Kya Biology wale Student BTech kar sakte hain

Kya Biology wale student Btech kar sakte hain या फिर नहीं अगर कर सकते हैं तो कैसे? इसके लिए हमें क्या करना होगा?

तो आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक पर है पूरा प्रोसेस जानने को मिलेगा तो इसलिए last तक आर्टिकल को जरुर पढ़े।

Kya Biology wale Student BTech kar sakte hain

बायोलॉजी वाले स्टूडेंट बीटेक कर सकते हैं

तो दोस्तों अगर हम बात करें की आप 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के बाद

Mechanical Engineering, Electrical Engineering, Civil Engineering Computer Science in Engineering, Information Technology

इसके अलावा और भी कई ब्रांचेज हैं। अगर आप इनके लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

यानी कि आप बीटेक करना चाहते हैं। तो 12वीं PCB से करने के बाद then आप apply नहीं सकते।

अर्थात आप इन ब्रांचों में बी टेक नहीं कर सकते

लेकिन दो ब्रांचेज हैं जिनमें आप एडमिशन ले सकते।

1.) BTech in Agriculture Engineering

तो दोस्तो 12th PCB से करने के बाद अगर आप बी टेक करना ही चाहते हैं।

तो B.tech in Agriculture Engineering इसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।

क्योंकि इसका Eligibility Criteria यह है कि अगर 12th आपने PCB ( फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी)

या फिर PCM ( फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स) से कंप्लीट किया है। और साथ ही 60% मार्क्स के साथ।

तो आप b.tech in agriculture engineering इस ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं यानी कि इस ब्रांच में बीटेक कर सकते हैं।

Kya Biology wale student Btech kar sakte hain

2.) BTech in Biomedical Engineering

दूसरा ऑप्शन है बी टेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के अलावा

Biomedical Engineering जो आप कर सकते हैं यह भी 4 साल का कोर्स होता है।

और इसमें PCM (physics, chemistry, mathematics) और PCB ( physics chemistry Biology )

दोनों ग्रुप वाले एडमिशन ले सकते हैं।

लेकिन आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना ही चाहते हैं.

then आप 12वीं के बाद अप्लाई नहीं कर सकते।

क्योंकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भी कई सारी ब्रांचेज है

जिनके लिए आप Eligible नहीं है।

लेकिन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

इन सभी में आप अप्लाई कर सकते हैं 12th PCB के बाद।

और अगर आप Mechanical Engineering, civil Engineering, Electrical Engineering में Btech करना ही चाहते हैं

तो आपको पहले डिप्लोमा करना होगा। उसके बाद ही BTech में एडमिशन ले पाएंगे।

डिप्लोमा करना होगा

क्योंकि जब आप डिप्लोमा में अप्लाई करते हैं then आपको 10th बेस पर apply करना होता है न कि 12th बेस पर।

3 साल का जो आपका Diploma है उसमें आप 10th बेस पर अप्लाई कर सकते हैं।

Electrical Engineering, Mechanical Engineering, civil Engineering, Computer Science in engineering (CSE )

तो आप इनमें से किसी भी ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं 10th बेस पर।

और 10th बेस पर polytechnic Diploma में एडमिशन ले सकते हैं।

तो after Diploma in Engineering बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं

डिप्लोमा करने के बाद btech आपका 3 साल में पूरा हो जाता है

यानी कि आपको b.tech के second year में Admission मिल जाता है।

इस तरह से आप Btech कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Biology wale student Btech kar sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

ध्यान देने योग्य बातें

1.) अगर आपको लगता है कि आप इंजीनियरिंग करने के योग्य है तो ही इंजीनियरिंग करे?

क्योंकि यहां योग्यता का मतलब ये नही कि आप 12th पास है तो इंजीनियरिंग कर सकते है,

आप अपने आप से पूछिए कि क्या आप उसके योग्य है.

2.) झूठी शान के लिए इंजीनियरिंग न करे? होता क्या है- लड़का पढ़ने में ठीक ठाक नही है ,

फिर भी अभिभावक अपना मान सम्मान बढ़ाने के लिए या फिर पड़ोस का लड़का कर रहा है

उसकी बराबरी के लिए इंजीनियरिंग करने को कहते हैं तो जिसकी हालत अगर कुछ ऐसी ही है वो इंजीनियरिंग न करें,

3.) डायरेक्ट किसी प्राइवेट कॉलेज में एड्मिसन के बजाय आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिये एडमिशन लीजिए

यदि एंट्रेंस में प्रदर्शन अच्छा हो तो अन्यथा न ले।

4.) आपके मोबाइल पर बहुत कॉल आएगा कि आप हमारे कॉलेज में एडमिशन ले ले ।

इस तरह के प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर आप सिर्फ अपना पैसा , समय और जीवन नष्ट करेंगे।


5.) एक अच्छे कॉलेज का चयन

कॉलेज में पढ़ाई तो बहुत कम ही सही होती है, ये आपके ऊपर निर्भर रहता है कि आप सेल्फ स्टडी कितना करते है,

जिस कॉलेज में अच्छा प्लेसमेंट होता हो , टॉप रैंक वाले लड़के जाते हो

आप भी उसी में एडमिशन लेने की कोशिश करिए , क्योकि वहाँ कम्पटीशन का माहौल अच्छा रहता है.

6.) फिर टॉप कॉलेज में एडमिशन के बाद भी यदि आप अच्छे से नही पढ़ेंगे तो फिर बेरोजगार रहेंगे ही।

वैसे आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले लीजिए लेकिन पढ़ाई पूरा मेहनत से करिएगा

नही तो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कम्पटीशन कितनी है जानते है.

वैसे कम्पटीशन तो हर क्षेत्र में है । अब फैसला आपकी जिंदगी का है …..

आप सोच समझकर निर्णय लीजिये आप भी समझदार है।

Conclusion

In Conclusion तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको सारी चीजें समझ में आ रही होंगी

और आपको यदि ये जानकारी Kya Biology wale student Btech kar sakte hain

पसंद आई हो ज्यादा से ज्यादा उन दोस्तों के पास जरूर शेयर करें जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।

धन्यवाद !

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने