तो साथियों क्या आप का सवाल है की Kya bio wale IIT kar sakte hain
या फिर नहीं। यदि आप इसके बारे में सही और कंप्लीट इंफॉर्मेशन जानना चाहते हैं
तो इस टॉपिक को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
साथियों अगर हम बात करें IIT से बीटेक के बारे में।
तो अगर आप IIT से बीटेक करना चाहते हैं। Computer Science in Engineering
यानी कि CSE में या फिर Electrical, Electronics, Mechanical Engineering
या फिर किसी अन्य ब्रांच में बीटेक करना चाहते हैं।
और आपने अगर 12th biology से किया है।
तो आप एडमिशन नहीं ले सकते हैं
तो हम आपको बताते हैं कि 12वीं बायोलॉजी के बाद आपको ग्रेजुएशन करना होगा
या फिर आप BSc biology कर सकते हैं। उसके बाद आप IIT JAM Entrance एग्जामिनेशन के लिए
आवेदन कर सकते हैं।
इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन को क्वालीफाई करके आप Master Degree Course में एडमिशन ले सकते हैं।
तो साथियों आपने जिस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया है.
उससे संबंधित जो कोर्स है या फिर आप Graduate Aptitude Test in Engineering
(GATE) Examination दे करके मास्टर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें –
तो दोस्तों 12th PCB के बाद आप आईआईटी से बीटेक के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
और यदि आपने 12वीं PCM से किया है तो आप डेफिनेटली IIT JEE Examination के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
JEE main क्लियर करके आप उसके बाद आपको Advanced पास करना होगा.
तत्पश्चात आप आईआईटी से बी टेक कर सकते हैं।
या फिर Dual Degree Course B. tech, M. tech भी कर सकते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya bio wale IIT kar sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
लेकिन अगर आपने 12वीं बायोलॉजी से किया है.
और आप आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं। तो आप नहीं कर सकते।
लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद जो IIT JAM और GATE एग्जामिनेशन होता है.
उसको क्लियर करके आप पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स या मास्टर डिग्री कोर्सेज आप कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Kya bio wale IIT kar sakte hain से संबंधित जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
और आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा.
और अगर अब भी आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न हो.
या किसी ने टॉपिक पर जानकारी जानना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए।
धन्यवाद।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।