SSC MTS me kitne Paper hote hai 2024

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि SSC MTS me kitne paper hote hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।

SSC MTS me kitne Paper hote hai

SSC MTS में एक पेपर होता है जिसे 2 भागों में बांटा गया है।

पेपर कंप्यूटर पर कराया जाता है। यह जो Computer Based Examination होगा जिसमें दो Session होंगें Session 1 और Session 2 । इन दोनों Sessions के प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।

अब एसएससी एमटीएस के सिलेक्शन प्रोसेस से Descriptive Paper हटा दिया गया है।

SSC MTS Exam Pattern – एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सेशन में होगी Session 1 और Session 2

1st Session के सभी प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

1. Session 1 में Numerical and Mathematical Ability से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 60 मार्क्स के होंगे

2. Session 1 में Reasoning Ability and Problem-Solving से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 60 मार्क्स के होंगे

2nd Session के सभी प्रश्न हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

1. Session 2 में General Awareness से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 75 मार्क्स के होंगे

2. Session 2 में English Language and Comprehension से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 75 मार्क्स के होंगे

SSC MTS me kitne paper hote hai पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Session 1 तथा Session 2 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु –

1• Session 1 केवल क्वालीफाई करने के लिए है लेकिन Session 2 के मार्क्स फाइनल मेरिट में जोड़े जाते हैं।

2• पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।

3• उम्मीदवार पेपर को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं इसके अलावा उम्मीदवार चाहे तो 13 क्षेत्रीय भाषाओं में से कोई भी एक भाषा में पेपर दे सकते हैं क्षेत्रीय भाषाएं निम्न है – असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू

उम्मीदवार ध्यान रखें कि Session 1 में  नेगेटिव मार्किंग नहीं है लेकिन Session 2 में नेगेटिव मार्किंग है इसलिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स काटा जाएगा।

Session 1 और Session 2 एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स कितने % हैं?

1• जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Minimum Qualifying Marks 30% हैं।

2• OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के Minimum Qualifying Marks 25% हैं।

3• अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Minimum Qualifying Marks 20% हैं।

ध्यान रखें – अब SSC MTS Exam से Descriptive Paper हटा दिया गया है।

SSC MTS havaldar me kitne paper hote hai – SSC MTS हवलदार में कितने पेपर होते हैं?

SSC MTS हवलदार में एक पेपर होता है जो कि कंप्यूटर पर कराया जाता है। यह जो Computer Based Examination होगा जिसमें दो Session होंगें Session 1 और Session 2

इन दोनों Sessions के प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।

अब एसएससी एमटीएस के सिलेक्शन प्रोसेस से Descriptive Paper हटा दिया गया है।

जो उम्मीदवार SSC MTS Havaldar के लिए अप्लाई करते हैं उनको कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा

उसके बाद Physical Efficiency Test तथा Physical Standard Test भी क्लियर करना होगा।

SSC MTS Havaldar me Height kitni chahiye – एसएससी एमटीएस में हाइट कितनी चाहिए

1• पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157.5 cm होनी चाहिए।

2• पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट कम से कम 81 सेंटीमीटर होना चाहिए। कम से कम 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना जरूरी है।

3• महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

4• महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए।

ध्यान रखें- PET और PST एसएससी एमटीएस एग्जाम के द्वारा हवलदार पोस्ट पर सिलेक्ट होने के लिए है।

SSC MTS Havaldar Height ,Chest and Weight

Height for Male CandidatesMinimum 157.5 cm
Chest for Male CandidatesMinimum 81 cm
Height for Female CandidatesMinimum 152 cm
Weight for Female CandidatesMinimum 48 kg

Physical Efficiency Test (PET)

1• पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी।
2• महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर की दौड़ 20 मिनट में पूरी करनी होगी।

SSC MTS Havaldar Running

Running for Male Candidates1.6 km in 15 Minutes
Running for Female Candidates1 km in 20 Minutes

Conclusion – SSC MTS me kitne paper hote hai

तो साथियों SSC MTS me kitne paper hote hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि SSC MTS me kitne paper hote hai के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने