साथियों क्या आप का सवाल है कि Kya biology wale ITI kar sakte hain या फिर नहीं.
तो अगर आपने 12th बायोलॉजी से किया है.
तब आप आईटीआई कर सकते हैं। लेकिन कैसे कर सकते हैं?
यदि इसके बारे में आप जानना चाहते हैं।
तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए।
आपको पूरा प्रोसेस जानने को मिलेगा।
Kya Biology wale ITI kar sakte hain
तो साथियों 11th और 12th ये जो क्लासेज हैं इनके बेस पर एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
लेकिन ITI में आपको 10th बेस पर एडमिशन मिलेगा.
आईटीआई में अलग-अलग ब्रांचेस होती हैं जिनको यहां पर ट्रेड कहते हैं।
ITI ( Industrial Training Institute) के द्वारा जो कराया जाने वाला कोर्स है वह आप कर सकते हैं।
यदि हम बात करें Trade की तो नीचे के दिए गए आर्टिकल को आप पढ़ सकते हैं.
Trade Duration Qualification
Electrician 2 years 10th pass with science, maths
Fitter 2 years 10th pass with science, maths
Draughtsman (Civil) 2 years 10th pass with science, maths
Draughtsman (Mechanical) 2 years 10th pass with science, maths
Mechanic Diesel Engine – 1 Year – (10th pass with Science, Maths.
Welder – 1 Year – 8th Pass
About ITI Trades and Qualifications
साथियों जो इलेक्ट्रिशियन ट्रेड होता है यह 2 वर्ष का होता है।
और इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए
जरूरी है कि कैंडीडेट्स साइंस और मैथ सब्जेक्ट के साथ कम से कम 10th पास होने चाहिए।
यदि उम्मीदवार विज्ञान और गणित के साथ 10th पास है तो आईटीआई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
यानी कि आप आईटीआई कर सकते हैं।
अगर आपने हाईस्कूल साइंस और मैथमेटिक्स के साथ किया है तो आप Fitter का जो ट्रेड होता है.
उसमें एडमिशन ले सकते हैं। यह भी 2 साल का कोर्स होता है।
और Draughtsman ( civil ) इस ट्रेड में आईटीआई कर सकते हैं। जो कि 2 साल कोर्स होता है।
इसमें आपको 10th बेस पर एडमिशन मिल जाएगा।
और अगर आप चाहें तो Draughtsman ( mechanical ) यह कोर्स कर सकते हैं
जिसमें 10th बेस पर एडमिशन मिल जाएगा। यह कोर्स भी 2 साल होता है।
Mechanic Diesel Engine इस ट्रेड में भी आप कोर्स कर सकते हैं. ये जो कोर्स है
यह भी 1 वर्ष का होता है इसमें भी 10 th बेस पर आपको एडमिशन मिल सकता है.
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya biology wale ITI kar sakte hain
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
Welder इस ट्रेड में भी आप कोर्स कर सकते हैं जो कि मिनिमम क्वालिफिकेशन रखता है 8th पास
यानी कि कम से कम आप 8th पास है तो आप Welder कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Welder कोर्स 1 साल होता है।
तो अधिकतर यहां जो ट्रेड है उनके लिए Qualification Required 10th पास है
तभी आप आईटीआई के लिए Eligible होंगे।
अर्थात आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।
Conclusion
आपकी जिस फील्ड में रुचि हो आप वही कोर्स करें साथ ही साथ आप अच्छे से पढ़ाई करें
और प्रैक्टिकल नॉलेज ले करके अपना अच्छा करियर बनाएं।
तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी Kya biology wale ITI kar sakte hain के
बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे
और अगर अब भी आपका कोई सवाल हो या फिर किसी नए टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं
तो आप नि:संदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।