Kya Arts wale BSc Nursing kar sakte hain

Right Info Club
0

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि Kya Arts wale BSc Nursing kar sakte hain या नहीं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए। जिससे आपको पूरी जानकारी मिले

Kya Arts wale BSc Nursing kar sakte hain

नहीं, आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

क्योंकि बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का 12वीं साइंस स्ट्रीम में मेडिकल ग्रुप सब्जेक्ट्स से पास होना जरूरी है।

मतलब की अगर उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश इन विषयों के साथ पास की है तो वो बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

आपके मन में सवाल यह होगा कि बीएससी नर्सिंग के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए? तो अब हम इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे

BSc Nursing ke liye kya Qualification honi chahiye

1. अगर आप बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं या 10+2 के समकक्ष परीक्षा फिजिक्स , केमेस्ट्री , बायोलॉजी तथा इंग्लिश विषयों के साथ पास होना जरूरी है।

2. आप जिस वर्ष बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उस वर्ष के 31 दिसंबर को आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होना जरूरी है।

BSc Nursing ke liye 12th me kitne marks chahiye

1. यदि आपने 12वीं कक्षा CBSE/ICSE/AISSCE/HSCE या अन्य किसी समकक्ष बोर्ड के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल 45% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है तो आप बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं।

2. कुछ कॉलेजों में 12वीं में कम से कम 55% अंकों की मांग की जाती है इसके अलावा कुछ कॉलेजों में कम से कम 50% अंको की मांग की जाती है।

इसलिए जरूरी है कि आप जिस कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज में एडमिशन के लिए Eligibility Criteria जरूर चेक कर लीजिएगा।

3. इसके अलावा छात्र/छात्रा को Medically (चिकित्सकीय रूप से) फिट होना चाहिए।

4. अगर  आपने 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम में NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से पास की है तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी या कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं

तो आपको NEET UG देना होगा नीट यूजी एग्जाम देने के लिए 12th में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में

नीचे कैटेगरी वाइज मिनिमम PCB परसेंटेज (न्यूनतम प्रतिशत) बताया गया है-

General (UR)/EWS Min 50%

OBC/SC/ST/PwD  Min 40%

यह जो परसेंटेज है यह केवल तीन विषयों का होना चाहिए – फिजिक्स, केमेस्ट्री,

बायोलॉजी(PCB) यह जो सब्जेक्ट हैं इनके कुल मार्क्स मिलाकर कम से कम इतने परसेंट मार्क्स होने जरूरी हैं।

Arts wale GNM kar sakte hain kya

हां, आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स GNM नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का 12वीं साइंस स्ट्रीम में मेडिकल ग्रुप सब्जेक्ट्स से पास होना जरूरी है।

Arts wale Nursing kar sakte hain kya

हां, आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स GNM नर्सिंग कोर्स तथा ANM नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए

उम्मीदवार का 12वीं साइंस स्ट्रीम में मेडिकल ग्रुप सब्जेक्ट्स से पास होना जरूरी है।

BSc Nursing ki Taiyari ke liye Book

BSc नर्सिंग Entrance Exam की तैयारी के लिए Best Books के लिंक नीचे दिए गए हैं –

UP उत्तर प्रदेश BSc Nursing Entrance Exam Book

📕 BSc Nursing and GNM नर्सिंग Entrance Exam Book हिंदी में

📗 BSc Nursing and GNM नर्सिंग Entrance Exam Book इंग्लिश में

Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) B.Sc नर्सिंग Entrance Exam 2023 Book इंग्लिश में

Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) B.Sc नर्सिंग Entrance Exam 2023 Book हिंदी में

AIIMS (एम्स) BSc Nursing Entrance Test Book

MP मध्य प्रदेश PNST and GNTST (BSc Nursing and GNM) Entrance Exam Preparation Book 2023 हिंदी में

MP मध्य प्रदेश PNST and GNTST (BSc Nursing and GNM) Entrance Exam Preparation 2023 Book इंग्लिश में

kya arts wale bsc nursing kar sakte hain

Conclusionkya arts wale bsc nursing kar sakte hain

Finally दोस्तों हमने इस आर्टिकल में इन चीजों के

बारे में जाना जैसे कि Kya Arts wale BSc Nursing kar sakte hain

और बीएससी नर्सिंग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

अगर आपका फिर भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)