BA ke baad Primary Teacher kaise bane - बीए के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बनें?

साथियों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि BA ke baad Primary Teacher kaise bane तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िए इसमें आपको प्राइमरी टीचर बनने से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

दोस्तों अगर आपने बीए कर लिया है और आप टीचिंग की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं

तो आपको टीचिंग के फील्ड का कोर्स करना होगा कौन सा कोर्स करना होगा? कैसे कर सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

BA ke baad Primary Teacher kaise bane

बीए के बाद डीएलएड या बीटीसी कोर्स करें।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Exam) क्वालीफाई करें।

शिक्षक भर्ती में आवेदन करें और शिक्षक भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें।

अगर आप शिक्षक भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर करते हैं तो आप सरकारी प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

बीए के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बनें?

पहला चरण (Stage 1)

BA करने के बाद टीचिंग के फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री करें।

बीए करने के बाद अगर आपको प्राइमरी टीचर बनना है यानी कि प्राइमरी स्कूल में 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना है तो आपको

प्रारंभिक शिक्षा में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा (D.EL.ED/BTC) करना होगा या फिर 4 साल का B.EL.ED कोर्स करना होगा।

अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल यह भी आ रहा हो कि BA ke baad Primary Teacher बनने के लिए हम बीएड (B.ED) कर सकते हैं या नहीं?

तो आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा B.ED BTC मामले पर डिसीजन दिया गया कि अब केवल बीटीसी डिप्लोमा होल्डर ही प्राइमरी टीचर पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबल होंगे।

मतलब कि यहां पर यहां भी कहा गया कि बीएड (B.ED) वाले प्राइमरी टीचर की पोस्ट पर अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

Elementary Education in India

कृपया ध्यान दें – हमारे भारत देश में एलिमेंट्री एजुकेशन के दो लेवल होते हैं – (1) प्राइमरी लेवल जो कि कक्षा 1 से 5 तक होता है।

(2)‌ सीनियर प्राइमरी लेवल जो कि कक्षा 6 से 8 तक होता है।

सुप्रीम कोर्ट का जो फाइनल डिसीजन आया है कि बीएड वाले कैंडिडेट प्राइमरी टीचर पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। यह क्लास 1 से 5 तक के लिए कहा गया है।

इसका मतलब यह भी निकलता है कि b.ed वाले कैंडिडेट सीनियर प्राइमरी लेवल

यानी की कक्षा 6 से 8 तक की जो शिक्षक भर्ती निकलेगी उसमें अप्लाई कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए बीएड वाले कैंडिडेट एलिजिबल नहीं हैं।

अब आपका मुझसे फाइनल क्वेश्चन यह होगा कि भाई मुझे फाइनली यह बताओ कि बीए वाले कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं प्राइमरी टीचर बनने के लिए?

बीए वाले कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनने के लिए D.EL.ED या D.ED या BTC या B.EL.ED कोर्स कर सकते हैं।

टीचर बनने के लिए कोर्स

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED) 2 Years

डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.ED या D.ED Special Education) 2 Years

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) 2 Years

बैचलर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.EL.ED) 4 Years

दूसरा चरण (Stage 2)

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करें।

सरकारी स्कूल में टीचर बनने की प्रक्रिया इतना आसान नहीं है लेकिन बहुत मुश्किल भी नहीं है।

जब आप टीचिंग की फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री कर लेते हैं तब उसके बाद आपको Teacher Eligibility Test यानि कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी पड़ती है।

TET परीक्षा केंद्र के स्तर CTET नाम से जानी जाती है और राज्य के स्तर पर अलग-अलग राज्यों की TET परीक्षा नाम से जानी जाती है

जैसे कि अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो उत्तर प्रदेश में UPTET नाम से परीक्षा कराई जाती है इसी प्रकार मध्य प्रदेश में MPTET नाम से इसी तरीके से अन्य राज्यों में टीईटी परीक्षा कराई जाती है।

अगर आपको केंद्रीय सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनना है तो सीटेट (CTET) परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी।

अगर आपको राज्य के स्तर पर सरकारी स्कूल में टीचर बनना है तो आपको राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा पास करनी होगी।

तीसरी चरण (Stage 3)

शिक्षक भर्ती में आवेदन और शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करें।

जब आप शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि टीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं

तब उसके बाद आपको शिक्षक भर्ती के बारे में जानकारी लेनी है।

जब शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो तब आप उसमें आवेदन करें और एग्जाम की तैयारी करके शिक्षक भर्ती परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाएं।

तो इस तरीके से आप बीए के बाद प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

तो उम्मीद करते हैं कि BA ke baad Primary Teacher kaise bane ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

बीए के बाद अच्छा प्राइमरी टीचर बनने के लिए कुछ टिप्स और सुझाव नीचे दिए गए हैं –

1. अपने में टीचिंग स्किल्स डेवलप करें। बच्चों को आसान भाषा में समझाने का प्रयास करें।

2. अपने विषय का विशेषज्ञ बनें और अपने विषय के बारे में जितना हो सके उतना सीखने का प्रयास करें।

3. सकारात्मक सोच रखें यानि कि पॉजिटिव सोंच रखें और बच्चों को अच्छा ज्ञान दें

और उन्हें अच्छा सीखने को प्रेरित करें।

4. एक शिक्षक में दयालुता और समझदारी भी होनी चाहिए इसलिए दयालु और समझदार बनें।

बच्चों की समस्याओं और जरूरतों को समझें और जो उचित व सही हो वह काम करें।

मुझे उम्मीद है यह जानकारी अगर आप अच्छे तरीके से समझें होगे

और आप इस चीज पर विचार करेंगे और आप एक्शन लेंगें मतलब कि

आप दृढ़ निश्चय और ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे तो निश्चित ही आप एक सफल प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह सभी चीजें क्लियर हो गई होगी कि

BA ke baad Primary Teacher kaise bane

आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल BA ke baad Primary Teacher kaise bane पसंद आया होगा

और यदि आपके मन में कोई सवाल हो या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं

तो कमेंट करके जरूर बताइए ,जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने