तो साथियों आज के आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि भारत में सरकारी Staff Nurse Salary कितनी है?
भारत में सरकारी स्टाफ नर्स की सैलरी कितनी है?- Staff Nurse Salary
भारतीय रेलवे में स्टाफ नर्स की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपये हर महीने होती है। और एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती जाती है।
और आगे यही सैलरी 70 से 80 हजार भी हो जाती है। और यदि आपका प्रमोशन होता है। तब सैलरी में और भी बढ़ोतरी होती है।
लेकिन यहां पर आपको ध्यान रखना यह जरूरी है
की location के अनुसार वेतन कम और ज्यादा भी हो सकता है।
क्योंकि जो भत्ते हैं वह निर्भर करते हैं कि आपकी posting कहां पर होती है।
XYZ तीन प्रकार की सिटी होती हैं – Top City – Metro City, X City.
यदि आप की पोस्टिंग X City में होती है। तो वहां सैलरी ज्यादा होती हैं. क्योंकि भत्ते बढ़ जाते हैं।
और यदि आप की पोस्टिंग Y, Z सिटी में होती है तो वहां भत्ते कम मिलते हैं।
तो इस प्रकार सैलरी कम और ज्यादा भी हो सकती है।
स्टाफ नर्स कैसे बने?
अगर आप स्टाफ नर्स बनना चाहते हैं।
तो सबसे पहले आपको Nursing की फील्ड में कोर्स करना होगा।
नर्सिंग की फील्ड में आप GNM Nursing कोर्स कर सकते हैं। जो कि Diploma Course है।
या फिर आप BSc Nursing कर सकते है.
यदि आप BSc Nursing कोर्स करते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। बीएससी नर्सिंग करने के कई सारे फायदे हैं।
और यदि आप इस कोर्स को करते हैं
तो नर्स बनने के साथ – साथ आप ग्रेजुएशन लेवल पर
जो गवर्नमेंट एग्जाम्स होते हैं उन्हें भी दे सकते हैं –
1• UPSC civil services Exam (IAS /IPS/ IFS)
2• State PCS Exam (PCS)
3• RRB NTPC Exam
4• SBI / IBPS PO Exam
5• SBI / IBPS clerk Exam
6• state police SI Exam
7• SSC CGL and SSC CPO Exam
तो साथियों और भी बहुत सारे एग्जाम है जिनके लिए ग्रेजुएशन डिग्री की डिमांड की जाती है।
आप उनके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है।
और जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष का होता है।
जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।
आप चाहे तो जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं. या फिर BSc nursing कर सकते हैं।
GNM Nursing course की फीस थोड़ा कम होती है बीएससी नर्सिंग कोर्स की अपेक्षा।
जीएनएम कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।
ठीक वैसे ही बीएससी नर्सिंग कोर्स भी लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं
ध्यान देने योग्य बातें –
यहां पर आपको यह ध्यान रखना ये जरूरी है कि कुछ कॉलेजेस सिर्फ लड़कियों को ही एडमिशन देते हैं
GNM Nursing Course में या फिर BSc nursing में.
लेकिन अधिकतर college लड़के और लड़कियां दोनों को ही एडमिशन देते हैं।
तो आइए साथियों बात करते हैं कि इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
अगर आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं।
तो इसके लिए जरूरी है कि कम से कम आप 12वीं पास हो.
यानी कि अगर आपने 10+2 इंटर किया है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन यहां पर जरूरी यह है कि आपके पास 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट हो.
और आप चाहे किसी भी स्ट्रीम जैसे – Science Arts Commerce से हो.
आप GNM nursing course में एडमिशन ले सकते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि आपकी मिनिमम Age 17 वर्ष होनी चाहिए।
इससे कम नहीं होनी चाहिए और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक है कि 12वीं में 40 से 45% मार्क्स होने चाहिए।
क्योंकि जो गवर्नमेंट कॉलेज के फॉर्म निकलते हैं वहां पर यह लिखा होता है.
की 12th में स्टूडेंट के मार्क्स 40 से 45% होने चाहिए.
प्राइवेट कॉलेज जो है वह मांग करते हैं कि स्टूडेंट के मार्क्स 12th में 50% अवश्य होने चाहिए।
और यदि आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो 50% मार्क्स होने चाहिए।
और जो गवर्नमेंट कॉलेज का फॉर्म निकलता है। मेरिट बेस पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम वाला
उसमें 40 से 45% मार्क्स होने अनिवार्य है।
बीएससी नर्सिंग करने के लिए जरूरी है कि कम से कम 12th साइंस स्ट्रीम से यानी कि PCB
और इंग्लिश सब्जेक्ट से पास हो तभी आप बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी को मिलाकर 50% मार्क्स होने चाहिए।
बीएससी नर्सिंग में कई तरीके से एडमिशन ले सकते हैं।
Neet UG का जो एग्जाम होता है.इसके through भी एडमिशन होता है
राज्य के स्तर पर भी एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है
यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम होता है।
कॉलेज लेवल पर भी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं
कुछ प्राइवेट कॉलेज डायरेक्ट भी एडमिशन देते हैं।
और यदि बात करें सरकारी कॉलेज की तो जो फॉर्म निकलते हैं.
या फिर जो स्टेट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम होता है वहां डिमांड की जाती है
कि कम से कम 45% मार्क्स फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में होने चाहिए।
इससे कम नहीं होने चाहिए यदि इससे ज्यादा मार्क्स हैं तो आप निश्चित तौर पर एडमिशन ले सकते हैं
और जो दूसरे सब्जेक्ट हैं उनमें पास होना आवश्यक है।
NEET Eligibility Criteria
अगर हम बात करें Neet की तो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है ?
तो इसके लिए आप 12th (PCB) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट से पास होने चाहिए।
इन तीनों सब्जेक्ट को मिलाकर 50% मार्क्स होने चाहिए।
• GEN / GEN- EWS – 50%
• SC / ST / OBC / PWBD – 40%
यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप Neet के Through जो कुछ कॉलेज है उनमें आप एडमिशन ले सकते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Staff Nurse Salary
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
बल्कि जो Central college हैं नर्सिंग के वहां पर भी Neet स्कोर के बेस पर एडमिशन मिल जाएगा।
वैसे जो दूसरे कॉलेज हैं उनमें स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है।
जैसे कि – उत्तर प्रदेश में जो एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है जिसका नाम है CNET (Common Nursing Entrance Test)
इस एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू आपको कई सारे कॉलेज हैं उनमें एडमिशन मिल जाएगा।
और इसके अलावा अलग-अलग राज्य में एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं।
तो दोस्तों बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने के बाद State Nursing Council और Indian Nursing council में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
रेलवे स्टाफ नर्स की या फिर किसी other hospital में सरकारी नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी आती है उनमें भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
और जो एग्जाम प्रक्रिया होती है उसको क्लियर करके फाइनली आप सिलेक्ट हो जाते हैं।
या फिर कॉलेज में आपके लिए Placement हो रहा हो तब भी आप apply कर सकते हैं।
तो दोस्तों आपके पास कई सारे option रहते हैं।
लेकिन आपको इसके लिए जागरूक रहना होगा और निश्चित तौर पर सफलता जरूर मिलेगी।
रेलवे नर्स की सैलरी कितनी होती है?
रेलवे में स्टाफ नर्स की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपये हर महीने होती है।
नर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
सरकारी नर्स की 1 महीने की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपये होती है। नर्स की सैलरी किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में 12000 से 15000 रूपये प्रतिमाह की सैलरी मिलती है।
भारत में सरकारी स्टाफ नर्स की सैलरी कितनी है?
भारत में सरकारी स्टाफ नर्स की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपये होती है।
नर्सिंग करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
नर्सिंग करने के बाद सरकारी नर्स की 1 महीने की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपये होती है। किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में शुरुआती सैलरी 12000 से 15000 रूपये प्रतिमाह की होती है।
Conclusion – Staff Nurse Salary
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की भारत में सरकारी स्टाफ नर्स की सैलरी कितनी है?- Staff Nurse Salary
और नर्स कैसे बने? इससे संबंधित पूरी जानकारी
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
और आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा
अगर अब भी आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न हो
या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो नि:संदेह है आप कमेंट में मेंशन जरूर कीजिए।
धन्यवाद
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।