Kya Arts wale CA kar sakte hain या फिर नहीं? आप में से कुछ स्टूडेंट के कमेंट आ रहे थे
कि हमने 12th आर्ट्स स्ट्रीम से किया हुआ है तो क्या हम CA course कर सकते हैं
अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं या फिर नहीं।
दूसरे शब्दों में – कि हमने B.A. यानी कि बैचलर ऑफ आर्ट्स कंप्लीट कर लिया है तो क्या हम CA Course कर सकते हैं या नहीं?
तो अगर आप इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
तो आइए साथियों बात करते हैं कि Arts wale Student एलिजिबल हैं या फिर नहीं
Kya Arts wale CA kar sakte hain
आर्ट्स वाले सीए कर सकते हैं
तो अगर आपने 12th आर्ट्स स्ट्रीम से किया है या फिर Graduation आर्ट्स से किया है
तो आप definitely CA ( chartered accountant) कोर्स के लिए apply कर सकते हैं।
और अगर आप जो CA कोर्स के Exams होते हैं उन्हे अच्छे से क्लियर कर लेते हैं
तो आप निश्चित रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं।
तो यदि हम बात करें 12th के बाद CA कोर्स कितने साल का होगा?
और किस तरीके से आप कर सकते हैं?
तो दोस्तों 12th के बाद आपका CA Course यानी कि
चार्टर्ड अकाउंटेंट Course ये साढ़े 4 साल से 5 साल में कंप्लीट होता है।
और 12वीं में आपके न्यूनतम 50% मार्क्स होने जरूरी है
यानी कि कम से कम 50% मार्क्स तो होने ही चाहिए। तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।
CA Foundation के जो एग्जाम होते हैं उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
12वीं के बाद आपको 3 Stages पास करना होता है।
CA after 12th
1.) CA foundation
2.) CA Intermediate
3.) CA Final
तो दोस्तों अगर आप इन तीनों स्टेजों को अच्छे तरीके से क्लियर कर लेते हैं।
Then आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर काम कर सकते हैं।
आइए बात करते हैं Graduation के बारे में तो अगर आपने आर्ट स्ट्रीम बीए कंप्लीट कर लिया है
और फिर आप CA कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम ग्रेजुएशन में आपके marks 50% मार्क्स होने चाहिए।
ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स पूरा करने में 3 से साढ़े 3 साल का समय लग सकता है।
Graduation के बाद मुख्य रूप से 2 स्टेज होंगी।
CA (after graduation) 3 years
1.) CA Intermediate
2.) CA Final
ग्रेजुएशन करने के बाद आपको डायरेक्ट एंट्री मिलेगी CA इंटरमीडिएट में
CA foundation ग्रेजुएशन के बाद क्लियर नहीं करना होता है।
फिर उसके बाद अगर आप CA final अच्छे तरीके से कंप्लीट कर लेते हैं.
then आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर काम कर सकते हैं।
CA के जो Exams हैं उनको ICAI ( Institute of chartered accountants of India )
संस्था द्वारा कंडक्ट कराया जाता है।
तो साथियों अब बात करते हैं इसके लिए मिनिमम Marks कितने होने चाहिए?
तो अगर आपने 10+2 यानी की 12वीं आपने आर्ट्स से किया है.
then आपके Graduation में 60% मार्क्स होने चाहिए।
तभी आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे।
तो दोस्तों आप अच्छे तरीके से समझ पा रहे होंगे कि कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए
और यह कोर्स कितने साल का होता है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Arts wale CA kar sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
ध्यान देने योग्य बातें
दोस्तों अगर आप 11th और 12th में कॉमर्स स्ट्रीम लेते हैं.
तब आपको CA बनने में आसानी रहती है। क्योंकि कुछ बेसिक्स होते हैं जो पहले ही क्लियर हो जाते हैं।
और साथ ही साथ CA का जो एग्जाम है उसमें जो टॉपिक होते हैं उनको समझने में आसानी रहती है।
और वही अगर आपका Non-Commerce बैकग्राउंड रहा है यानी कि साइंस स्ट्रीम
या फिर आर्ट्स स्ट्रीम से किया है तो आपको थोड़ी Problem हो सकती है।
लेकिन अगर आप CA बनना ही चाहते हैं आपको कॉमर्स बैकग्राउंड की अपेक्षा मेहनत थोड़ा ज्यादा करनी होगी।
क्योंकि आपका Non-Commerce रहा है और वह सभी चीजें आपके लिए बिल्कुल नई है।
Conclusion – Kya Arts wale CA kar sakte hain
तो साथियों अगर आप अच्छे से तैयारी करेंगे तो निसंदेह CA बन सकते हैं। तो दोस्तों आपको ये Kya Arts wale CA kar sakte hain आर्टिकल जानकारी पसंद आई हो
तो मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों।
और अगर इस से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो
या किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में मेंशन जरूर कीजिए
धन्यवाद।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.