Kya Commerce wale IAS ban sakte hain

तो साथियों क्या आपका यह सवाल है कि क्या कॉमर्स वाले स्टूडेंट IAS

(Indian Administrative Service) ऑफिसर बन सकते हैं या फिर नहीं।

के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िएगा

आपको कंपलीट व सही इनफॉरमेशन जानने को मिलेगी।

Kya Commerce wale IAS ban sakte hain

साथियों अगर हम बात करें कॉमर्स वाले IAS बन सकते हैं या फिर नहीं.

तो इसका सीधा सा जवाब है. हां बन सकते हैं.

अगर आप ने कॉमर्स स्ट्रीम से 12th किया है तो कोई भी दिक्कत आपको नहीं होगी।

आप एक आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

क्योंकि आप तो जानते हैं की हर एक फील्ड में कितना कंपटीशन होता है।

इसलिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी।

क्योंकि इसका जो एग्जामिनेशन है इसको UPSC (Union Public Service Commission ) कंडक्ट कराता है।

और आईएएस का पोस्ट तभी मिलता है

जब आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा यानी कि

UPSC Civil Services Examination को क्लियर कर लेते हैं।

मुख्य तीन स्टेज

इसमें मुख्य तीन स्टेज होती है – Prelims, Mains, Interview.

इन तीनों को अगर आप अच्छे से पास कर लेते हैं

तो फाइनली आपका सिलेक्शन हो जाता है।

Kya commerce wale IAS ban sakte hain

और अगर आपकी रैंक अच्छी आती हैं यानी की अच्छे मार्क्स से आप स्कोर करते हैं.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में. तब आपको IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) मिलती है।

इसमें जो अलग-अलग पोस्ट होते हैं वह आपको मिलते हैं।

Kya commerce wale IAS ban sakte hain

तो यदि आप कॉमर्स वाले स्टूडेंट है फिर भी आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

तो हम आप को बता दें कि इसके लिए आपको 12th कॉमर्स से करने के बाद

Bachelor Degree करनी होगी।

जैसे की – 12 th कॉमर्स के बाद B.Com (bachelor of commerce ) कर सकते हैं।

या फिर जेनरेली 3 साल का जो कोर्स होता है वो आप कर सकते हैं

और यदि आप चाहें तो 4 साल का बीकॉम भी कर सकते हैं

तो यह आप पर निर्भर करता है की आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

सिर्फ आपके पास 3 साल का ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए फिर आप अप्लाई कर सकते हैं।

स्ट्रीम को लेकर आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

और जब आप ऑप्शनल सिलेक्ट करते हैं. तो वहां पर भी आप को कॉमर्स स्ट्रीम से संबंधित subject मिल जाता है।

इसलिए आप चाहे तो कॉमर्स स्ट्रीम से संबंधित जो सब्जेक्ट है वो भी ले सकते हैं।

और यहां पर आपका सवाल यह भी हो सकता है की ग्रेजुएशन कॉमर्स स्ट्रीम से करते हैं

तो b.com में कितने परसेंट मार्क्स होने जरूरी है।

तो इसके लिए जरूरी हैं की मिनिमम पासिंग मार्क्स होने चाहिए।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya commerce wale IAS Ban sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए?

यहां पर यह जरूरी नहीं है कि कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए।

यदि आप Degree में पास भी हो गए हैं तब भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन जब आप डिग्री करें तो अपनी तरफ से मेहनत करते हुए अच्छे मार्क्स जरूर लाने की कोशिश करें.

और यदि पासिंग मार्क्स हैं फिर भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें तीन स्टेज मुख्यत: होते हैंप्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू.

Prelims में दो पेपर होते हैं और Mains में कुल 9 पेपर होते हैं।

लेकिन उनमें से केवल 2 पेपर क्वालीफाई करने होते हैं।

मतलब की क्वालीफाइंग इन नेचर होते हैं।

लेकिन जो 7 पेपर होते हैं।

वो फाइनल मेरिट से कंसीडर किए जाते हैं।

तो फाइनली अगर हम कहें तो Commerce wale स्टूडेंट IAS ban sakte hain तो बिल्कुल भी बन सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी Kya commerce wale IAS ban sakte hain

पसंद आई होगी और आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा।

और अगर अब भी आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो

या फिर आप किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो नि:संदेह आप कमेंट में मेंशन जरूर कीजिए।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने