ANM ki Salary kitni hoti hai

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि ANM ki Salary सैलरी कितनी है? तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

आपने अक्सर अस्पतालों में डॉक्टर के साथ में या मरीजों की सेवा में कार्यरत स्त्रियों-पुरुषों को देखा होगा।

इन लोगो को हम नर्स के नाम से जानते हैं और इनके काम को नर्सिंग कहते हैं।

इनमें से कुछ लोग वो होते हैं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग किया हुआ होता है,

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने जीएनएम नर्सिंग कोर्स किया हुआ होता है

और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने ANM नर्सिंग कोर्स किया हुआ होता है। एएनएम वालों को ANM नर्स भी कहते हैं।

स आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ANM ki Salary कितनी होती है सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की नौकरी में।

ANM ki Salary kitni hoti hai

एएनएम की शुरुआती की सैलरी ₹7000 से ₹16000 प्रति माह की होती है। जब आपको कई वर्षों का अनुभव हो जाता है तब आपकी सैलरी और भी ज्यादा बढ़ सकती है

ANM Salary in Private Hospital

कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में एएनएम नर्स की शुरुआती सैलरी 7 से 8 हजार रुपए पर मंथ होती है तथा कुछ प्राइवेट अस्पतालों में एएनएम की शुरुआती सैलरी 15 से 16 हजार रुपए हजार रुपए प्रति तक भी हो सकती है।

कई वर्षों का एक्सपीरियंस होने पर सैलरी बढ़ करके 20 से 25 या 30 हजार रुपए प्रति माह हो सकती है

Government ANM ki Salary kitni hoti hai

Government हॉस्पिटल में ANM की शुरुआती सैलरी 15 से 16 हजार रुपए प्रति माह होती है।

2 वर्षों का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद गवर्नमेंट एएनएम की नेट सैलरी 29 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाती है। एक्सपीरियंस बढ़ने पर सैलरी बढ़ती रहती है।

नर्सिंग की फील्ड में काम करते-करते जब आपको कई वर्षों का

अनुभव हो जाता है तब आपकी सैलरी और भी ज्यादा बढ़ सकती है या आप ANM नर्सिंग करने के बाद

जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर लेते हैं तब भी आपकी सैलरी बढ़ सकती है।

सैलरी निर्भर करती है इस चीज पर कि आप कहां पर काम कर रहे हैं? आपको कितने वर्षों का एक्सपीरियंस है या आप अभी फ्रेशर कैंडिडेट हैं? आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर रहे हैं या सरकारी हॉस्पिटल में?

इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि अलग-अलग लोकेशन्स पर अलग-अलग अस्पतालों में सैलरी अलग-अलग हो सकती है।

लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि अगर आप में स्किल और नॉलेज है और

आपने एक्सपीरियंस प्राप्त कर लिया है तब अगर आप किसी Top

प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो अधिकतर चांसेस हैं कि आपको ज्यादा सैलरी मिले।

लेकिन उसके लिए आपको ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ काम करना होगा।

ANM ki Salary सैलरी कितनी है?

Anm Arts wale kar sakte hain

एएनएम कोर्स आर्ट्स वाले भी कर सकते हैं। अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं पास की है किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से तो आप एएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

यह विशेष ध्यान रखें कि एएनएम नर्सिंग का कोर्स केवल लड़कियां यानी कि महिला उम्मीदवार ही कर सकती हैं।

जबकि जीएनएम या बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

ANM के बाद जॉब (Jobs after ANM)

  1. एएनएम नर्स
  2. महिला स्वास्थ्य कर्मी
  3. होम नर्स
  4. हेल्थ विजिटर
  5. बेसिक हेल्थ वर्कर और रूरल हेल्थ वर्कर
  6. कम्युनिटी हेल्थ वर्कर

ANM के बाद रोजगार क्षेत्र

  1. सरकारी अस्पताल
  2. प्राइवेट अस्पताल या क्लीनिक
  3. गैर सरकारी संगठन
  4. वृद्धा आश्रम
  5. गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम
  6. ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
  7. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र)
  8. सरकारी औषधालय

Conclusion – ANM ki Salary

In Conclusion साथियों आपको यह जानकारी ANM ki Salary kitni hoti hai पसंद आई हो

तो अपने उन मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने