तो साथियों क्या आप जानना चाहते हैं Kya biology ke student UPSC ka Exam de sakte hain
या फिर नहीं इसके अलावा आप और भी चीजों के बारे में जानेंगे.
जैसे – कि किस तरीके से इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं ? और क्या करना होगा?
फुल प्रोसेस हम आपको बताने वाले हैं। इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
Kya Biology ke Student UPSC ka Exam de sakte hain
चलिए साथियों सबसे पहले जान लेते हैं कि क्या बायोलॉजी वाले स्टूडेंट UPSC
का एग्जाम दे सकते हैं या फिर नहीं
अगर आपने 10+2 यानी कि 12th बायोलॉजी से किया है तो आप डेफिनेटली यूपीएससी का एग्जाम दे सकते हैं
लेकिन उसके लिए क्या करना होगा? यह आप आगे के आर्टिकल में जानेंगे
UPSC IAS परीक्षा जो होती है उसके लिए जरूरी है कि आपने ग्रेजुएशन डिग्री/बैचलर डिग्री की हो।
यदि आपने 12वीं बायोलॉजी से किया है तो उसके बाद आपको डिग्री लेनी होगी.
आप किसी भी फील्ड में Degree ले सकते हैं. आप चाहें तो BA या BSc भी कर सकते हैं।
या फिर other कोई बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि मेडिकल फील्ड में में भी डिग्री कोर्सेज हैं –
MBBS, BDS, BMS इनमें से भी कोई डिग्री कर सकते हैं।
यह आप पर डिपेंड करता है कि आप ग्रेजुएशन किस फील्ड में करना चाहते हैं.
तो 12th बायोलॉजी के बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी।
उसके बाद आप UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
तो साथियों आप यह सभी चीजें अच्छे से समझ पा रहे होंगे।
चलिए अब बात कर लेते हैं कि कौन-कौन सी stages होती हैं सिविल सर्विसेज एग्जाम में.
तो UPSC के द्वारा जो सिविल सेवा परीक्षा कराई जाती है उसमें 3 स्टेज होती हैं –
Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
Main Exam (मुख्य परीक्षा)
Interview (साक्षात्कार)
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya biology ke student UPSC ka Exam de sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
अगर आप इन तीनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तब आप सिलेक्ट हो जाते हैं।
और वहां रैंक के अनुसार post मिलती है।
तो अगर आपने 12th biology से किया है और आप यूपीएससी का एग्जाम देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।
और यदि आपने बायोलॉजी में B.A, B.sc या कोई other बैचलर डिग्री कर ली है
फिर भी आप इसके लिए Eligible हैं और UPSC का एग्जाम दे सकते हैं।
Conclusion
तो साथियों उम्मीद करते हैं आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा.
लेकिन अगर अब भी आपका कोई प्रश्न हो या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं
तो कमेंट करके जरूर बताइए। जानकारी पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हो
धन्यवाद!
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।