BCA ka Fees kitna hai - बीसीए की फीस कितनी होती है

BCA ka Fees kitna hai – बीसीए की फीस कितनी होती है? इसके बारे में अगर आप सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

BCA ka Fees kitna hai

बीसीए कोर्स की एवरेज फीस 15 हजार रुपए से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है। ये फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।

लेकिन हम यह कह सकते हैं सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा बीसीए कोर्स की फीस काफी कम होती है।

जैसे कि सरकारी कॉलेजों या सरकारी विश्वविद्यालयों में बीसीए कोर्स की 1 साल की फीस कुछ कॉलेजों में 15 हजार रुपए ,20 हजार,40 हजार रुपये,45 हजार या 50 हजार रुपए हो सकती है।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए की 1 साल की फीस कुछ कॉलेजों में 80 हजार, 90 हजार, 1 लाख, 1.5 लाख, 2 लाख या 2.25 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।

बीसीए की फीस कितनी होती हैBCA Fee Structure

भारत के कुछ टॉप सरकारी कॉलेजों की फीस

1. गया कॉलेज गया, बिहार

BCA Course Fee – Rs. 98120 Per Year

2. MSU बड़ौदा वडोदरा, गुजरात

BCA फीस – Rs. 16,000 Per Year

3. लोयोला कॉलेज चेन्नई, तमिलनाडु

BCA फीस – Rs. 98120 Per Year

4. ECC इलाहाबाद इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

BCA फीस – Rs 41,000 Per Year

5. IGNOU नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर

BCA Total फीस – Rs. 40,200 ( For 3 Years)

6. CSJMU , कानपुर, उत्तर प्रदेश

BCA फीस- Rs. 45000 Per Year

7. सेंट जोसेफ कॉलेज देवगिरी कालीकट, केरल

BCA फीस – Rs. 42000 Per Year

8. जेएनवीयू जोधपुर, राजस्थान

BCA Total फीस – Rs. 54000

9. BAOU ,अहमदाबाद, गुजरात

BCA Course फीस – Rs. 14000 Per Year

10. लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश

BCA Course फीस – Rs. 70160 Per Year

बीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बीसीए करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर

, ऐप डेवलपर, IPS अधिकारी, IAS अधिकारी (कलेक्टर), Tech कंटेंट क्रिएटर , वेब डेवलपर और रेलवे स्टेशन मास्टर के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य टेक्निकल पदों पर भी काम कर सकते हैं।

बीसीए के बाद सरकारी नौकरी

1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा IAS IPS IFS Officer

2. स्टेट पीसीएस परीक्षा PCS Officer

3. सब इंस्पेक्टर परीक्षा

4. रेलवे एनटीपीसी परीक्षा

5. यूपीएससी सीडीएस परीक्षा

6. एसएससी सीजीएल परीक्षा

7. एसएससी सीपीओ परीक्षा

8. IBPS SO परीक्षा

9. बैंक पीओ परीक्षा

10. बैंक क्लर्क परीक्षा

11. RBI ग्रेड बी ऑफिसर परीक्षा

बीसीए करके क्या बन सकते हैं?

बीसीए करने के बाद सिक्योरिटी एनालिस्ट, वेबसाइट डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर,

नेटवर्क इंजीनियर, कलेक्टर डीएम, पुलिस सब इंस्पेक्टर, स्टेशन मास्टर, बैंक मैनेजर या ऐप डेवलपर बन सकते हैं।

बीसीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

BCA करने के बाद स्टार्टिंग एवरेज सैलरी 1.5 लाख से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष हो सकती है।

बीसीए के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीसीए करने के बाद MCA कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा अगर आप IT/कंप्यूटर साइंस की फील्ड में अपने करियर को आगे ले जाना चाहते हैं।

वैसे अगर आप मैनेजमेंट की फील्ड में Entry करना चाहते हैं तो बीसीए के बाद MBA कर सकते हैं।

क्या 12वीं के बाद बीसीए अच्छा है?

12वीं के बाद बीसीए करना उन सभी स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा अच्छा है जिन्होंने 12वीं आर्ट्स या कॉमर्स या फिर बायोलॉजी सब्जेक्ट से की है और वे कंप्यूटर-IT फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।

BCA ka Fees kitna hai

Conclusion – BCA ka Fees kitna hai

In Conclusion हमने इस आर्टिकल में जाना कि BCA ka Fees kitna hai

और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

जो कि BCA ka Fees kitna hai के बारे में जानना चाहते हों

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने