साथियों क्या आप का सवाल है कि Kya Biology ke Student Pilot ban sakte hain या फिर नहीं
यदि बन सकते हैं तो फिर किस तरीके से? यदि कुछ ऐसा ही सवाल है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Kya Biology ke Student Pilot ban sakte hain
साथियों अगर आपको किसी भी प्रकार का पायलट बनना है। जैसे कि – कमर्शियल पायलट
या फिर Indian Navy पायलट या भारतीय वायुसेना (Indian Air force) Pilot बनना हो.
तो उसके लिए Physics और Mathematics सब्जेक्ट होना जरूरी होता है।
अर्थात आपने 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान और गणित का अध्ययन किए हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
और अगर आपने biology सब्जेक्ट से 12th किया है
यानी कि आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट को तो पढ़ा है
लेकिन मैथमेटिक्स का अध्ययन नहीं किए हैं तो ऐसे में यदि आप पायलट बनना चाहते हैं
तब आपको NIOS से मैथमेटिक्स का एग्जाम पास करना होगा। और यदि आप NIOS से मैथमेटिक्स क्लियर कर लेते हैं।
तो फिर आप आवेदन कर सकते हैं कोई भी आपको दिक्कत नहीं होगी।
और आगे का जो प्रोसीजर है वह दूसरे छात्रों की तरह समान होता है।
कॉमर्स वाले स्टूडेंट पायलट कैसे बने?
अगर आपने कॉमर्स से 12th किया है। और आप पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए क्या करना होगा?
तो इसके लिए आपको फिजिक्स और मैथमेटिक्स यह 2 एग्जामिनेशन NIOS से पास करना होगा तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।
चाहे आप को कमर्शियल पायलट यानी कि जो Air Lines में काम करते हैं। जिनमें हम और आप बैठकर यात्रा करते हैं।
जैसे – Indigo, Air India, और भी कई सारे लाइंस होते हैं। और जो भारतीय वायुसेना में काम करते हैं उनको हम IAF (India Air force) pilot कहते हैं।
और साथ ही साथ जो इंडियन नेवी के लिए काम करते हैं उन्हें Indian Navy Pilot कहलाते हैं।
सभी अलग-अलग पायलट बनने के तरीके अलग-अलग होते है। लेकिन फिजिक्स और मैथमेटिक्स सभी के लिए जरूरी होता है।
ऐसे में आपको क्या करना है। अगर आप ने बायोलॉजी से 12th किया है। और आप पायलट बनना चाहते हैं तो
आपने फिजिक्स पहले से ही पढ़ रखा है लेकिन,
तब आप को मैथमेटिक्स का एग्जामिनेशन NIOS/State Open School से पास करना होगा, तभी आप डेफिनेटली Apply कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें –
तो साथियों आप को जिस प्रकार का पायलट बनना हो उससे संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें
जैसे कि – कमर्शियल पायलट बनना है तब आपको कमर्शियल पायलट कैसे बने? इससे संबंधित आर्टिकल या फिर वीडियो जरूर देखें जिससे आपको सही जानकारी मिल सके।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya Biology ke Student Pilot ban sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
और यदि आप भारतीय वायुसेना में पायलट बनना चाहते हैं तो, सबसे पहले जान ले कि पायलट बनने के कौन-कौन से तरीके हैं। फिर आप आगे की तैयारी कीजिए।
लेकिन हमने जो आप तक जानकारी शेयर की है, जो कि पायलट बनने के लिए 12th लेवल पर physics और mathematics जरूरी होता है।
और अगर आपने भौतिक विज्ञान और गणित पहले से पढ़ रखा है, तो बहुत अच्छी बात है।
लेकिन अगर आपने केवल physics की पढ़ाई की हैं ,तो मैथमेटिक्स की परीक्षा अलग से जरूर पास कर लें।
Conclusion
तो साथियों उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल जानकारी Kya Biology ke Student Pilot ban sakte hain आप अच्छे से समझ गए होंगे,
और अगर आपको ये इंफॉर्मेशन पसंद आई हो, तो अपने उन मित्रों के साथ जरुर शेयर करें जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों
धन्यवाद
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।