SSC CHSL ki Taiyari कैसे करें, किस बुक से पढ़ाई करें , CHSL योग्यता, एज लिमिट कितने पेपर देने होंगे? सभी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
पहला सवाल आपका ये होगा कि SSC CHSL ki Taiyari कैसे शुरू करें
तो इसका जवाब है कि सबसे पहले आप SSC CHSL एग्जाम के बारे में जानकारी लीजिए
जैसे कि CHSL एग्जाम के लिए योग्यता क्या चाहिए, एज लिमिट क्या होती है एग्जाम पैटर्न क्या होता है? फिर आप अच्छी रणनीति बनाकर के तैयारी शुरू कीजिए।
इस आर्टिकल में हमने SSC CHSL ki Taiyari कैसे करें के लिए कुछ टिप्स दिए हैं
जो कि आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के बारे में और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL एग्जाम की
तैयारी के लिए Best Books 📚बताएंगे और उनका Purchase लिंक भी शेयर करेंगे। इसलिए आप आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।
आर्टिकल के लास्ट में एसएससी सीएचएसएल के लिए कौन सी बुक पढ़े? इस हेंडिग में तैयारी के लिए बुक्स के लिंक दिए गए हैं आप चाहे तो उन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
SSC CHSL ki Taiyari कैसे करें
1. सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास करें। क्योंकि CHSL एग्जाम देने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
2. CHSL एग्जाम का नया एग्जाम पैटर्न और सिलेबस देखें उस हिसाब से तैयारी करें।
3. अच्छी रणनीति बनाकर पढ़ाई करें।
4. बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्नों को हल करने का प्रैक्टिस करते रहें।
5. कंप्यूटर पर एग्जाम देने की प्रैक्टिस करते रहे।
6. LDC/JSA/Postal Assistant या Sorting Assistant के पद पर सिलेक्ट होना चाहते हैं तो टाइपिंग का भी अभ्यास करें।
7. सेल्फ स्टडी करें। सेल्फ स्टडी करते समय कोई डाउट रहे तो YouTube के फ्री वीडियो लेक्चर देखकर आप डाउट क्लियर कर सकते हैं।
हमारे इस आर्टिकल में आगे SSC CHSL Exam के लिए योग्यता, एज लिमिट, और एग्जाम के बारे में जानकारी दी है आप पढ़ लीजिए काफी हेल्पफुल रहेगी।
साथियों आर्टिकल के शुरुआत में ही हमने SSC CHSL ki Taiyari कैसे करें के लिए जानकारी दी है। इस आर्टिकल में हमने योग्यता और एज लिमिट पेपर के बारे में जानकारी दी है।
एसएससी CHSL के लिए योग्यता
CHSL के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
12वीं आपने किसी भी स्ट्रीम (Science/Arts/Commerce) में पास की है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अक्सर स्टूडेंट्स यह भी सवाल करते हैं कि 12वीं में कम से कम कितने पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए?
तो इसका जवाब है कि 12वीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी है।
SSC CHSL ke liye Age kitni honi chahiye
SSC CHSL परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 के बीच में होनी चाहिए।
इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्रसीमा (Upper Age limit) में छूट भी दी जाती है जिसका उल्लेख नीचे टेबल में किया गया है
Category | ऊपरी उम्र सीमा में छूट |
OBC | 3 साल |
SC/ST | 5 साल |
PwD (Unreserved) | 10 साल |
PwD (OBC) | 13 साल |
PwD (SC/ST) | 15 साल |
SSC CHSL ka Selection Process kya hota hai
एसएससी सीएचएसएल के सेलेक्शन प्रोसेस में ये 3 चरण होते हैं जिनका उल्लेख किया गया है
Tier 1 | Computer Based Examination (Online) 1 |
Tier 2 | Computer Based Examination (Online) 2 |
Tier 3 | Skill Test/Typing Test |
SSC CHSL Exam का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam होता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर कराया जाता है।
इस एग्जाम को 12th पास छात्र दे सकते हैैं।आपने 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में कंप्लीट की है तो आप इस एग्जाम दे सकते हैं।
SSC CHSL की परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।
जब SSC CHSL भर्ती के लिए Notification आए तब आप SSC Official Website पर जाकर Application Form भर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं
आप जानना चाहते हैं कि CHSL एग्जाम में कितने पेपर होते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ लीजिए उस में पूरी जानकारी मिल जाएगी
Article Link 👇👇
SSC CHSL Exam kya hota hai and Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल के लिए कौन सी बुक पढ़े? SSC CHSL Best Books for Preparation in Hindi
अगर आप केवल SSC CHSL एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गईं ये बुक्स खरीद सकते हैं-
हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए Best Books
SSC CHSL Exam Practice Sets and Solved Papers 📕
इंग्लिश मीडियम छात्रों के लिए Best Books
SSC CHSL Previous Year Papers and Practice Sets 📕
अगर आप SSC CHSL Exam की Master Guide और Previous Year Papers ये दो बुक्स खरीद कर अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो निश्चित ही आप CHSL एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
ध्यान रखिए उसके लिए आपको अच्छे तरीके से किताबें पढ़नी पड़ेगी।
अगर आप SSC CHSL एग्जाम के अलावा एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले अन्य एग्जाम जैसे कि CGL,MTS,CPO की तैयारी के लिए भी बेस्ट बुक्स खोज रहे हैं तो आप नीचे दी गई लिंक से ये बुक्स खरीद सकते हैं –
इंग्लिश मीडियम छात्रों के लिए
Combo (sets of 4 books) Maths, English, Reasoning Ability & General Awareness 📕📔📗📙
हिंदी मीडियम छात्रों के लिए
Combo (sets of 4 books) Maths, English, Reasoning Ability & General Awareness 📕📔📗📙
ऊपर जो हमने SSC CHSL Exam Preparation Books के लिंक दिए हैं आप चाहे तो उन पर क्लिक करके बुक्स खरीद सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन दुकान पर जाकर के खरीद सकते हैं।
SSC CHSL ki Taiyari शुरू करने वाले उम्मीदवारों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
पहले के जमाने में सरकारी नौकरी पाना आसान था लेकिन अब थोड़ा सा मुश्किल हो गया है क्योंकि कंपटीशन काफी बढ़ता जा रहा है फिर भी
अगर आप अच्छी रणनीति बनाकर के लगातार मेहनत करते हैं तो आप सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल हो सकते हैं और Government Employee बन सकते हैं।
तो अंततः हमारा कहना यही है कि आप दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी शुरू कीजिए और आप खूब मेहनत से पढ़ाई कीजिए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ईश्वर आपको जरूर सफल बनाएं।
In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि SSC CHSL ki Taiyari kaise kare,
SSC CHSL ka Selection Process kya hota hai, SSC CHSL ke liye Age kitni honi chahiye
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में \
मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
Finally आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं
तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं