साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि IAS Officer ki Salary Kitni hoti hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
IAS यानी कि Indian Administrative Service जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं।
आईएएस बनने का सपना अधिकतर छात्रों का होता है लेकिन आईएएस बनना इतना आसान नहीं
क्योंकि इसके लिए सिविल सेवा परीक्षा से गुजरना पड़ता है।
हर साल 9-10 लाख स्टूडेंट
इस परीक्षा को देते हैं .लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं।
अगर आप भी एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो फिर आपके मन में
कहीं ना कहीं यह सवाल जरूर होगा कि IAS Officer ki Salary Kitni hoti hai और
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है। तो अगर आपका प्रश्न यही है तो फिर आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
IAS Officer Salary की जानकारी
तो साथियों भारत सरकार के द्वारा हर सरकारी कर्मचारी की तरह ही एक आईएएस ऑफिसर को सैलरी
के साथ-साथ अन्य भी भत्ते दिए जाते हैं. लेकिन एक आईएएस की सैलरी में कुछ अतिरिक्त
भत्ते भी दिए जाते हैं, जो बहुत ही कम सरकारी पदों के कर्मचारियों को मिलते हैं।
इसके साथ ही आईएएस ऑफिसर का वेतन उसके पद और कार्यकाल पर भी निर्भर करता है।
जिसके कारण सैलरी में बढ़ोत्तरी होती रहती है।
IAS officer ki Salary Kitni hoti hai
साथियों अगर हम बात करें IAS Officer ki Salary के बारे में तो 7वें वेतन आयोग (CPC) के अनुसार IAS
salary per month – एक जूनियर लेवल के आईएएस ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100/- रुपये प्रतिमाह होती है।
लेकिन सैलरी के साथ-साथ IAS अधिकारियों को महंगाई भत्ते, मकान किराया, परिवहन भत्ता के साथ
और भी भत्ते भारत सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, जिससे IAS Salary in-hand काफी ज्यादा हो जाता है,
एक आईएएस ऑफिसर को सबसे अधिक सैलरी तब मिलती है जब वे भारत सरकार के कैबिनेट के सचिव बनते हैं,
उस समय उनको 18वां वेतन स्तर के तहत 2 लाख 50 हजार प्रतिमाह मिलते हैं।
IAS Officer ki Salary Kitni hoti hai
एक जूनियर लेवल के आईएएस ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100/- रुपये प्रतिमाह होती है।
लेकिन सैलरी के साथ-साथ IAS अधिकारियों को महंगाई भत्ते, मकान किराया, परिवहन भत्ता के साथ
और भी भत्ते भारत सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, जिससे IAS Salary in-hand काफी ज्यादा हो जाता है,
आईएएस ऑफिसर को सैलरी ही नहीं इसके अलावा अन्य भी सुविधाएं भी जाती हैं।
आईएएस ऑफिसर को दी जाने वाली सुविधाएं
(1) HRA (House Rent Allowance house) मकान किराया भत्ता.
यह केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब आधिकारिक आवास नहीं लिया जाएगा.
(2) DA (Dearness Allowance ) महंगाई भत्ता.
यह भत्ता अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलगb- अलग हो सकता है जोकि (CPI) के आधार पर महंगाई भत्ता
को 6 माह के अंदर संशोधित किया जाता है।
(3) TA (Travelling Allowance) यात्रा भत्ता.
यात्रा के दौरान लगने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए TA आईएएस ऑफिसर को दिया जाता है।
(4) (Official Residence) आधिकारिक आवास. आईएएस अधिकारी को राजकीय राजधानी में VVIP क्षेत्र में
एक अच्छा सा बंगला प्रदान किया जाता है. जिसमें काफी सारी सुविधाएं मिलती हैं।
हालांकि आपको आधिकारिक आवास मिल रहा है तो House Rent Allowance (मकान किराया भत्ता) नहीं प्रदान किया जाएगा।
(5) Security (सुरक्षा) अगर बात करें सुरक्षा की तो Security काफी अच्छी होती है।
एक आईएएस ऑफीसर को 3 होमगार्ड और 2 बॉडीगार्ड यानी कि अंगरक्षक आवंटित किए जाते हैं।
और अगर किसी खतरे की स्थिति बनती है तो ऐसे समय में STF कमांडो भी तैनात किए जा सकते हैं।
यदि आईएएस ऑफिसर DM (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के रूप में तैनात है तो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी पुलिस फोर्स है।
(6) Official Vehicle (आधिकारिक वाहन) और यदि बात करें आधिकारिक वाहन की तो एक IAS ऑफिसर
के लिए ड्राइवर या ड्राइवर के साथ 1 से 3 वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए IAS officer ki Salary Kitni hoti hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
(7) Study Leave (अध्ययन अवकाश) आईएएस ऑफिसर को 2 से 4 वर्ष का अध्ययन अवकाश दिया जाता है।
जो की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से भी इसका उपयोग कर सकते हैं। और अध्ययन की सभी लागत सरकार द्वारा दी की जाती है.
IAS अधिकारी को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं
और साथ ही साथ आईएएस ऑफिसर को अपने अधिकार में होने वाली प्रमुख घटनाओं
जैसे – Cricket Match, Concert, Parties व अन्य के लिए टिकट और पास भी शामिल होंगे.
इसके अलावा other सुविधाएं भी IAS ऑफिसर को दी जाती है।
जो कि आप नीचे दिए हुए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
जैसे – पेंशन, सर्विस क्वार्टर, घरेलू कर्मचारी, चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाता है।
आइए अब जान लेते हैं कि एक IAS ऑफिसर को ट्रेनिंग के समय कितनी सैलरी मिलती है
ट्रेनिंग के दौरान IAS Officer को मिलने वाली सैलरी
आईएएस ऑफिसर को ट्रेनिंग के समय कम सैलरी मिलती है. क्योंकि भारत सरकार द्वारा
ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के कारण सैलरी के कुछ हिस्सों को काटा जाता है।
इसीलिए ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को सैलरी कम मिलती है।
LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) के द्वारा भारत के सभी IAS ऑफिसरों की ट्रेनिंग
की जाती है और यह ट्रेनिंग 3 वर्ष तक चलती है
IAS Officer salary की बात करें तो ट्रेनिंग के दूसरे वर्ष में आईएएस अधिकारियों को
33000-35000/– रुपये तक मिलती है तथा ट्रेनिंग के तीसरे वर्ष में अधिकारियों को 40000-45000/– रुपये तक मिलती है।
क्योंकि ट्रेनिंग के समय एक अधिकारी द्वारा उपयोग की गई सेवाओं के लिए सैलरी से कुछ पैसे काटे जाते हैं,
जैसे– स्वेटशर्ट के लिए भुगतान, दुकान से पेय पदार्थ खरीदने के लिए भुगतान, दुकान से आप जो
अन्य वस्तुएं खरीदते हैं और घुड़सवारी का सामान आदि के लिए सैलरी से पैसे काटे जाते हैं।
Conclusion
उम्मीद करते हैं आप को यह जानकारी IAS officer ki Salary Kitni hoti hai पसंद आई होगी
और आपके सभी सवालों का जवाब भी मिल गया होगा, लेकिन अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न हो
या फिर किसी नए टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो नि: संदेह कमेंट करके जरूर बताइए
धन्यवाद!
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।