पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स लेना चाहिए? - Police Banne ke liye Course

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Police Banne ke liye Course

या पुलिस बनने के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी पड़ेगी

अगर आप को Constable, Police Inspector बनना है तो क्या पढ़ाई करनी पड़ेगी।

अगर आप इन सभी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए।

पुलिस बनने का सपना बहुत से स्टूडेंट का होता है।

और अनेकों छात्र अपना यह dream पूरा भी कर रहे हैं।

तो अगर आप भी पुलिस बनना चाहते हैं तो आपको पूरा प्रोसेस जरूर पता होना चाहिए।

जैसे – कि किस क्लास तक पढ़ना होता है ? और कौन सा सब्जेक्ट लेना होता है क्या प्रक्रिया है ?

पुलिस बनने के लिए आदि चीजों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए

Police banne ke liye kaun sa course karna chahiye

पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए आप इस बात को लेकर बिल्कुल भी परेशान न हो

हम आपको बता दें कि आपने चाहें Science, Arts, Commerce किसी भी सब्जेक्ट से

पढ़ाई किए हों आप पुलिस बन सकते हैं.

इसमें 10th और ट्वेल्थ के मार्क्स से भी कोई मतलब नहीं रहता है अगर आपके परसेंटेज कम भी है

फिर भी आप एलिजिबल हैं आप पुलिस बन सकते हैं। यानी कि अगर आपके पासिंग

मार्क्स है फिर भी आप पुलिस की तैयारी कर सकते हैं.

Police Banne ke liye Course

बहुत से छात्रों के मन में कन्फ्यूजन रहती है क्या 10th और 12th के बाद पुलिस बन सकते हैं

या फिर नहीं या इसके आगे और भी पढ़ाई करनी पड़ेगी ?

अगर आपको constable बनना है तो 12th पास कर लीजिए और आपके चाहे कितने

भी मार्क्स हो, कोई भी सब्जेक्ट हो आप कांस्टेबल बन सकते हैं।

लेकिन यदि आपको सब इंस्पेक्टर यानी (दरोगा) बनना है तो ग्रेजुएशन Degree पास करना जरूरी है।

जी हां दोस्तों! आपको 12th के बाद ग्रेजुएट होना जरूरी है।

और अगर आप ग्रेजुएशन के final year में है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन जॉइनिंग के टाइम आपको ग्रेजुएशन का रिजल्ट दिखाना जरूरी है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Police Banne ke liye Course

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

तो आपके पास दोनों ऑप्शन है- यदि आप कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो ट्वेल्थ के बाद कांस्टेबल बन सकते हैं।

अगर आपको सब इंस्पेक्टर बनना है तो ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से

करके आप दरोगा बन सकते हैं। मार्क्स यदि कम भी है फिर भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

Conclusion – Police Banne ke liye Course

उम्मीद करते हैं आप सारी चीजें अच्छे से समझ गए होंगे कि पुलिस बनने के लिए कोई पार्टिकुलर

कोर्स करने की जरूरत नहीं है।

बस आप नॉर्मली 10+2 पास कर लीजिए

फिर ग्रेजुएशन के बाद पुलिस बन सकते हैं तो साथियों अगर आपको

यह आर्टिकल जानकारी Police Banne ke liye Course

पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने