10th ke baad Software Engineer Kaise Bane

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं 10th ke baad Software Engineer Kaise bane और इसके लिए क्या करना होगा? सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करते हैं?

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना होगा ? इन सभी सवालों के बारे में बताएंगे. तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

तो आइए साथियों सबसे पहले बात करते हैं? सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करते हैं या सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते हैं?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्या काम होता है?

सरल शब्दों में बात करें तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुख्यतः समाज के मुश्किल कार्यों को आसान रूप में प्रस्तुत करते हैं।

जैसे- हम लोग रोजाना की दिनचर्या में कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल (Device Uses In Hindi) करते हैं जैसे- लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर इत्यादि

तो साथियों सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के जो सिद्धांत होते हैं और जो मैथमेटिकल एनालिसिस हैं

इसको अप्लाई करके कंप्यूटर प्रोग्राम जो होते हैं उनका डिजाइन और डेवलपमेंट का काम करते हैं।

यानी कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इन सभी का सॉफ्टवेयर डिजाइन और Development का कार्य करते हैं जिसके जरिए हम चीजों को आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं।

तो दोस्तों आइए बात करते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्सेज हैं?

और हम किस तरीके से कर सकते हैं ? और वो कितने साल के होंगे?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए काफी सारे कोर्स हैं जिसे करके आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं

पर उसमें भी अलग-अलग Courses है जो आपको अलग-अलग स्तर पर करना होता है
जैसे –

Diploma – Diploma In Computer Science in Engineering

B-Tech – B Tech In Computer Science

M Tech – M Tech In Computer Science

MCA- Master Of Computer Application

BCA – Bachelor of Computer Application

10th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane

10वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको डिप्लोमा करना होगा

साथियों अगर आप बनना चाहते हैं जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो आप Diploma Course कर सकते हैं जो कि 3 साल का कोर्स का होता है।

जिसके लिए आप 10th के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कम से कम आप 10th पास हो।

10th में यदि आपके मार्क्स 35% से 50% हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फिर उसके बाद आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके गवर्नमेंट या प्राइवेट पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें आप 3 साल का डिप्लोमा कंप्लीट कर सकते हैं। Computer Science in Engineering या फिर IT / CSE ( information technology) ब्रांच में .

इसको करने के बाद आप एक जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर यानी कि आप जे ई बन सकते हैं।

10th ke baad software Engineer Kaise bane

Senior Software Engineer Kaise bane

डिप्लोमा करने के बाद अगर आप बनना चाहते हैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर. तो आप को इसके लिए B. Tech करना होगा।

B.Tech आप 3 साल में कंप्लीट कर सकते हैं। और अगर आपने डिप्लोमा किया है

तो diploma complete करने के बाद डायरेक्ट B.tech के सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है।

अर्थात बीटेक में आपको लेटरल एंट्री मिल जाती है। और आपका बी टेक 3 साल में पूरा हो जाता है। वैसे बी. टेक 4 साल का होता है।

साथियों अगर आप 10th के बाद 11th और 12th करते हैं तो आप बीटेक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

12वीं के बाद B.Tech 4 साल का कोर्स होता है। जबकि डिप्लोमा के बाद 3 वर्ष का होता है।

क्योंकि 10th के बाद डिप्लोमा 3 वर्ष का होता है, और 3 वर्ष के बाद और 3 वर्ष. तब बी. टेक करने में 6 साल का समय लग जाता है।

वहीं अगर बात करें 12वीं के बाद तो 4 वर्ष लगते हैं क्योंकि आप पहले से ही 2 वर्ष पढ़ चुके हैं। तो दोस्तों समय लगभग उतना ही लगता है।

साथियों अगर आपको सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो diploma के बाद B.tech करना होगा।

वहीं अगर आप जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आप सिर्फ डिप्लोमा के बाद जॉब कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और Senior Software Engineer की सैलरी में बहुत अंतर होता है।

अब आइए बात करते हैं 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

12th ke baad Software Engineer Kaise bane

तो दोस्तों अगर आप 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप B.Tech/ BE करें

और बीटेक करने के लिए आपको 10th के बाद 12वीं पास करना होगा. PCM यानी कि

फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ। तभी आप b.tech/ BE में एडमिशन ले सकते हैं।

B.Tech in Computer Science in Engineering या फिर b.tech in IT ( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) में आप कर सकते हैं।

और 12वीं में न्यूनतम 60% मार्क्स होने जरूरी हैं तभी आप एडमिशन ले सकते हैं,

इसको करने के बाद आप एक software engineer या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए 10th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

BCA/ MCA karne se kya ban sakte hain

साथियों यह ऐसे Course हैं जिन्हें करने के बाद आप एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर , सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर और वेब डेवलपर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए 10th के बाद 12th किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा।

या फिर आपने 12वीं के समकक्ष परीक्षा पास की हो। 12वीं में 45% से 50% मार्क्स होने आवश्यक हैं।

हम आपको बता दें यदि आपने अभी तक 12th नहीं किए हैं तो फिर आप साइंस स्ट्रीम (PCM) से करें।

क्योकि अगर आप 12th PCM से करते हैं तो आपके पास कई ऑप्शंस है।

जैसे :- b.tech, BSc, BE , BCA इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

वैसे BCA का जो कोर्स है। उसमें साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। आप चाहे तो 12वीं के बाद BCA कर सकते हैं,

जो कि 3 साल का कोर्स होता है और फिर उसके बाद MCA कर सकते हैं MCA 2 साल का होता है

यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है। कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में।

यह कोर्सेज करने के बाद आप एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं / डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं।

BSC Computer Science se kya ban sakte hain.

जैसा कि आप भी जानते हैं यह एक Bachelor Degree कोर्स है। जो कि 3 वर्ष का होता है

इसे करने के बाद आप कंप्यूटर साइंस की फील्ड में जो जॉब है उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा जो Graduation लेवल पर जो Exams हैं उनके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप IAS/IPS बनना चाहते हैं.

इंडियन पुलिस सर्विस इंडियन, एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस उनमें भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

IFS ऑफिसर बनना चाहते हैं तो भी बन सकते हैं state PCS, sab inspector का भी एग्जाम दे सकते हैं।

दोस्तों यदि आप किसी भी फील्ड में एंट्री चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसके बारे में सही जानकारी चाहिए फिर आपको मेहनत करनी होगी।

तो साथियों 12वीं PCM से करने के बाद बीएससी कंप्यूटर साइंस कर सकते हैं

इसको करने के बाद आप Quality Analyst, IT Specialist, Graphic Designer, software Developer, Database Designer, Game Designer यह जो प्रोफाइल से इन सभी पर भी काम कर सकते हैं।

10th के बाद डायरेक्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर

तो अगर हम बात करें 10th के बाद डायरेक्ट कोई कोर्स है तो वह है Diploma in engineering

यदि आप चाहते हैं कि 10th के तुरंत बाद ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फील्ड में चले जाएं तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Otherwise आप 11th और 12th कंप्लीट कीजिए PCM सब्जेक्ट से .और मेहनत कीजिए इस क्लास में

क्योंकि आप जो इन 2 सालों में पढ़ाई करते हैं आपको हेल्प करेगा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में।

तो साथियों हमने इस आर्टिकल में 10th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane के कई तरीके बताए हैं

लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि हमारे लिए सही तरीका कौन सा है? और आप क्या करना चाहते हैं? और आप क्या कर सकते हैं?

तो साथियों अगर आप आईआईटी जैसे – संस्थानों से Computer Science in Engineering का कोर्स करना चाहते हैं यानी की b.tech तो आपको 10वीं और 12वीं पास करना होगा physics, chemistry, biology सब्जेक्ट से.

फिर उसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए और उसके बाद आप एडमिशन ले सकते है।

3 साल के बीटेक में एडमिशन नहीं मिलता।

दोस्तों डिप्लोमा के बाद भी आप आईआईटी JEE का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। लेकिन उसमें आपका अधिक समय लग जाता है।

क्योंकि ऐसे समझें जैसे की – 10th के बाद आप डिप्लोमा करते हैं फिर उसके बाद IIT JEE की तैयारी करते हैं तब आपको b.tech में एडमिशन मिल जाएगा आईआईटी में।

IIT BTech 4 साल का होगा ना कि 3 साल का . आईआईटी में आपको lateral entry यानी कि 3 साल के बीटेक में एडमिशन नहीं मिलता।

वहां पर आपको डिप्लोमा के बाद भी 4 साल का b.tech करना होता है।जबकि दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज डिप्लोमा वालों को 3 साल के बीटेक में एडमिशन देते हैं। लेकिन IIT लेटरल एंट्री नहीं मिलती.

तो अगर आप आईआईटी से बी. टेक करना चाहते हैं तो आप 10वीं के बाद 12वीं पास करें

फिर उसके बाद आप डायरेक्ट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें। उसके बाद आप 4 साल का b.tech कर सकते हैं

तो साथियों उम्मीद करते हैं आप को 10th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane के बारे में सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे

और आप अच्छे से समझ ही गए होंगे तो दोस्तों अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं

धन्यवाद !

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने