तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं PCB se Software Engineer Kaise bane तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।
अगर आपने 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी यानी कि बायो से किया है। और आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
तो किस तरीके से बन सकते हैं? और कौन से कोर्सेज कर सकते हैं?
इस आर्टिकल में जानेंगे इसलिए हमारे साथ बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
PCB se Software Engineer Kaise bane
बीसीए या बीटेक कोर्स करें
बीसीए के बाद एमसीए करे
सॉफ्टवेयर डेवलपर या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं।
साथियों वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे – वैसे लोगों में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन को लेकर जागरूकता बढ़ रही है.
और इन सभी डिवाइस में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
और इन सॉफ्टवेयर के डिजाइन, तथा निर्माण में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अहम भूमिका होती है.
तो साथियों कोई भी स्टूडेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता है।
और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है।
B.tech se Software Engineer Kaise bane
साथियों अगर हम बात करें बीटेक यानी Computer science in engineering की. तो दोस्तों कुछ स्टूडेंट का सवाल यह भी होता है.
की हमने 12th बायोलॉजी से किया है तो क्या हम भी बीटेक कर सकते हैं। यानी कि कंप्यूटर साइंस इन एंइंजीनियरिंग CSE में. तो इसका जवाब है हां
साथियों इंजीनियरिंग के अधिकतर संस्थान या कॉलेज बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में
(PCM) फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स वाले स्टूडेंट को एडमिशन देते हैं।
लेकिन कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो PCB (फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी) वाले स्टूडेंट को भी एडमिशन देते हैं।
तो दोस्तो यहां पर कुछ संस्थानों के नाम दिए गए हैं।
BTech in CSE for PCB student.
1 ) Vellore institute of technology ( Vit )
2) Manipal institute of technology ( Mit) or more.
तो साथियों इसके अलावा कुछ और भी संस्थान या कॉलेज हो सकते हैं।
जोकि PCB (फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी) स्टूडेंट को बी टेक इन कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग में एडमिशन देते हैं।
लेकिन आप अपने हिसाब से उन कॉलेजों के नाम रिसर्च कर सकते हैं।
लेकिन अधिकतर जो इंजीनियरिंग कॉलेज हैं वह डिमांड करते हैं कि आपने 12th PCM से पास किया हो लेकिन कुछ colleges PCB स्टूडेंट्स को बीटेक कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग में एडमिशन देते हैं।
तो दोस्तों आप इस चीज का ध्यान रखे तो आप बी टेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप BCA भी कर सकते है।
BCA se Software Engineer Kaise bane
BCA यानी की Bachelor of Computer Application जो की 3 साल का कोर्स है.
यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी जॉब प्रोफाइल है –
सिक्योरिटी एक्सपर्ट, मोबाइल एप डेवलपर, सिस्टम प्रोग्राम्स, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर उन पर भी काम कर सकते हैं।
BCA करने के बाद आप चाहे तो MCA भी कर सकते हैं।
MCA se Software Engineer Kaise bane
MCA ( master of application) जो कि 2 साल का कोर्स होता है. आप चाहे तो बीटेक या BCA कर सकते हैं
और तीसरा तरीका है Diploma in Engineering . 10th के बाद आप 3 साल का डिप्लोमा कर सकते हैं कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग में।
और फिर डिप्लोमा करने के बाद बीटेक में लेटरल एंट्री ले सकते हैं।
क्योंकि after Diploma जो आपका बीटेक है वह 3 साल में कंप्लीट हो जाता है।
तो इस प्रकार आप डिप्लोमा के बाद भी बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं.
तो साथियों कुछ college’s है जो PCB वाले स्टूडेंट को बीटेक कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग में एडमिशन देते हैं।
12th आपने किसी भी सब्जेक्ट से किए हैं तो BCA कर सकते हैं। या फिर 10th बेस पर आप डिप्लोमा कर सकते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए PCB se Software Engineer Kaise bane
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
और फिर डिप्लोमा के बाद बीटेक कर सकते हैं B.tech कंप्लीट करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर ये जो जॉब प्रोफाइल हैं उन पर भी आप कार्य कर सकते हैं।
तो साथियों आशा करते हैं आपको PCB se Software Engineer Kaise bane सारी चीजें समझ में आ गई होंगी।
Conclusion
In Conclusion लेकिन अब आपको देखना यह है कि हमें क्या करना है?
अगर आपको बीटेक कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग यही करना है तो आपको उन college’s या जो इंजीनियरिंग संस्थान है
जो एडमिशन देते हैं बायोलॉजी स्टूडेंट को। आपको उनकी खोज करनी होगी।
और जो उनका एडमिशन प्रोसेस होता है वह देख करके आप अपने हिसाब से एडमिशन ले सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको PCB se Software Engineer Kaise bane से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे
और अगर अब भी दोस्तों आपका कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं
धन्यवाद !
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं धन्यवाद।