BCA ke baad Software Engineer kaise bane

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं BCA ke baad Software Engineer kaise bane तो इस

पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

Software Engineer/सॉफ्टवेयर डेवलपर क्या होता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर एक जॉब प्रोफाइल होता है।

और इस जॉब पोस्ट पर काम करने के लिए कुछ स्किल्स जरूरी होती हैं।

Software इंजीनियर के पद पर वह व्यक्ति कार्य कर सकता है जो की सभी आवश्यक स्किल्स रखता है।

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई करने वाले

उम्मीदवार ही केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।

मतलब कि अगर आपने BCA किया है या फिर BSc IT किया है तब भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं

लेकिन उसके लिए आपके पास वो स्किल्स होनी जरूरी हैं जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने के लिए जरूरी होती हैं।

सॉफ्टवेयर डेवलपर वह व्यक्ति होता है जो कि अलग-अलग सॉफ्टवेयर डेवलप करता है और अलग-अलग टेक्नोलॉजीज पर काम करता है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर को समय के साथ नई-नई चीजें भी सीखनी पड़ती हैं और उनको इंप्लीमेंट करना होता है।

BCA ke baad Software Engineer kaise bane

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको अपनी कोडिंग/प्रोग्रामिंग स्किल्स को बेहतरीन करना है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ाना है।

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

  1. अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को अच्छे तरीके से सीखें। जैसे कि Java,C++, Python
  2. वेब डेवलपमेंट सीखें HTML Javascript, CSS सीखें।
  3. डेटाबेस (Database) पढ़ें और सीखें।
  4. Data Structures and algorithms भी सीखें।
  5. इन सभी चीजों की समय-समय पर प्रैक्टिस करते रहें।
  6. BCA करने के बाद MCA या अन्य मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है।
  7. इंटर्नशिप का मौका मिले तो अवश्य करें।

अगर आपने BCA किया है और ये इतनी चीजें आपने अच्छे से सीख लीं है तब आप Software/IT Company में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद मिलने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।

फाइनली हमारा कहना यही है कि आपने बीसीए या बीएससी IT डिग्री में थ्योरी तो पढ़ी है लेकिन अब आपको अपने प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान देना है।

प्रोग्रामिंग स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना है। और स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए सीखना होगा और काम करना होगा।

समय के साथ नई-नई चीजें सीखना और अपने आपको अपडेट करते रहना होगा।

BCA ke baad Software Engineer Kaise bane

BCA ke baad Sarkari Job

1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा IAS IPS IFS

2. स्टेट पीसीएस परीक्षा PCS Officer

3. सब इंस्पेक्टर परीक्षा

4. रेलवे एनटीपीसी परीक्षा

5. यूपीएससी सीडीएस परीक्षा

6. एसएससी सीजीएल परीक्षा

7. एसएससी सीपीओ परीक्षा

8. IBPS SO परीक्षा

9. बैंक पीओ परीक्षा

10. बैंक क्लर्क परीक्षा

11. RBI ग्रेड बी ऑफिसर परीक्षा

बीसीए के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीसीए करने के बाद MCA कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा अगर आप IT/कंप्यूटर साइंस की फील्ड में अपने करियर को आगे ले जाना चाहते हैं।

वैसे अगर आप मैनेजमेंट की फील्ड में Entry करना चाहते हैं तो बीसीए के बाद MBA कर सकते हैं।

Conclusion

In Conclusion अब आपको प्रोग्रामिंग स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना है। और स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए सीखना होगा और काम करना होगा।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको BCA ke baad Software Engineer Kaise bane से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे

और अगर अब भी दोस्तों आपका कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं

धन्यवाद !

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने