दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं Kya Commerce wale BSC Nursing kar sakte hain या फिर नहीं
तो अगर आप इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
Kya Commerce wale BSC Nursing kar sakte hain
कॉमर्स वाले बीएससी नर्सिंग नहीं कर सकते हैं
तो अगर आप ने 12th Commerce स्ट्रीम से किया है और आप BSc Nursing में एडमिशन लेना चाहते हैं।
जो कि 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स के लिए आप Eligible नहीं है तो आप एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
नर्सिंग के क्षेत्र में 3 कोर्स हैं जिनमें 12वीं पास स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।
इनमें से कुछ नर्सिंग कोर्स हैं जिनमें केवल बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं लेकिन कुछ नर्सिंग कोर्स हैं जिनमें Commerce साइड वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप एक नर्स बनना ही चाहते हैं तो BSc Nursing के अलावा जो other कोर्स है।
वो आप कर सकते हैं। जैसे कि-
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए नर्सिंग कोर्स
1. GNM Nursing Course
तो अगर आपने 12वीं Commerce स्ट्रीम से किया है और 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट थी।
तो आप GNM nursing course में एडमिशन ले सकते हैं।
GNM का Full form General Nursing and Midwifery होता है।
ये नर्सिंग की फील्ड में Diploma course है।
जोकि 3 Years का होता है।
जिसमें आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप भी एक नर्स बन जाते हैं।
लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपको Degree नहीं मिलती है।
क्योंकि यह एक Diploma Course है।
2. ANM Nursing Course
और यदि आपका मन हो तो आप ANM नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं.
जो कि 2 साल का होता है.
और इसके बाद आपको किसी हॉस्पिटल में जॉब मिल सकती है।
इस कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।
यानी कि only female candidate ही कर सकती हैं।
जबकि GNM Nursing course लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।
तो अगर आप भी commerce के student है और आप एक नर्स बनना चाहते हैं
तो आपके पास 2 ऑप्शन है – GNM या फिर ANM nursing course जो आप कर सकते हैं।
लेकिन BSc nursing के लिए apply नहीं कर सकते हैं
और यदि आप जीएनएम नर्सिंग का कोर्स complete कर लेते हैं.
उसके बाद आप state nursing council या इसके अलावा Indian Nursing council में रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं।
फिर बाद में आप post basic BSc nursing कोर्स कर सकते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Commerce wale BSC nursing kar sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
जो की डिग्री कोर्स होता है इसमें भी आपको BSc basic nursing करने के बाद जॉब के अवसर मिलते हैं।
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 2 साल का होता है
और उसके लिए आपको 12वीं के बाद जीएनएम करना होता है।
12th के बाद जो 4 साल का BSc nursing कोर्स होता है वह आप नहीं कर सकते
कुछ विशेष बातें –
BSc नर्सिंग के लिए यह अनिवार्य है कि किसी स्टूडेंट को ( PCB) भौतिक विज्ञान,
रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12वीं क्लास पूरी करनी चाहिए।
इसलिए, एक गैर – मेडिकल छात्र BSc नर्सिंग नहीं कर सकता है.
Course after (GNM Nursing)
1.) Post basic BSc Nursing
2.) MSc Nursing
3.) M Phil/ PhD Nursing
Conclusion
In Conclusion तो दोस्तों आप इन सभी चीजों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे.
और अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट में जरूर मेंशन कीजिए.
यदि आपको ये जानकारी जानकारी पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें.
धन्यवाद।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.