में से कोई भी एक भाषा में पेपर दे सकते हैं क्षेत्रीय भाषाएं निम्न है – असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू
उम्मीदवार ध्यान रखें कि Session 1 में नेगेटिव मार्किंग नहीं है लेकिन Session 2 में नेगेटिव मार्किंग है इसलिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स काटा जाएगा।
Session 1 और Session 2 एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स कितने % हैं?
1• जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Minimum Qualifying Marks 30% हैं।
2• OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के Minimum Qualifying Marks 25% हैं।
3• अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Minimum Qualifying Marks 20% हैं।
ध्यान रखें – अब SSC MTS Exam से Descriptive Paper हटा दिया गया है।
SSC MTS kya hota hai पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Physical Efficiency Test (PET)
1• पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी।
2• महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर की दौड़ 20 मिनट में पूरी करनी होगी।
Physical Standard Test (PST)
1• पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157.5 होनी चाहिए।
2• पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट कम से कम 81 सेंटीमीटर होना चाहिए। कम से कम 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना जरूरी है।
3• महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
4• महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए।
ध्यान रखें- PET और PST एसएससी एमटीएस एग्जाम के द्वारा हवलदार पोस्ट पर सिलेक्ट होने के लिए है।
SSC MTS kya hota hai पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
SSC MTS ki Salary kitni hoti hai – एसएससी एमटीएस की सैलरी कितनी होती है
एसएससी एमटीएस की शुरूआती सैलरी लगभग 28 से 31 हजार रूपए होती है। एक्सपीरियंस होने के बाद सैलरी बढ़ती है।
लोगों ने यह भी पूछा – Frequently Asked Questions
Q.1 SSC में MTS जॉब क्या है?
Ans. एसएससी एमटीएस में चपरासी (Peon), जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, दफ्तरी,जमादार, चौकीदार, हवलदार, सफाईवाला और माली ये पोस्ट होती है।
Q.2 एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता
Ans. एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता 10वीं पास है।
Q.3 एमटीएस की आयु सीमा क्या है?
Ans. एमटीएस की आयु सीमा कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तथा कुछ पदों के लिए 18 से 25 वर्ष है इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलती है।
Q.4 एसएससी एमटीएस की नौकरी क्या होती है?
Ans. SSC MTS की नौकरी वो नौकरी होती है जिसमें कर्मचारी को ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करना होता है, फोटो कॉपी करना, फैक्स भेजना, कमरों को खोलना और बंद करना साफ-सफाई करना तथा सीनियर ऑफिसर द्वारा बताए गए अन्य कार्य भी करने होते हैं।
Q.5 एसएससी एमटीएस से क्या बनते हैं?
Ans. MTS एमटीएस से उम्मीदवार MTS तथा हवलदार बनते हैं।
Q.6 एमटीएस का वेतन कितना है?
Ans. MTS का वेतन 28000 से 31000 रूपए प्रतिमाह होता है।
Q.7 एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन कैसे होता है?
Ans. एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा यानि कि Computer Based Examination के आधार पर होता है।
Q.8 मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?
Ans. मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी 28000 से 31000 हजार रुपए प्रतिमाह होती है।
Q.9 मल्टीटास्किंग का अर्थ क्या होता है?
Ans. मल्टीटास्किंग का अर्थ “एक से अधिक कार्य करना” होता है।
SSC MTS kya hota hai यह जानकारी आपको पसंद आए तो इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Q.10 मल्टी टास्किंग स्टाफ में क्या काम करना पड़ता है?
मल्टी टास्किंग स्टाफ में कर्मचारी को सरकारी विभाग या कार्यालय में सीनियर अधिकारी के अंतर्गत कंप्यूटर पर कार्य करना, फोटो कॉपी करना, कमरे खोलना-बंद करना, स्वच्छता का ध्यान रखना इसके अलावा सीनियर अधिकारी द्वारा बताए गए अन्य कार्य करना होता है।
Q.11 एमटीएस में कौन कौन से पद होते हैं?
Ans. एमटीएस एग्जाम में MTS तथा हवलदार पद होते हैं।
Q.12 SSC MTS में कितने पद हैं?
Ans. SSC MTS में MTS कर्मचारी तथा हवलदार के पद होते हैं।
Q.13 एमटीएस में कितने टियर होते हैं?
Ans. MTS में 1 टियर होता है जिसमें कंप्यूटर पर एग्जाम देना होता है।
Q.14 एमटीएस में कितने पेपर होते हैं?
Ans. MTS में एक पेपर होता है जो कि कंप्यूटर पर कराया जाता है।
Q.15 एमटीएस में क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans. एमटीएस के लिए योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
Q.16 एसएससी एमटीएस की नौकरी कितने साल की होती है?
Ans. एसएससी एमटीएस की नौकरी सरकारी नौकरी होती है जोकि परमानेंट जॉब है।
SSC MTS kya hota hai यह जानकारी आपको पसंद आए तो इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Q.17 SSC MTS की फीस कितनी है?
Ans. एसएससी MTS की फार्म भरने की फीस ₹100 है। SC/ST/PwBD तथा महिला उम्मीदवारों के लिए ₹0 है मतलब कि कुछ भी नहीं है।
Q.18 SSC MTS में कितने पेपर होते हैं?
Ans. एसएससी MTS में एक पेपर होता है जो कि कंप्यूटर पर कराया जाता है।
Q.19 एसएससी एमटीएस का काम क्या होता है?
Ans. MTS का काम सरकारी कार्यालय या विभाग में सीनियर ऑफिसर के अन्तर्गत होता है जिसमें कमरे खोलना बंद करना, साफ-सफाई करना, कंप्यूटर पर काम जैसे फोटो कॉपी करना, फैक्स भेजना तथा सीनियर अधिकारी द्वारा बताए गए अन्य कार्य करना।
Q.20 एमटीएस का पेपर कैसे होता है?
Ans. एमटीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है जो कि ऑनलाइन मोड में कराया जाता है मतलब कि कंप्यूटर पर कराया जाता है।
Q.21 एसएससी एमटीएस में इंटरव्यू होता है क्या?
Ans. एसएससी एमटीएस में इंटरव्यू नहीं होता है।
SSC MTS kya hota hai यह जानकारी आपको पसंद आए तो इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Q.22 एसएससी में कितने नंबर से पास होते हैं?
Ans. एसएससी एमटीएस में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार कम से कम 30 परसेंट मार्क्स लाने पर क्वालीफाई माने जाएंगें।
ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाई मार्क्स 25 परसेंट है जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 20 परसेंट हैं।
Q.23 MTS का मतलब क्या होता है?
Ans. MTS का मतलब मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है।
मतलब की एमटीएस एक ऐसा स्टाफ होता है जोकि कई कार्य करता है जैसे कि कमरे को खोला और बंद करना तथा उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना,
कार्यालय का सामान्य कंप्यूटर पर काम जैसे की फोटो कॉपी करना, फैक्स भेजना तथा सीनियर अधिकारी द्वारा बताए गए अन्य कार्य करना।
Conclusion – SSC MTS kya hota hai
तो साथियों SSC MTS kya hota hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
जो कि SSC MTS kya hota hai के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।
आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं