Kya Biology wale Engineering kar sakte hain

दोस्तों आपका क्या यह सवाल है की Kya Biology wale Engineering kar sakte hain या फिर नहीं यदि कर सकते हैं तो फिर कैसे?

या फिर क्या बायो वाले इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं या नहीं तो कौन – कौन से कोर्सेज हैं जिनमें एडमिशन ले सकते हैं

Kya Biology wale Engineering kar sakte hain

हां, बायो वाले इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

साथियों अगर बात करें Engineering Branches की तो इंजीनियरिंग में कई सारी ब्रांच होती है। जैसे कि –

Engineering Branches

1• Electrical Engineering

2• Mechanical Engineering

3• Electronics Engineering

4• Agriculture Engineering

5• Computer science and Engineering

6• Information Technology

7• Aerospace Engineering

8• Biomedical Engineering

9• Aeronautical Engineering

इनके अलावा और भी कई सारी ब्रांचेज होती है।

और इनमें से एक ब्रांच होती है Biomedical Engineering

तो अगर आप b.tech करना चाहते हैं तो बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं।

क्योंकि इस कोर्स में Admission लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है.

10 + 2 यानी कि 12वीं आपने PCB (फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी )

या फिर PCM ( फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स) से किया है।

then आप एडमिशन ले सकते हैं।

और साथ ही साथ 12th में 60% मार्क्स होने चाहिए।

इससे कम नहीं होने चाहिए.

इससे यदि ज्यादा है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

और आप एक बायोमेडिकल इंजीनियर बन सकते हैं।

आप इनके लिए अप्लाई नहीं कर सकते

लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,

सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग में बीटेक करना चाहते हैं।

तो आप इनके लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

लेकिन यह जो ब्रांच है Biomedical Engineering इसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।

और यदि हम बात करें b.tech in Agriculture in Engineering की

तो आप एग्रीकल्चर इन इंजीनियरिंग एडमिशन ले सकते हैं।

क्योंकि अगर आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से किया है।

तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

और चाहे आपने Physics, Chemistry, Mathematics से 12वीं पास किया है/

तब भी B.Tech Biomedical in Engineering, B.Tech  in Agriculture Engineering

ये जो कोर्स है इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

लेकिन जो other Courses है उसमें एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

Kya Biology wale Engineering kar sakte hain

जैसा कि दोस्तों आपने जाना की BTech Mechanical, computer science IT, civil Electrical

इन सभी के लिए जरूरी है कि 12वीं आपने PCM ( भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, गणित ) से हो.

तभी आप एडमिशन ले सकते हैं।

Diploma in Engineering

तो चलिए अब हम जान लेते हैं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के बारे में।

साथियों क्या आप जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

यानी कि जेईई बनने का कोर्स करना चाहते हैं.

Then आप डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

आपको 10th बेस पर 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए अप्लाई करना होगा।

ध्यान देने योग्य बातें

तो साथियों यह जो कोर्स होता है। इसमें कुछ राज्य के जो कॉलेज हैं उनमें एंट्रेंस एग्जाम यानी कि प्रवेश परीक्षा कराई जाती है।

वहीं कुछ state में 10वीं के जो मार्क्स हैं. उनके आधार पर एडमिशन मिलता है।

अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश यानी कि up की तो यहां

(JEECUP) Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh नाम का एग्जाम कराया जाता है।

तो यह जो एंट्रेंस एग्जाम है।

इसके आधार पर सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

तो दोस्तों पहले मध्य प्रदेश में भी (MP PPT) Madhya Pradesh Pre Polytechnic Test. नाम से प्रवेश परीक्षा कराई जाती थी।

लेकिन अब 10th के नंबरों के आधार पर एडमिशन मिल जाएगा

कोई भी एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है.

और कुछ राज्य में नहीं। डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है प्राइवेट कॉलेज में.

कॉलेज में एडमिशन

1• मेरिट बेस के आधार पर एडमिशन मिलता है।

2• 10th के मार्क्स के आधार एडमिशन मिल जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Biology wale Engineering kar sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

यह आपके ऊपर निर्भर करता की आप कहां से

और किस कॉलेज से डिप्लोमा करना चाहते हैं।

तो साथियों अगर आप एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरना चाहते हैं।

तो जरूरी है कि 10वीं में आपके 35% मार्क्स होने चाहिए।

इससे कम मार्क्स नहीं होने चाहिए और यदि इससे ज्यादा है तो

निश्चित रूप से आप एडमिशन ले सकते हैं।

और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डिप्लोमा करना चाहते हैं।

दसवीं क्लास में 50% मार्क्स होने जरूरी है।

और यदि आप मेरिट बेस पर एडमिशन लेने जा रहे हैं

then 10th में आपके ज्यादा मार्क्स होने चाहिए

तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है

जैसे – 70,80,85% इस रेंज में मार्क्स होने चाहिए

तभी आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

और वहीं अगर आप 12 बेस पर एडमिशन लेना चाहते हैं

इंजीनियरिंग कोर्स में then बी टेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

और बी टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ये कोर्स कर सकते हैं।

Conclusion

In Conclusion तो दोस्तों आप को ये जानकारी Kya Biology wale Engineering kar sakte hain

अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताइए

और अगर आप का कोई आर्टिकल से संबंधित सवाल हो तो कमेंट में जरूर मेंशन कीजिए।

धन्यवाद।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने