Primary Teacher banne ke liye Yogyata - प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

साथियों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Primary Teacher banne ke liye Yogyata क्या चाहिए यानि कि प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िए इसमें आपको Primary Teacher banne ke liye Yogyata इसके अलावा

Primary Teacher banne ke liye kya karna chahie,

Primary Teacher banne ke liye kaun sa course karen इन सभी चीजों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कम से कम 45 से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

D.EL.ED या D.ED या BTC या B.EL.ED कोर्स किया हो।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास किया हो।

Attention ❗

11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट के फाइनल डिसीजन में यह कहा गया कि अब “B.ED वाले कैंडिडेट प्राइमरी टीचर (Class 1 to 5) बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट का जो फाइनल डिसीजन आया है कि बीएड वाले कैंडिडेट प्राइमरी टीचर पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। यह क्लास 1 से 5 तक के लिए कहा गया है।

इसका मतलब यह भी निकलता है कि b.ed वाले कैंडिडेट सीनियर प्राइमरी लेवल

यानी की कक्षा 6 से 8 तक की जो शिक्षक भर्ती निकलेगी उसमें अप्लाई कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए बीएड वाले कैंडिडेट एलिजिबल नहीं हैं।

इसलिए अब Primary Teacher banne ke liye Yogyata क्या चाहिए इसके बारे में आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि अब योग्यता में कुछ बदलाव किया गया है –

कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए

Primary Teacher banne ke liye Yogyata

12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास तथा 2 वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.EL.ED या D.ED या BTC)

Senior Secondary (or it’s equivalent) at least 50% marks and 2 year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)

OR (अथवा)

12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों के साथ पास तथा 2 वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (जिस भी नाम के द्वारा जाना जाता हो)

Senior Secondary (or it’s equivalent) with at least 45% marks and 2- year Diploma in Elementary Education (by whatever name known), in accordance with NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulations 2002

OR (अथवा)

12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास तथा 4 वर्षीय B.EL.ED कोर्स पास

Senior Secondary (or it’s equivalent) with at least 50% marks and 4-year Bachelor of Elementary Education (B.EL.ED)

OR (अथवा)

12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ पास तथा 2 वर्षीय Diploma in Education (Special Education)

Senior Secondary (or it’s equivalent) with at least 50% marks and 2-year Diploma in Education (Special Education)

तथा केंद्र स्तरीय CTET परीक्षा में पास या राज्य स्तरीय TET परीक्षा में पास

Primary Teacher banne ke liye kya karna chahie

प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद आपको टीचिंग के फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा करना चाहिए जैसे की 12वीं के बाद आप डीएलएड या बीटीसी या डीएड या बीएलएड कोर्स कर सकते हैं।

उसके बाद TET परीक्षा पास करनी होगी अगर आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आने वाली प्राइमरी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। अगर आप शिक्षक भर्ती परीक्षा को पास कर लेते हैं तो प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

Primary Teacher banne ke liye kaun sa course karen

प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद आपको टीचिंग के फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा करना चाहिए जैसे की 12वीं के बाद आप डीएलएड या बीटीसी या डीएड या बीएलएड कोर्स कर सकते हैं।

Diploma in Elementary Education2 Years
Diploma in Education (Special Education) 2 Years2 Years
Basic Training Certificate (BTC)2 Years
Bachelor of Elementary Education (B.EL.ED)4 Years

Frequently Asked Questions

Q.1 टीचर बनने के लिए बीए के बाद कौन सा कोर्स करें?

Ans.1 टीचर बनने के लिए बीए के बाद डीएलएड या बीटीसी या डीएड कोर्स करें।

Q.2 ग्रेजुएशन के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बनें?

Ans.2 ग्रेजुएशन के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए टीचिंग के फील्ड में डिप्लोमा करें और टीईटी परीक्षा पास करें‌ और शिक्षक भर्ती पास करें।

Q.3 प्राइमरी टीचर के लिए योग्यता क्या है?

Ans.3 प्राइमरी टीचर के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45 से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास तथा 2 वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा

Q.4 क्या मैं बीए डिग्री के साथ शिक्षक बन सकता हूं?

Ans.4 हां जी आप बीए डिग्री के साथ शिक्षक बन सकते हैं। BA ke baad Teacher kaise bane ये आर्टिकल आप पढ़ सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है

Article Link

Q.5 टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

Ans. टीचर बनने के लिए वैसे तो B.ED डिग्री बेस्ट है। लेकिन अगर आपको सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनना है तो B.EL.ED ज्यादा अच्छा रहेगा।

Primary Teacher banne ke liye Yogyata

Conclusion

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह सभी चीजें क्लियर हो गई होगी कि

Primary Teacher banne ke liye Yogyata क्या होनी चाहिए?

आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल Primary Teacher banne ke liye Yogyata पसंद आया होगा

और यदि आपके मन में कोई सवाल हो या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं

तो कमेंट करके जरूर बताइए ,जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने