साथियों क्या आप जानना चाहते हैं BA course के बारे में जैसे कि BA kya hota hai और
यह कोर्स कौन कर सकता है? और किस तरीके से एडमिशन मिलेगा?
फीस कितनी होती है और कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं और अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं
तो करियर ऑप्शन क्या – क्या है? यदि आप इन सभी सवालों के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं
तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि
BA kya hota hai
यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है, BA की फुल फॉर्म Bachelor of Arts है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है,
जो कि 3 साल का होता है यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपकी
ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाती है और आप ग्रेजुएट कहलाते हैं
BA कौन कर सकता है ?
तो देखिए साथियों BA करने का एक साधारण सा क्राइटेरिया है इसके लिए आपका सिर्फ क्लास 12th पास होना चाहिए।
यदि आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किया है जैसे- साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तब
आप यह कोर्स कर सकते हैं।
BA कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
BA में एडमिशन बेसिकली 3 तरीके से ले सकते हैं
1• Entrance Exam 2• Direct Admission 3• Merit Basis
लेकिन ज्यादातर जो कॉलेज है वह एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा ही एडमिशन देते हैं।
और जो ग्रामीण इलाके में कॉलेज है उनमें डायरेक्ट भी एडमिशन हो सकता है।
B.A की फीस कितनी होती है?
यदि हम बात करें प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस के बारे में तो 1 साल की फीस
लगभग 15000 से ₹25000 तक हो सकती है। और वहीं अगर गवर्नमेंट कॉलेज फ़ीस के
बारे में देखा जाए तो 3,000 से लेकर 5,000 तक हो सकती है।
तो साथियों अलग-अलग कॉलेजों में फीस कम या ज्यादा भी हो सकती है
लेकिन हमने आपको एक अनुमानित फीस बताई है जिससे आपको कुछ आईडिया लग सके.
B.A. में कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं?
जैसा कि मैंने आपको बताया बीए बैचलर ऑफ़ आर्ट्स तो आर्ट स्ट्रीम में जितने भी सब्जेक्ट होते हैं
उनमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
तो आपकी ज्यादा जिसमें पढ़ने में रुचि हो आप वह सब्जेक्ट ले सकते हैं।
तो बीए में कितने सब्जेक्ट हमें पढ़ने होते हैं तो देखो first year और second year
में आपको तीन-तीन सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। और जब आप final year में आप आते हैं
तो एक subject छोड़ना होता है। यानी कि आपको सिर्फ 2 ही सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।
हमने ये जानकारी BA general की बताई है। और यदि आप बीए ऑनर्स करते हैं
तो आप को 3 सालों में एक ही सब्जेक्ट पढ़ना होता है। अब हम मान लेते हैं कि अगर
आपने बीए का कोर्स कर लिया है तो उसके बाद करियर ऑप्शन क्या है?
बीए के बाद करियर ऑप्शन क्या – क्या है?
बहुत से छात्रों को लगता है कि बीए के बाद करियर ऑप्शन नहीं है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है?
यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं। तो उसके बाद जितनी भी गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी आती है
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BA kya hota hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
उनमें अधिकतर मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन मांगते हैं तो आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जैसे कि – टीचर, बैंकिंग सेक्टर, पुलिस, कलेक्टर और सिविल सेवा जैसे – IPS, IAS
आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और SSC की फील्ड में भी जा सकते हैं।
कहने का तात्पर्य है कि बीए के बाद अनेक करियर ऑप्शन है
आप अपनी रुचि के अनुसार उस फील्ड में जा सकते हैं।
Conclusion
साथियों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी BA kya hota hai अच्छे से समझ गए होंगे
लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।