Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain

क्या आपका यह सवाल है की Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain या फिर नहीं

यदि कर सकते तो फिर किस तरीके से?

आप अगर इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए

Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain

12th कॉमर्स के बाद बी फार्मा कोर्स नहीं कर सकते हैं।

साथियों अगर हम बात करें 12th कॉमर्स के बाद बी फार्मा कोर्स यानी कि Bachelor of Pharmacy कर सकते हैं या फिर नहीं कर सकते हैं।

तो इसका जवाब है. नहीं !

B Pharma kya hota hai

यह कोर्स बैचलर ऑफ फार्मेसी के नाम से ही पता चलता है। इस कोर्स की समय सीमा 4 साल की होती है, और इस ग्रेजुएशन कोर्स को 8 सेमेस्टरों में विभाजित किया गया है,

इस कोर्स को पूरा करके चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी और रोजगार के अवसर खुल जाएंगे।

अगर आप मेडिकल क्षेत्र के फार्मेसी विभाग में करियर सेट करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

फार्मेसी कोर्स करने के लिए D Pharma कोर्स B Pharma कोर्स करके आप दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं

ग्रेजुएशन के बाद बी फार्मा कितने साल का होता है?

ग्रेजुएशन के बाद भी बी फार्मा 4 साल का होता है। बी फार्मा यानि बैचलर ऑफ़ फार्मेसी चार साल की स्नातक डिग्री है. जिसमे पूरी तरह से दवाइयों व ड्रग्स की जानकारी दी जाती है.

बी फार्मा के लिए योग्यता

क्योंकि बी फार्मा कोर्स करने के लिए जरूरी है कि आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश

सब्जेक्ट के साथ या फिर फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय के साथ पास किया है.

या फिर आपने इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो तो आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं।

Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain

लेकिन अगर आपने 12वीं कॉमर्स सब्जेक्ट से किया है तो आप बी फार्मा कोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। यानी कि आप उसके लिए एलिजिबल नहीं है।

अगर आप बी फार्मा करना ही चाहते हैं तो आपको 12th PCM / PCB और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ फिर से करना होगा।

अगर आप चाहें तो 12वीं साइंस में रेगुलर भी कर सकते हैं या फिर आप ओपन स्कूल से NIOS या

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

आप स्टेट ओपन स्कूल से कर सकते हैं। तब आपको B. Pharma में एडमिशन मिल सकता है।

तो यह बिल्कुल डिपेंड करता है आप के ऊपर की आप 12th रेगुलर करना चाहते हैं

या फिर आप प्राइवेट मोड में करना चाहते हैं।

और अगर आप प्राइवेट मोड से भी 12th करते हैं तब भी आप B. Pharma या D. Pharma के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain

नहीं !

Conclusion

तो उम्मीद करते हैं साथियों आपको यह जानकारी Kya Commerce wale B Pharma kar sakte hain पसंद आई होगी.

और अगर आपको यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो बी फार्मा /डी फार्मा करना चाहते हो

साथ ही साथ अगर यदि आपका कोई सवाल हो या फिर किसी नए टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं

तो नि:संदेह में मेंशन जरूर कीजिए।

धन्यवाद.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने