यदि आप पुलिस कांस्टेबल, पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं। और आपका प्रश्न यह है की क्या Kya Biology se Police ban sakte hain या फिर नहीं।
तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िए.
क्योंकि इस आर्टिकल आपको complete और सही इंफॉर्मेशन मिलेगी।
Kya Biology se Police ban sakte hain
बायोलॉजी से पुलिस बन सकते हैं। बायोलॉजी से आप पुलिस कांस्टेबल, पुलिस सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं।
Police Constable kaise Bane
साथियों अगर हम बात करें पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या है?
तो हम आपको बताते हैं कि अगर आपने 12th बायोलॉजी से किया है.
या फिर इसके समकक्ष परीक्षा पास की है। तो आपको 12th बेस पर अप्लाई करना होगा।
और आगे आपको सब्जेक्ट को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
तब आप पुलिस कांस्टेबल Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
और फिर एग्जामिनेशन क्लियर करके आप पुलिस कांस्टेबल बन सकते है।
अगर आपने 12th किसी भी स्ट्रीम जैसे – साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स से किया है.
तो आप 12th PCB के बाद Police Constable का एग्जाम दे सकते हैं।
और फिर कांस्टेबल बनने के बाद प्रमोशन से Police Sub Inspector बन सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर (दरोगा) कैसे बने?
वहीं अगर हम बात करें सब इंस्पेक्टर यानी कि दरोगा बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन क्या है?
तो दोस्तों दरोगा बनने के लिए क्वालीफिकेशन Graduation Degree है।
यानी कि अगर आपने BA, BSc, BCom, BTech, BDS, BSc Nursing, BCA कोई भी डिग्री कोर्स किए हैं.
तो आप पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
और फिर आपको Examination क्लियर करना होगा.
फिजिकल जो टेस्ट होते हैं जैसे – physical Efficiency Test, physical standard test
आदि सिलेक्शन प्रोसेस होता है उसको क्लियर करके आप फाइनली सिलेक्ट हो जाते हैं।
यानी कि आप सब इंस्पेक्टर बन जाते हैं
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?
यदि आप IPS officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UPSC Civil Services Examination देना होगा।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा सिर्फ ग्रेजुएट स्टूडेंट ही दे सकते हैं।
और आप चाहे किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किए हैं अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपने 12th बायोलॉजी से किए हैं तो उसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री करना होगा।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Biology se Police ban sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
आप चाहें तो BA, BSc या फिर BCom कर सकते हैं फिर उसके बाद आप परीक्षा के लिए अप्लाई करें
यदि आप UPSC CSE में अच्छे मार्क्स लाते हैं यानी की अगर आप अच्छी रैंक पाते हैं।
तो फिर आप एक इंडियन पुलिस सर्विस यानी कि आप एक IPS officer बन सकते हैं।
और वही अगर आप DSP बनने की इच्छा रखते हैं तो फिर आप को स्टेट लेवल पर
जो PCS Exam एग्जाम कराया जाता है उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा.
फिर आप उस परीक्षा को क्लियर करके और अच्छी रैंक लाकर आप एक DSP बन जाते हैं।
Conclusion
तो साथियों उम्मीद करते हैं आप ये सारी चीजें अच्छे से समझ गए होंगे.
और अगर अब भी आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न हो.
या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो आप नि:संदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।