साथियों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की BBA kya hota hai और बीबीए कौन कर सकता है.और बीबीए में एडमिशन कैसे होगा? अगर आप बीबीए कर लेते हैं तो इसके बाद कौन सी जॉब मिलेगी?
और सैलरी कितनी मिलती है? और बीबीए करने के फायदे क्या होते हैं.
तो यदि आप इन सभी सवालों के बारे में डिटेल से जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें,
BBA Ka Full Form
BBA का फुल फॉर्म ” Bachelor of Business Administration जिसका हिंदी में अर्थ – व्यावसायिक
प्रबंधन में ग्रेजुएट होता हैं.
BBA kya hota hai
यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। BBA का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं. और प्रत्येक वर्ष में आपको 2 समेस्टर पढ़ने पड़ते हैं
और यदि आप BBA कर लेते हैं तो आप का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाता है।
और बीबीए का कोर्स उन्ही छात्रों को करना चाहिए जो कि बिजनेस के फील्ड में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हो।
BBA Course Kaun kar sakta hai
तो दोस्तों इस कोर्स को करने में कोई कठिन प्रोसेस नहीं है
बस इसके लिए आप क्लास 12th पास होने चाहिए
और 12वीं में आपके 45% मार्क्स होने चाहिए और आपने बारहवीं चाहे किसी भी सब्जेक्ट जैसे – साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स से पढ़ाई की है। तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
लेकिन इस कोर्स को कैसे करें? तो चलिए जान लेते हैं कि एडमिशन कैसे मिलता है?
BBA कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के पास दो मुख्य ऑप्शन है –
कैंडीडेट्स Entrance Exam के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं
या फिर आप Direct Admission ले सकते हैं
तो इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा और एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ेगा
तो साथियों हम तो यही कहेंगे कि जहां तक हो सके आप अच्छे से तैयारी करके एंट्रेंस एग्जाम दे।
जिससे कि एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आए हैं और आपका एडमिशन आसानी से हो सके।
तो साथियों आप चाहे तो डायरेक्ट भी एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन अगर आप डायरेक्ट एडमिशन ले रहे हैं या फिर किसी Private College में एडमिशन लेने जा रहे हैं.
तो एडमिशन लेने के पहले एक बार आप उस कॉलेज के बारे में ठीक से जरुर जान लें कि वह मान्यता प्राप्त है या फिर नहीं।
और उसमें 3 साल पढ़ाई करने के बाद आपको जो डिग्री मिलेगी उसकी वैल्यू होगी या नहीं।
क्योंकि बाद में कहीं ऐसा ना हो, पता चले कि आप अपना समय और पैसा सब कुछ खर्च किए फिर जो आपको डिग्री मिली वह मान्य भी नहीं. तो इन सभी बातों के बारे में जरुर जान लीजिए।
BBA Course ki Fees -BBA कोर्स की फीस कितनी है?
अगर हम बात करें BBA Course की फीस के बारे में तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में BBA Course ki Fees में काफी अंतर होता है।
क्योंकि सरकारी कॉलेज में BBA Course की फीस 35,000 से ₹50,000 तक होती है।
और वही प्राइवेट कॉलेज में BBA Course ki fees – लगभग 1-1.5 से लेकर 4 लाख तक हो सकती है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BBA kya hota hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
तो दोस्तों हमने यहां पर जो fees बताई है वह किसी कॉलेज में कम और ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि प्रत्येक कॉलेजों में अलग-अलग भी सकती है।
बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
तो दोस्तों जब कोई भी स्टूडेंट बीबीए कोर्स कर लेता है तो वह जॉब और सैलरी के बारे में तो जरूर जानना चाहता है
बीबीए के बाद अनेक Option हैं –
Finance, HR Department, Banking, Marketing आप इनमें से किसी भी फील्ड में जॉब कर सकते है. लेकिन अब यहां पर कुछ स्टूडेंट के मन में यह भी सवाल उठता है कि क्या Government job कर सकते हैं
तो इस सवाल का जवाब है. जी हां
आप IPS,IAS भी बन सकते हैं।
Banking, Teaching ,Police Department भी ज्वाइन कर सकते हैं।
तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस field में जाना चाहते हैं
BBA ke Salary kitni hoti hai
अगर बीबीए के बाद सैलरी की बात करें तो starting salary 20000 तक होती है
वैसे यह सैलरी कम और ज्यादा भी हो सकती है। क्योंकि यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कहां पर जॉब कर रहे हैं?
और यह सैलरी 3-5 लाख प्रतिवर्ष मिलती है। और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है तो साथ ही साथ सैलरी भी बढ़ जाती है।
BBA karne ke Fayde क्या होते हैं?
दोस्तों फायनेंस, बैंकिंग, इन्श्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, एडवर्टाइजिंग, टूरिज्म, मीडिया जैसे growing sectors में आप अपना करियर बना सकते हैं
BBA ke baad आप Government और Private दोनों सेक्टर में जा सकते हैं।
और आप चाहें तो MBA भी कर सकते हैं। क्योंकि MBA के बाद बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं
Conclusion
तो साथियों आप ये अच्छे से समझ गए होंगे कि BBA kya hota hai और बीबीए कौन कर सकता है?
और बीबीए में एडमिशन कैसे होगा? अगर आप बीबीए कर लेते हैं तो इसके बाद कौन सी जॉब मिलेगी? सैलरी कितनी मिलती है? लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइए
धन्यवाद.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।