जल्दी करें ये Nursing Course यहां मिलेगी लाखों की सैलरी
आज के समय में हर एक स्टूडेंट बेहतर करना चाहते हैं जिससे उनका भविष्य अच्छा बने आज के टाइम पर यदि देखा जाए तो अनेक Career Option है उन सभी में से एक करियर ऑप्शन BSc Nursing भी हैं
जो की मेडिकल लाइन का नर्सिंग कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब आसानी से पा सकते हैं।
तो जितने भी छात्र इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो उनके मन में यह सवाल जरूर
आता होगा क्या सच में नर्सिंग कोर्स करने के बाद लाखों सैलरी मिलती है?
तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि
BSc Nursing के बाद किन-किन क्षेत्रों में जॉब मिलती है?
इस कोर्स को करने के बाद नौकरी प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थानों में आप कर सकते हैं।
अगर बात करें सरकारी संस्थाओं की तो कई सारे ऐसे संस्थान है जहां नर्स के स्थान
पर आपकी जॉब लग सकती है। जैसे की –
1. क्लीनिक
2. हॉस्पिटल
3. प्रशिक्षण संस्थान
4. औद्योगिक कारखाने
5. रेलवे चिकित्सा विभाग
6. नर्सिंग साइंस स्कूल
7. स्वास्थ्य विभाग
यदि इन सभी जगह पर पदों की बात की जाए तो बाल चिकित्सा नर्स ,स्टाफ नर्स, होम नर्स,
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, विद्यार्थी नर्स ,वरिष्ठ नर्स, रोगी देखभाल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक आदि पदों पर नियुक्ति होती है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जल्दी करें ये Nursing Course, यहां मिलेगी लाखों की सैलरी
अब बात आती है जॉब में मिलने वाली सैलरी की तो यदि आप बीएससी नर्सिंग के
बाद अन्य नौकरियों की तरह ही इस जॉब में भी आपकी पहले सैलरी थोड़ी कम होती है
लेकिन जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है वैसे – वैसे आप का पद भी बढ़ता जाता है
और आपकी सैलरी भी लाखों में हो जाती है
प्राइवेट अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 प्रति माह की हो सकती है। कार्यानुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी ₹30000 से ₹40000, ₹70000 से ₹80000 प्रति माह की हो सकती है।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
नर्सिंग कोर्स करने के बाद सरकारी जॉब मिल जाना एक बहुत ही अच्छी बात है
किंतु यदि आप सरकारी job पाने में सफल नहीं हो पाते हैं
तो आप private job भी कर सकते हैं। private job में भी salary अच्छी खासी होती है।
सरकारी नर्स को सैलरी कितनी मिलती है?
सरकारी जॉब मिल जाता है तो आपकी शुरुआती सैलरी लगभग ₹35000 से ₹77000 प्रति माह की हो सकती है।
एम्स नर्सिंग ऑफिसर की Net सैलरी 70000 से 77,000 रु० हर महीने होती है और एक्सपीरियंस होने के बाद सैलरी 1.5 लाख से 2 लाख तक भी हो सकती है।
और यदि Promotion होता है तो यह सैलरी और भी बढ़ जाती है।
medical line में एक्सपीरियंस की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है
बहुत से ऐसे काम है जो केवल अनुभवी व्यक्ति ही कर सकता है तो इसलिए जितना ही
अधिक काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा होगा उतना ही ज्यादा आपको वेतन भी मिलेगा।
क्योंकि आपको तो पता है की जब कोरोना महामारी बढी थी तो उस समय डॉक्टर और नर्स ने
मिलकर जिस तरह इस महामारी को संभाला है तब से डॉक्टर को तो अच्छा प्रोफेशन माना ही जाता था
लेकिन साथ ही नर्स के प्रोफेशन को भी बहुत अहमियत दी जाने लगी है,
वर्तमान समय में नर्स की मांग सरकारी और private दोनों ही जगहों पर बढ़ गई है
बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी होती है?
नर्सरी स्कूल नर्स – स्कूलों में नर्सों का काम 7 साल तक के बच्चों की देखभाल करना होता है।
यहां नर्स उन्हें व्यावहारिक और भावनात्मक सभी प्रकार की बातें सिखाती है।
इस job में उनकी salary 10 हजार से 15 हजार तक होती है।
गृह देखभाल नर्स – इस job में नर्स को पेशेंट के घर जाकर उसकी देखभाल करना होता है
जिसके लिए उसे सैलरी दी जाती है इसमें पेशेंट के हिसाब से ही salary मिलती है जो की लगभग यह salary 20 हजार से 30 हजार तक हो सकती है।
तो आपने ऊपर के article में जाना कि BSc nursing के बाद हमें कितनी salary मिल सकती है। और यह भी जाना की इसमें किन-किन क्षेत्रों में job लग सकती है
साथ ही आपने private job और सरकारी job के क्षेत्रों के बारे में भी जाना।
तो इस कोर्स को करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है यह तो आपने जान लिया लेकिन इस पद को पाने के लिए क्या करना होगा यह जानना भी जरूरी है जो कि आप नीचे के आर्टिकल में पढ़ेंगे
बीएससी नर्सिंग क्या होता है
BSc नर्सिंग जिसका फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science in Nursing यह एक मेडिकल डिग्री कोर्स है
और नर्सिंग फील्ड एक ऐसा सेक्टर है जिसकी मांग हमेशा रहती है।
आज के समय में तो है ही लेकिन आने वाले भविष्य में और ही ज्यादा हो जायेगी।
क्योंकि समय के साथ लोगों में भी जागरूकता आती है और इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती रहती है।
इसलिए अनेक स्टूडेंट इस कोर्स करना चाहते हैं और इसमें अनेक करियर ऑप्शन भी है।
बीएससी नर्सिंग के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए
यदि आप क्लास 12th (physics, chemistry, biology) से पास कर लेते हैं तो बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी के अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम होते हैं लेकिन इसके अलावा Neet एग्जाम देकर भी एडमिशन ले सकते हैं
NEET में जैसी रैंक आएगी उसी के आधार पर आपको बीएससी नर्सिंग में कॉलेज मिलेगा।
यदि आपकी नीट में अच्छी रैंक आई है तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा जहां पर फीस बहुत कम होती है।
Conclusion – जल्दी करें ये Nursing Course
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं या फिर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर बताइए
धन्यवाद
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।