Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain

तो साथियों क्या आप जानना चाहते हैं Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain या

फिर नहीं तो अगर आप इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं। तो इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। क्योंकि कंपलीट information मिलने वाली है आपको।

Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain

बायोलॉजी वाले पॉलिटेक्निक कर सकते हैं

तो साथियों अगर हम बात करें Engineering Diploma की।

तो 3 साल का जो इंजीनियरिंग डिप्लोमा कराया जाता है। सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज या फिर ऐडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज में

उसमें Admission लेने के लिए जरूरी है कम से कम आप 10th पास हो

यानी कि मिनिमम Qualification required है 10th.

अगर आपने 10वीं कक्षा पास की हो then आप apply कर सकते हैं।

अधिकतम आपने चाहें जितनी भी पढ़ाई की हो

लेकिन 10th बेस पर ही अप्लाई करना होगा।

तो साथियों अगर आपने 12th या Graduation कर चुके हैं

और फिर भी आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं।

तो Definitely कर सकते हैं।

लेकिन जो 10th के मार्क्स हैं उनके आधार पर आपको एडमिशन मिल सकता है।

Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain

Entrance Exam जरूरी

ध्यान रहे – जो एंट्रेंस एग्जाम यानी कि जो प्रवेश परीक्षा कराई जाती है उसके आधार पर एडमिशन मिलता है।

तो वह जो Entrance Exam का फॉर्म होता है उसे भरने के लिए जरूरी है

कि कम से कम 10th क्लास में मिनिमम 35% मार्क्स होने चाहिए।

इससे कम मार्क्स नहीं होने चाहिए 35% या इससे ज्यादा है

तो आप निश्चित रूप से apply कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम में।

और उस एंट्रेंस एग्जाम में Physics, Chemistry, Mathematics से संबंधित क्वेश्चन देखने को मिलते हैं.

जो एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स हैं उन्हीं के आधार पर आपको गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

और वही अगर हम बात करें private college की,

तो जो प्राइवेट कॉलेज admission देते हैं वह डिमांड करते हैं

आपके न्यूनतम मार्क्स 10th में 50% हो या इससे ज्यादा हो

तभी आप प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन पा सकते हैं।

और वही अगर हम बात करें मेरिट बेस सिलेक्शन की

तो कुछ राज्यो में एंट्रेंस एग्जाम इसके लिए नहीं कराया जाता है

10वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन मिलता है।

अर्थात उन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है।

साथियों 10th में यदि आपके ज्यादा अंक हैं तो आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

और अगर आपके कम नंबर है तो private college में एडमिशन मिल सकता है।

जहां पर merit बेस पर सिलेक्शन होता है।

ध्यान देने योग्य बातें

ध्यान देने योग्य बातें :- तो दोस्तों इस बात का ध्यान रखें यदि 10th में आपके नंबर 35% है

या उससे ज्यादा और आप Government College से पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं।

Then आपको एंट्रेंस एग्जाम वाला फॉर्म भरना चाहिए।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

और मेहनत से पढ़ाई करके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाए।

क्योंकि जब नंबर अच्छे होंगे तो Government College में एडमिशन हो सकता है।

तो 3 साल का जो डिप्लोमा है उसमें आप 12th बायोलॉजी के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

आपको वहां 10th बेस पर अप्लाई करना होगा।

वहीं दूसरे ओर अगर हम बात करें 2 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा

यानी कि जो Diploma 2 साल का होता है।

उस में एडमिशन लेने की जरूरी है कि आपने 12th Physics, Chemistry, Maths से किया हो

यानी कि 12th आपने PCM (फिजिक्स केमेस्ट्री एंड मैथमेटिक्स) से किया हो

then आप को जो 2 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है

जिसको Lateral Entry डिप्लोमा कहते हैं।

उसमें भी आप एडमिशन ले सकते हैं।

लेकिन यदि आपने 12th (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी )

यानी कि बायो से किए हैं तो आप 2 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा नहीं कर सकते हैं

बल्कि 3 साल का जो Diploma है उसको आप कर सकते हैं।

और उसको करने के बाद आप चाहें तो BTech लेटरल एंट्री ले सकते हैं।

यानी कि बीटेक के डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं

डिप्लोमा के बाद। तो साथियों डिप्लोमा करने के बाद बीटेक 3 साल में कंप्लीट हो जाता है।

Conclusion

In Conclusion तो दोस्तों आपको यह सारी चीजें समझ में आ गई होंगी और आपको यदि ये

Kya Biology wale Polytechnic kar sakte hain आर्टिकल जानकारी पसंद आई हो

तो उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो जानकारी पढ़ना पसंद करते हो

धन्यवाद।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने