Kya Math wale MBBS Kar Sakte hain

साथियों क्या आपका यह सवाल है Kya Math wale MBBS Kar Sakte hain या फिर नहीं

यानी कि आपने 12th की पढ़ाई फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स से की है .

और आप MBBS करना चाहते हैं तो क्या आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं कर सकते है.

तो इसके लिए आपको क्या करना होगा? एडमिशन कैसे मिलता है ?

हर एक जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी 
इसलिए लास्ट तक आर्टिकल जरूर पढ़िए

Kya Math wale MBBS kar sakte hain

किसी स्टूडेंट ने 12th की पढ़ाई PCM (फिजिक्स,केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स) से की है तो वह MBBS नही कर सकते। 

इसके लिए उम्मीदवार को फिर से 11th और 12th की पढ़ाई फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी

और इंग्लिश से करनी होगी। जो की रेगुलर मोड में कर सकते हैं या फिर प्राइवेट मोड में

यानी ओपन स्कूल से भी कर सकते हैं। लेकिन मेरी माने तो आप रेगुलर मोड से करें

तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

वैसे आप ओपन स्कूल से भी कर सकते हैं। 

ओपन स्कूल वाले जो स्टूडेंट है जैसे – कि NIOS वाले स्टूडेंट है उनको लेकर डिसीजन अभी पेंडिंग में है। 

Kya math wale MBBS Kar Sakte hain

ध्यान देने योग्य बातें – 

नीट यूजी 2023 का जो इनफॉरमेशन बुकलेट जारी हुआ था वहां पर यह लिखा था,

कि अभी के लिए जो additional biology वाले स्टूडेंट है वह भी अप्लाई कर सकते हैं। 

यानी कि जो प्राइवेट कैंडिडेट है वह भी अप्लाई कर सकते हैं और जो NIOS वाले स्टूडेंट

जिन्होंने 12th साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी से किया है वह भी अप्लाई कर सकते हैं। 

क्योंकि MCI (Medical Council of India ) के द्वारा जो याचिका दायर की गई थी

उसका Court के द्वारा अभी फाइनल रिजल्ट नहीं दिया गया है। 

की आने वाले समय में NIOS और प्राइवेट मोड वाले Neet UG के लिए अप्लाई पाएंगे की नहीं। 

तो अगर आपके पास समय है और आप मेडिकल फील्ड में कोर्स करना चाहते हैं

या फिर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी / कॉलेज एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीट यूजी जरूरी है 

इसलिए 11वीं और 12वीं की पढ़ाई रेगुलर करनी चाहिए। 

MBBS में एडमिशन कैसे होता है?

साथियों MBBS कोर्स एक मेडिकल डिग्री कोर्स है। जो की साढ़े 5 साल यानी की 5.5 years में कंप्लीट होता है

आप यदि भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं

तो फिर आपको सबसे पहले Neet UG का एग्जाम देना जरूरी है

तभी जाकर आप एमबीबीएस में एडमिशन ले सकते हैं।

Neet UG ke liye qualification 

नीट यूजी का देने के लिए जरूरी है कि 12th आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट से पास हो। 

नीट परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष निर्धारित की है किंतु नीट परीक्षा में

भाग लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. 12वीं में 50% मार्क्स होने अनिवार्य हैं। 

12th math Student के लिए मेडिकल में करियर के अवसर.

अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए 12th में बायो से

पढ़ना अनिवार्य होता है। तो यह बात बिल्कुल सत्य है। क्योंकि अधिकांशत :

मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए बायो सब्जेक्ट से या बायोस्ट्रीम से 12th करने की आवश्यकता होती है। 

लेकिन हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के लिए 12th में यदि आपने

मैथ्स लिया है तो भी आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

GNM ka full form kya hota hai

जिसका नाम है GNM यानी General Nursing and midwifery यह एक डिप्लोमा कोर्स है।

यह कोर्स 3.5 साल का होता है, जिसमें 3 साल कॉलेज की पढ़ाई होती है और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

6 महीने की इंटरशिप के लिए आपको कॉलेज की तरफ से किसी अस्पताल में भेजा जाएगा।

जहां पर आप प्रेक्टिकल के रूप में अपनी इंटर्नशिप पूरी कर सकेंगे। 

यह नर्सिंग कोर्स PCM के स्टूडेंट के लिए भी है। लेकिन कुछ  कॉलेज ऐसे भी हैं

जो GNM में एडमिशन के लिए केवल बायोलॉजी वाले स्टूडेंट को ही एडमिशन देते हैं

लेकिन यह सत्य है कि इस कोर्स को मैथ स्ट्रीम के भी स्टूडेंट कर सकते हैं।

सिर्फ 12वीं में उनके पास इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए। 

Conclusion

साथियों उम्मीद करते हैं आप यह जानकारी Kya math wale MBBS kar sakte hain अच्छे से समझ गए होंगे

और अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने