CAT Exam kya hota hai - कैट परीक्षा क्या होती है

अगर आप CAT Exam kya hota hai के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

जैसे की CAT Exam kya hota hai, यह कौन दे सकता है इसके लिए एज लिमिट क्या होगी,

और यह फॉर्म कब आता है कितनी फीस होती है, क्या एग्जाम पैटर्न होता है,

और कैट एग्जाम देने के क्या फायदे होते हैं और सैलरी कितनी मिलती है से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।

तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि कैट का पूरा नाम क्या होता है

CAT Full Form

कैट का फुल फॉर्म Common Admission Test होता है।

CAT Exam kya hota hai

कैट यानी कॉमन ऐडमिशन टेस्ट एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। यह भारतीय मैनेजमेंट संस्थानों द्वारा सम्मिलित रूप से ली जाने वाली परीक्षा है।

इसके मेरिट के आधार पर भारत के मैनेजमेंट संस्थानों में मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। 

CAT Exam वह स्टूडेंट देते हैं जो की MBA करना चाहते हैं तो ,अगर आप कैट का एग्जाम पास

कर लेते हैं तो आपको देश के सबसे टॉप इंस्टीट्यूट से एमबीए कोर्स करने का चांस मिलता है

साथियों बहुत से छात्रों का सपना होता है कि वह IIM (आईआईएम) जैसे इंस्टीट्यूट से

अपनी एमबीए की पढ़ाई करें। तो IIM (आईआईएम) से MBA करने के लिए जरूरी है

कैट का एंट्रेंस एग्जाम अच्छे रैंक से पास करें।

CAT Exam kya hota hai

कैट का एग्जाम 1 वर्ष में एक बार होता है जो की IIM ही आयोजित कराती है।

बहुत से लोगों का यह मानना है कि कैट परीक्षा सबसे ज्यादा कठिन होता है

लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जितने भी टॉप लेवल के एग्जाम होते हैं

वह थोड़े कठिन तो जरूर होते हैं। चाहें UPSC हो या फिर IIT / AIIMS कोई भी हों

थोड़े मुस्किल होते हैं लेकिन उनके द्वारा जो पोस्ट मिलती है उससे तो हमारा करियर बेहतरीन बन जाता है।

बस आप तैयारी अच्छे से कीजिए सिलेक्शन आपका जरूर हो जायेगा।

जैसा कि साथियों हमने आपको पहले ही बताया कि कैट का Exam MBA में एडमिशन के लिए होता है।

CAT Exam के लिए योग्यता क्या है?

MBA एक मास्टर डिग्री कोर्स है कैट का एग्जाम देने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।

या फिर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है तब भी आप इस फार्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैट एग्जाम के लिए मार्क्स

अगर आप Cat Exam देना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए।
लेकिन यदि आप Reserved कैटेगरी से हैं तो आपके 45% मार्क्स होने चाहिए।

आपने किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो तो आप कैट का एग्जाम दे सकते हैं।

Age लिमिट

एज लिमिट के बाद करें तो इसके लिए कोई निर्धारित उम्र सीमा नहीं है

आप जितनी बार चाहे यह एग्जाम दे सकते हैं।

कैट एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको बताया कैट का एग्जाम हर साल होता है
तो यदि आप इस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो जब कैट का फॉर्म आए

तो आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। आप आईआईएम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर online अप्लाई कर सकते हैं।

कैट का फॉर्म अगस्त / सितंबर के महीने में आता है। जबकि कैट की परीक्षा नवंबर के

महीने में कराई जाती है और इसका रिजल्ट जनवरी महीने में आता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए CAT Exam kya hota hai?

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

CAT Exam की फीस कितनी होती है?

तो चलिए अब यह भी जान लेते है कैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने एप्लीकेशन फॉर्म कितनी लगती है।

तो अगर आप जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो application fees ₹2400 है

वही SC/ ST/PwD के कैंडिडेट की फीस ₹1200 लगेगी।

CAT Exam पास करने के फायदे।

Cat एग्जाम एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता है, जिसे अगर आप क्वालीफाई कर लेते हैं

तो आप IIM जैसे सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट से एमबीए करने का मौका मिल सकता है।

और जब आपका MBA पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको बेहतरीन जॉब मिल

सकती है जिसमें सैलरी काफी अच्छी होती है। जो भी स्टूडेंट MBA करना चाहते हैं

या मैनेजमेंट की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं

या फिर पहले से जॉब कर रहे हैं तो उनके लिए MBA बहुत ही अच्छा कोर्स है।

कैट एग्जाम पास करने के बाद जब आप MBA कर लेते हैं तो विदेश में जाकर भी आप नौकरी

कर सकते हैं।

कैट एग्जाम के बाद सैलरी कितनी मिलती है।

आईआईएम से एमबीए किए स्टूडेंट्स को ऑफर की गई औसत सैलरी 28 से 14 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है।

एमबीए ग्रेजुएट्स को ऑफर की गई हाईएस्ट सैलरी 80‌ लाख से 1 करोड रुपए तक होती है

Conclusion – CAT Exam kya hota hai?

कुल मिलाकर यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आप अच्छे से समझ गए होंगे कि CAT Exam kya hota hai? के

बारे में लेकिन फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं या फिर किसी नए टॉपिक पर

पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइए।

धन्यवाद।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने