दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं PCB – Career options after 12th Science pcb तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं PCB – Career options after 12th Science pcb
साइंस PCB सब्जेक्ट लेकर आप डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, बायोटेक इंजीनियर, बायोलॉजी टीचर,
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल कंटेंट क्रिएटर, एग्रीकल्चर ऑफीसर इसके अलावा और भी बहुत कुछ बन सकते हैं।
साइंस PCB सब्जेक्ट से 12th पास करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे सवाल होते हैं (Career options after 12th Science pcb) जैसे कि 12th के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं पर कौन सी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हमने इस आर्टिकल में ट्वेल्थ साइंस के बाद कोर्स और सरकारी नौकरी दोनों चीजों के बारे में बताया है।
दोस्तों अगर आपने 12वीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। बायोलॉजी यानि कि जीव विज्ञान के छात्रों के लिए कोर्स के लिस्ट नीचे दी गई है
Doctor banne ke liye Course
एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course)
बीएएमएस कोर्स (BAMS Course)
बीडीएस कोर्स (BDS Course)
बीएचएमएस कोर्स (BHMS Course)
बीयूएमएस कोर्स (BUMS Course)
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (B.VSc AH)
बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course)
डॉक्टर के अलावा अन्य पाठ्यक्रम
बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स (Bachelor of Physiotherapy Course)
बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स (Integrated MSc Course)
डी फार्मा कोर्स (D Pharma Course )
बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course)
बीएमएलटी कोर्स (BMLT Course)
बीओटी कोर्स (BOT Course)
बीबीए कोर्स (BBA Course)
एलएलबी कोर्स (LLB Course)
मीडिया/पत्रकारिता कोर्स (Media/Journalism Course)
सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)
बीएससी बॉटनी/जूलॉजी (BSc Botany/Zoology)
ध्यान दें – आप अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
आपका जिस फील्ड में इंटरेस्ट है आप उस फील्ड से संबंधित कोर्स कर सकते हैं और अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Career options after 12th Science pcb
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
Career options after 12th Science pcb
डॉक्टर (Doctor)
नर्सिंग ऑफिसर
फार्मासिस्ट
रिसर्च साइंटिस्ट
बायोटेक इंजीनियर
बायोलॉजी टीचर
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
12 पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम
इस एग्जाम को 12th पास छात्र दे सकते हैैं। SSC CHSL की परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क ,
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।
SSC Stenographer Exam
दोस्तों यह एग्जाम एसएससी (SSC) यानि कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम के अंतर्गत दो पोस्ट आती हैं जो कि निम्नलिखित हैं
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (Stenographer Grade C)
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी (Stenographer Grade D)
राज्य पुलिस कांस्टेबल एग्जाम (State Police Constable Exam)
दोस्तों अलग-अलग राज्यों में पुलिस कांस्टेबल की काफी संख्या में भर्तियां निकलती हैं।
12वीं आपने किसी सब्जेक्ट से पास किया है तो आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC Exam
दोस्तों आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में दो लेवल की पोस्ट होती हैं 1. ग्रेजुएशन लेवल पोस्ट 2. 10+2 लेवल पोस्ट 12th लेवल पर जो पोस्ट होती हैं वो नीचे बताई गई हैं 12वीं के बाद आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं –
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Commercial Cum Ticket Clerk)
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk Cum Typist)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk Cum Typist)
जूनियर टाइम कीपर (Junior Time Keeper)
ट्रेन क्लर्क (Trains Clerk)
दोस्तों RRB NTPC एग्जाम के लिए जब ऑफिशियल नोटिफिकेशन आए तब आप उसे जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे से क्लियर हो जाए जो नोटिफिकेशन में उल्लेखित की गई है।
इंडियन कोस्ट गार्ड एग्जाम
Indian कोस्ट गार्ड एग्जाम के द्वारा 12वीं पास छात्र नाविक पोस्ट (Navik Post) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं में आपके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स यह सब्जेक्ट होने जरूरी है।
इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स एंड वाई एग्जाम
एनडीए एग्जाम
अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस PCB, आर्ट्स और कॉमर्स इनमें से किसी भी स्ट्रीम से पास की है तो आप NDA (Indian Army) Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Navy SSR and AA Exam
SSR का पूरा नाम Senior Secondary Recruits तथा AA का पूरा नाम Artificer Apprentice होता है। इंडियन नेवी के द्वारा SSR & AA एग्जाम कराया जाता है।
Conclusion – Career options after 12th Science pcb
In Conclusion तो साथियों यह थी Career options after 12th Science pcb से संबंधित जानकारी
आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
जो कि Career options after 12th Science pcb के बारे जानना चाहते हों
और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.